धर्मशाला।। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने लोगों से खुली सरसों तथा उससे निकलवाये तेल का उपयोग करने से परहेज की अपील की है। उन्होंने कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी के खुंडियां क्षेत्र में आर्जीमोन सीड मिले सरसों के तेल के सेवन से एक व्यक्ति की मृत्यु का मामला सामने आने के दृष्टिगत लोगों से यह अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि पिछले दिनों जिस किसी ने भी खुले बाजार से सरसों खरीदी हो वे उसका या उससे निकलवाये तेल का उपयोग न करें।
बता दें, खुंडियां क्षेत्र के मामले में प्रभावित परिवार ने खुले बाजार से सरसों खरीदकर कोल्हू से उसका तेल निकलवाया था, जिसके सेवन से परिवार के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तेल में आर्जीमोन सीड मिला होने के कारण व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ा और उसकी दुखद मृत्यु हो गई।
विज्ञापन
उपायुक्त ने बताया कि यह खुली सरसों खुंडियां बाजार से खरीदी गई थी। पड़ताल के बाद पता चला है कि इस सरसों के बीज का थोक विक्रेता परागपुर में है, जिसके कारण संभव है कि इस बीज का विक्रय अन्य क्षेत्रों में भी हुआ हो। ऐसे में पिछले दिनों जिस किसी ने भी खुले बाजार से सरसों खरीदी हो वे उसका या उससे निकलवाये तेल का इस्तेमाल न करें।
विषैले सरसों तेल के सेवन से होती है ड्रॉप्सी नामक बीमारी
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इस विषैले सरसों के बीज या उससे निकले तेल के सेवन से ड्रॉप्सी नामक बीमारी होती है। उन्होंने कहा कि शरीर में विशेषकर पैरों, एड़ियों और टांगों में सूजन आना इसके लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में यदि किसी भी व्यक्ति ने खुली सरसों या उससे निकलवाये तेल का पिछले दिनों सेवन किया है और उनके शरीर में ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो वह तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना उपचार करवाएं। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ विभाग और पूरे जिले में स्वास्थ संस्थानों और अधिकारियों को इसके उपचार संबंधित निर्देश दे दिए गए हैं।
शिमला।। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन शिमला में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो तय था मगर सिरमौर से शिमला आने में देर होने की वजह से वह इस शो में शामिल नहीं हो पाईं।
इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बीजेपी के लिए प्रचार करने शिमला में थीं। उनके साथ सेल्फी ले रहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है।
वहीं, प्रियंका गांधी की गैरमौजूदगी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिमला में रोड शो किया। यह शो शिल्ली चौक से सीटीआई चौक तक निकला।
धर्मशाला।। आप सुधीर शर्मा को भारी बहुमत के साथ जीता कर विधानसभा भेजिए, कांग्रेस हाईकमान उन्हें एक बड़ी जिम्मेवारी देने की तैयारी में है। यह बात कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक रणदीप सिंह सुरजेवाला के धर्मशाला आगमन पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान प्रदेश सह-प्रभारी संजय दत्त ने कही। उन्होंने कहा कि धर्मशाला का विकास पुरुष पूरे प्रदेश के लिए वटवृक्ष बनने वाला है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए कांग्रेस दिग्गज नेताओं ने धर्मशाला की जनता का धन्यवाद किया। कांग्रेस नेता एवं राष्ट्रीय स्टार प्रचारक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में अगर विकास का एक नया अध्याय लिखना चाहते हैं तो आप कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें।
सुरजेवाला ने कहा कि पाँच साल में पूरे हिमाचल के विकास की गति थम सी गई है। पाँच साल पहले लुभावने वायदों के साथ आई भाजपा सरकार, जुमलेबाजों की सरकार साबित हुई। आज हिमाचल की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है लेकिन अब भाजपा को सत्ता से उखाड़ फैंकने का वक्त आ चुका है। यहाँ तक कि कोरोना जैसे महामारी में भी सरकार मूक दर्शक बनी रही जबकि कांग्रेस के आपके प्रत्याशी सुधीर शर्मा हमेशा यहाँ की जनता के लिये खड़े रहे। चाहे यहाँ के लोगों का इलाज हो या फिर खाना, जानवरों के भोजन तक उन्होंने इंतजाम किया।
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के पास कोई रोड़ मेप और न ही कोई दूरदर्शिता। मंहगाई से जनता त्रस्त है, चाहे तेल हो या पेट्रोल या गैस या फिर दाल हो। 410 रूपये का गैस सिलिंडर आज 1200 रूपये का हो गया है। कौन पैसा देगा? 71 रूपये का पेट्रोल 98 रूपया में मिल रहा है। किसानों के ट्रैक्टर और ट्रक में डालने वाला डीज़ल आज 84 रूपये है। खाने का तेल बढ़कर 190-200 रूपया हो गया, बहनों से पूछिये। चाय की पत्ती आज 450 रूपये है और स्वयं को कहते हैं चायवाला। क़ीमतें आसमान छू रही है।शिक्षा व्यवस्था समाप्त है, बेरोज़गारी चरम पर है लेकिन सरकार को फ़िक्र नहीं है। यह बेइमानों की सरकार है। उन्होंने नारा दिया, “जयराम का अब नहीं कोई काम”।
सुरजेवाला ने कहा कि पाँच साल पहले जेब काटनें वालों की सरकार आई और हिमाचल की तरक़्क़ी की जेब काट दी। हिमाचल के नौजवानों के भविष्य की जेब काट दी। हिमाचल में हमारी बहनों के बजट की जेब काट दी। हिमाचल में ईमानदारी की जेब काट कर भ्रष्टाचार का शासन चला रहे। भाजपा सरकार ने पूरी व्यवस्था ध्वस्त कर दी है। इस तरह से हिमाचल को एक दशक पीछे ला कर खड़ा कर दिया। धर्मशाला में सुधीर जी ने विकास की जो गाथा लिखी, पिछले पाँच साल वह जहां का तहाँ खड़ा है। कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प है। सुरजेवाला ने कहा कि हिमाचल की सरकार काँगड़ा से ही चलती है और आगे भी चलेगी। आप भारी मतों से सुधीर शर्मा सहित सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाये, अगर सच में हिमाचल को यहाँ की जनता एक स्वर्णिम हिमाचल को देखना चाहती है तो।
कार्यकर्ता सम्मेलन में धर्मशाला के प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने जनसभा में लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। साथ ही हिमाचल के लिये एआईसीसी के सचिव प्रभारी श्री संजय दत्त ने भी संबोधित किया। सभा में इसके अतिरिक्त आनन्द माधव-एआईसीसी मीडिया एवं कम्यूनिकेशन प्रभारी, एआईसीसी पर्यवेक्षक, मोहन कुमार मंगलम, पूर्व विधायक लखविन्द्र राणा, संजीव गांधी, प्रवक्ता आदि भी उपस्थित रहे।
कांगड़ा।। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी अमित वर्मा ने दावा किया है कि वे चुनाव जीते तो अपने चुनाव चिन्ह टॉर्च की लाइट से पूरे विधानसभा क्षेत्र को रोशन कर देंगे। अमित ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो कांगड़ा के मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगे।
बतौर आजाद प्रत्याशी चुनावी रण में पूरे अमित वर्मा हर गांव में जाकर समर्थन जुटाकर आम जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। अमित वर्मा का कहना है कि 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है ऐसे में शहर के लोग अपना वोट डालना सुनिश्चित करें।
वर्मा का कहना है कि कांगड़ा शहर में 10 हजार के करीब मतदाता है जबकि मतदान करने केवल 5000 ही पहुंचते हैं ऐसे में उनकी शहरवासियों से अपील है कि हर शहर वासी जिनका वोट बना है मतदान अवश्य करें। अमित वर्मा का कहना है कि राजनीति में बदलाव लाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और उसमें क्षेत्र की जनता का सहयोग अति आवश्यक है।
बकौल अमित वर्मा कांगड़ा में विकास के दावे तो किए जाते हैं लेकिन क्षेत्र में गर्मियों के मौसम में तीन तीन पानी नहीं आता। क्षेत्र शहरी हो या ग्रामीण बेसहारा पशुओं की समस्या से हर कोई परेशान है। उत्पाती बंदरों की वजह से लोगों में दहशत है। प्रतिनिधि जन समस्याओं के समाधान के दावे तो करते हैं, लेकिन धरातल में कुछ नहीं किया जाता है, यही कारण है कि उन्होंने चुनावी रण में कदम रखा है।
शाहपुर/सुजानपुर।। आज हिमाचल 21वीं सदी के विकास के जिस अहम पड़ाव पर है, वहां उसे स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है। जब हिमाचल में स्थिर सरकार होगी और उसके पास डबल इंजन की ताकत होगी तो हिमाचल चुनौतियों को भी दूर करेगा और नई ऊंचाई भी उतनी ही तेजी से प्राप्त करेगा। ये काम सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। ये बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल में आयोजित चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुई कहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांगड़ा के चंबी और हमीरपुर के सुजानपुर में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया।
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस बार हिमाचल के लोग खुद ही चुनाव लड़ रहे हैं और खुद ही नेतृत्व कर रहे हैं। हिमाचल के खून में ही है कि नया इतिहास बनाना है। इस बार हिमाचल में भाजपा की सरकार की वापसी भी तय है। शिक्षा हो या स्वास्थ्य, डबल इंजन से डबल विकास हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी हिमाचल को स्थिर सरकार नहीं दे सकती है। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ औऱ राजस्थान में सरकारें हैं, लेकिन वहां से कभी विकास की खबर नहीं आती है। वहां से हमेशा ही आपस में झगड़े की खबरें आती है। अगर यही चलता रहा हो तो राज्य का विकास कैसे हो सकता है।
‘कांग्रेस के लोग बिना काम किए रिवाज के सहारे’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोग कांग्रेस को भली-भांति समझ चुके हैं। वे हिमाचल के लोगों की परवाह नहीं करते। उन्हें लगता है कि कुछ भी नहीं करेंगे तो भी सत्ता में आ जाएंगे। वे सोचते हैं कि मेहनत और काम करने की जरूरत क्या है, रिवाज है तो सरकार में आ जाएंगे। इसलिए हिमाचल के लोगों ने तय कर लिया है कि कांग्रेस का बोरिया-बिस्तर यहां से निकालना ही पड़ेगा।
‘विकास की दुश्मन कांग्रेस का काम- चलदे घराटा मंज गट्टा पाणा’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आपने केंद्र में हमें 2014 में आशीर्वाद दे दिया था, लेकिन हिमाचल में कांग्रेस ने विकास के प्रभाव को रोकने का काम किया। प्रधानमंत्री ने पहाड़ी कहावत का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘चलदे घराटा मंज गट्टा पाणा।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी हिमाचल में विकास के घराट की चक्की रोकना चाहती है। इसलिए वो पुराना राजनीतिक रिवाज बनाए रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में मुझे जहां भी जाने का मौका मिला तो मुझे ये समझने का मौका मिला कि हिमाचल के लोग रिवाज बदलने के लिए बेताब हैं क्योंकि कांग्रेस स्वभाव से विकास की दुश्मन है। जबकि भाजपा है जो हिमाचल को विकास की नई ऊंचाई पर ले जा सकती है। हिमाचल की जनता ने ठान लिया है कि आप हमें दोबारा काम देंगे और फिर हमसे हिसाब भी मांगेंगे।
‘चोपड़ियां रोटियां वो भी दो-दो, मतलब डबल इंजन सरकार’ इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डबल इंजन सरकार का महत्व बताने के लिए एक और पहाड़ी कहावत का इस्तेमाल किया। शाहपुर में प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी ने कहा, ‘काम के आधार पर हम भाजपा के लिए आपसे दोबारा आशीर्वाद मांग रहे हैं। आपको ये हमेशा याद रखना है कि हिमाचल के पास विकास के दो इंजन हैं। कहावत है चोपड़ियां रोटियां वो भी दो-दो। इसे समझाते हुए पीएम ने कहा, इसका मतलब है कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाई तो हिमाचल ने गृहिणी सुविधा योजना से उसमें लाखों महिलाओं को जोड़ दिया। केंद्र ने आयुष्मान के तहत पांच लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा दी तो हिमाचल ने भी हिमकेयर के तहत लाखों साथियों को जोड़ा।
‘पांच साल के रिवाज में कांग्रेस ने सोचा- मौज करते हैं’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज हिमाचल के लोगों को समझ आ गया है कि पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा ने राज्य का नुकसान किया है। कांग्रेस जैसे दल जब सरकार में होते हैं तो ये सोचते हैं कि सरकार पांच साल के बाद आनी नहीं है। ऐसे में ये सोचते हैं काम करने की क्या जरूरत है, मौज करो। इसलिए उनका पूरा ध्यान अपनी तिजोरी भरने और काली कमाई में लगा रहता है। ये राजनीतिक परिपाटी पूरे देश में बदलने का बीड़ा लोगों के आशीर्वाद से भाजपा ने उठाया है।
उन्होंने कहा कि हम ऐसी राजनीतिक परंपरा बनाना चाहते हैं कि हम सरकार में ऐसा काम करें कि लोग हमें बार-बार चुनें। जब सरकार में निरंतरता होती है और सरकार वापस आती है तो लोगों को भी हिसाब मांगने का मौका मिलता है। यदि आपने मुझे 2019 में फिर से सरकार में नहीं बिठाया होता तो आप मुझसे हिसाब कैसे मांगते? आपने मुझे दोबारा बिठाया तो आज आप काम के बारे में मुझसे हिसाब ले सकते हैं। जनता जनार्दन का दबाव बहुत काम करता है।
‘कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार, घोटाले की गारंटी’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस यानी अस्थिरता, भ्रष्टाचार, घोटाले और विकास कार्यों में रोड़े अटकाने की गारंटी। उधर, भाजपा ने राजनीति में विकास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाया है। आज भाजपा की पहचान सुशासन और गरीब के कल्याण वाली नीतियों से है। हम वही बातें करते हैं जो कर सकते हैं और जो कहते हैं उसे पूरा करने के लिए पूरी शक्ति खपा देते हैं। वहीं कई राजनीतिक दल परिवारवाद और वोट वैंक की पोलिटिक्स के भरोसे चल रहे हैं।
‘कांग्रेस का इतिहास है- जहां से गए, वहां 50-60 साल नहीं लौटे’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीजेपी की सरकारों का जैसे-जैसे लोगों को अनुभव आता है तो लोगों को भरोसा बढ़ता जाता है और उन्हें बार-बार आशीर्वाद मिलता है। आपने 2019 के लोकसभा चुनावों में भी यही करके दिखाया है। मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा में सरकारें कई बार वापस आई हैं। अबकी बार उत्तराखंड के लोगों ने भी पुरानी परंपराओं को बदलते हुए भाजपा को ही सरकार में बिठाया है। उत्तर प्रदेश में 40 साल बाद ऐसा हुआ कि जब कोई पार्टी फिर से जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ फिर से वापस आई हो। इसी तरह मणिपुर में इतिहास बना है। अब इस स्थिति की तुलना आप कांग्रेस से करिए। कांग्रेस का इतिहास है कि एक बार वो सरकार से गई तो उसका लौटना ही मुश्किल होता है। तमिलनाडु में लोगों ने 60 साल पहले कांग्रेस को निकाला तो कांग्रेस आज तक वापस नहीं आई है। इसी तरह पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में लोगों ने 50 साल पहले कांग्रेस को हटाया और आज तक पैर नहीं रखने दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात में लोगों ने कांग्रेस को 40 साल से कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखा है। आप अंदाजा लगाइए कि लोगों के मन में कांग्रेस के प्रति कितना गुस्सा होगा। ओडिशा में भी कांग्रेस 30 साल और नागालैंड में 25 साल से चुनाव हार रही है। यही नहीं, कई ऐसे राज्य हैं जहां कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है। कांग्रेस का आधार आज भी परिवारवाद ही है। ऐसी पार्टी हिमाचल के लोगों की अकांक्षाओं और अपेक्षाओं की पूर्ति नहीं कर सकती है। आपने पांच साल पहले कांग्रेस की विदाई कर दी थी अब उसे लौटने मत देना।
‘हम काम के आधार पर फिर से आशीर्वाद मांग रहे’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस होती है तो क्या होता है। उन्होंने कहा कि मोदी दिल्ली में बैठकर कितना ही करना चाहे, लेकिन हिमाचल में कांग्रेस वाले बैठ गए तो कुछ भी नहीं होने देंगे। मोदी कितना ही कहे हिमाचल मेरा घर है और मुझे काम करना है, लेकिन कांग्रेस करने नहीं देगी। इसका एक उदाहरण है। केंद्र सरकार ने गरीबों को पक्के घर देने की योजना शुरू की। 2014 से 2017 तक हिमाचल में कांग्रेस की सरकार थी। केंद्र की सरकार पैसा दे रही थी फिर भी हिमाचल में केवल 15 ही घर बने, लेकिन 2017 में जैसे ही जयराम सरकार आई और डबल इंजन लगा तो हमने 10 हज़ार घरों पर काम शुरू किया और 8000 मकान बना भी दिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेंशन और बीमा की योजना शुरू की। इस भावना को हिमाचल की भाजपा सरकार ने आगे बढ़ाया। कांग्रेस ने हिमाचल में पेंशन की उम्र को 80 वर्ष रखा था। हमने यहां 60 साल की उम्र से पेंशन का प्रावधान किया। इससे लाखों लोगों को पेंशन मिलना शुरू हो गई। आज किसान सम्मान निधि के तहत पैसा लोगों के खाते में जमा करते हैं। ये विकास का डबल इंजन होता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब केंद्र और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने हिमाचल को मिलने वाले विकास के प्रोजेक्ट में 100 में से 40 रुपये देने की बात कह दी। हिमाचल जैसा छोटा राज्य कहां से पैसा लगाएगा। नतीजा यह हुआ कि हिमाचल का विकास ही ठप हो गया। इसके बाद आपने मुझे मौका दिया। हमने यह काम शुरू किया कि 90 फीसदी केंद्र सरकार देगी और केवल 10 फीसदी ही हिमाचल सरकार को टोकन के तौर पर देने होंगे।
‘डबल इंजन सरकार बना रही युवाओं के लिए नए मौके’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज पूरे हिमाचल में फोरलेन नेशनल हाई-वे पर काम चल रहा है। ये प्रोजेक्ट जब पूरे हो जाएंगे तो आपके लिए सुविधा तो होगी ही बल्कि टूरिज्म भी बढ़ेगा। हमारी डबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए नए मौके बना रही है। जैसे ही हिमाचल में भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां रोजगार मेले लगाए जाएंगे। बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क हिमाचल को मिले हैं। हिमाचल उन दो-तीन राज्यों में हैं, जिन्हें ये प्रोजेक्ट मिले हैं।
‘संकल्प पत्र के लिए पीएम ने दी बीजेपी को बधाई’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं हिमाचल भाजपा को विकास का नया संकल्प लेने के लिए और इतना अच्छा घोषणापत्र बनाने के लिए बधाई देता हूं। हिमाचल भाजपा के 11 शुभ संकल्प यहां के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इतने साल अवसर मिला लेकिन उसने युवाओं के लिए कोई काम नहीं किया। कांग्रेस हिमाचल में इतने साल रही लेकिन उसमें मातृ शक्ति के लिए कोई काम नहीं किया। आज हमारी सरकार की मातृ संबल, मदर टेरेसा, उज्ज्वला, गृहिणी सुविधा, आयुष्मान और हिमकेयर जैसी योजनाएं महिला सशक्तिकरण कर रही हैं। इसलिए हिमाचल के राजनीतिक रिवाज बदलने की जिम्मेदारी हमारी माताओं और बहनों ने उठाई है।
चंबी में प्रधानमंत्री ने कांगड़ी से की शुरुआत, याद किए पुराने साथी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंबी में मां ब्रजेश्वरी के जयकारे के साथ भाषण की शुरुआत की और कहा कि अगले पंज साल, कांगड़े दी तरक्की, विकास रोजगार, कने विश्वास दे हन्न, तई अज तुआडे ने गल करना इथु आया, तुआडे ने गल करी ने मिंजो बड़ा खरा लगदा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शांता कुमार जी के साथ वर्षों तक काम करने का अवसर मिला। जब यहां रथ यात्रा करते हुए आए थे तो रथ कोटला के पुल से गुजरा था। शाहपुर के बाजार में ऐतिहास सभा हुई थी, जिसकी चर्चा लंबे अरसे तक रही थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांगड़ा से चौधरी विद्या सागर, शाहपुर से राव रत्न, पालमपुर से कैप्टन आत्माराम, चंबा से किशोरी लाल जैसे साथियों के साथ काम करने का मौका मिला। इस दौरान प्रधानमंत्री ने किशन कपूर की पुरानी जीप में की गई यात्राओं की याद भी ताजा की।
पूर्व सीएम धूमल के साथ साझा की यादें, प्रवीण शर्मा को दी श्रद्धांजलि सुजानपुर मैदान में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री ने हमीरपुर में बिताए दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की यादें अनगिनत यादें हैं, लेकिन अणु में पंडितां दी हट्टी है वहां के बेसन की मिठान कौन भूल सकता है। पीएम ने कहा- यहां अनेक लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने उस दौर को भी याद किया जब करगिल युद्ध के दौरान वह और तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार सैनिकों के बीच कारगिल गए थे। इसके अलावा पीएम ने कहा- भाई प्रवीण शर्मा की याद आना स्वाभाविक है। कुछ समय पहले वो हमें छोड़कर चले गए। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।
‘मैंने वन रैंक वन पेंशन का वादा किया था, पूरा किया’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैंने हिमाचल के लोगों को वादा किया था कि वन रैंक वन पेंशन लागू करेंगे। हमने उसे पूरा किया और एरियर भी दिया। अब तक करीब 60 हज़ार करोड़ रुपये फौजी भाइयों के खाते में अतिरिक्त राशि के रूप में भेजे। जबकि कांग्रेस सिर्फ चुनाव के समय वादे करती थी। कांग्रेस आर्मी चीफ की तुलना गुंडे से करती है और सेना के शौर्य पर सवाल उठाती है। आजादी के बाद 2014 तक पुलिस सेवा में 1 लाख बेटियां थी। आज यह संख्या सवा दो लाख हो चुकी है। इसी तरह केंद्रीय बलों में भी बेटियों की संख्या बढ़ी है। हमने सैनिक स्कूलों में बेटियों को भी प्रवेश देने की व्यवस्था की। इसी तरह बीजेपी ने इस बार महिलाओं के लिए अलग संकल्प पत्र तैयार किया है। इसके लिए मैं हिमाचल बीजेपी को बधाई देता हूं।
धर्मशाला।। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं स्टार प्रचार रणदीप सिंह सुरजेवाला बुधवार को धर्मशाला के जोरावार मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सुरजेवाला के धर्मशाला आने पर कांग्रेस पार्टी के प्रचार अभियान को और मजबूती मिलेगी। सुरजेवाला करीब 8 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे और उसके बाद मां चामुंडा मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे। इसके उपरांत वह करीब 10 बजे तय कार्यक्रम के अनुसार भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।
सुरजेवाला कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और लोगों के बीच उनकी छवि एक मुखर प्रवक्ता एवं कुशल राजनेता की है। राजनीतिक गलियारों में सुरजेवाला को सुधीर शर्मा का मित्र होने के साथ-साथ बहुत बड़ा समर्थक भी माना जाता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला का धर्मशाला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
जारी है सुधीर का प्रचार अभियान
इस बीच धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मंगलवार को कांग्रेस पदाधिकारियों, बूथ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपने निवास स्थान पर बैठकें की और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों को चुनावों के दौरान संयम एवं सौहार्द बरतने का आग्रह किया। सुधीर शर्मा ने करीब 2 बजे उक्त बैठकों को संपन्न करने के बाद आज जनता से अपने निवास स्थान पर ही मुलाकात की। इस दौरान करीब 67 परिवारों ने भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थामा, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा सोशल मीडिया संयोजक धर्मशाला मंडल राजेश शर्मा व भाजपा कार्यकर्ता विक्रम धीमान शामिल रहे।
भाजपा सोशल मीडिया संयोजक धर्मशाला मंडल राजेश शर्मा कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा के कुशासन एवं जनविरोधी नीतियों से वह तंग आ चुके थे इसलिए उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा ऐसे नेता साबित हुए हैं जिन्होंने सत्ता से बाहर रहते हुए भी तन मन धन से लोगों की मदद की जबकि सत्तासीन नेता लोगों की आंशिक मदद करने में भी विफल रहे। उन्होंने सुधीर शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि धर्मशाला में 2012 से 2017 तक हुए विकास का श्रेय उन्हें जाता है और 2017 से बाद सत्ता से बाहर रहने के बावजूद उन्होंने लोगों का दामन थामे रखा।
धर्मशाला॥ जात-पात से उपर उठ कर एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए हम सबको एक होना होगा, चुनाव आते-जाते रहते हैं, हमें सामाजिक संतुलन को बनाए रखना है और आगे बढ़ना है। धर्मशाला के विकास के लिए जो मैंने लक्ष्य रखे हैं, उन्हें जन सहयोग के बिना पूर्ण कर पाना मुश्किल है। यह बात धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सोमवार को धर्मशाला में आयोजित एक बैठक के दौरान कही।
शर्मा ने आई.टी. पार्क, केंद्रीय विश्वविद्यालय और संकल्प पत्र में अंकित तमाम लक्ष्यों के दूरगामी परिणामों का भी जिक्र किया। सुधीर शर्मा ने सोमवार को टैक्सी चालक संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त सुधीर शर्मा ने ढ़गवार, टंग नरवाणा, कंड करडियाणा, गोरखा भवन, थाथरी, बनगोटू, सकोह, पंजलेहड़, गदियाड़ा व जूहल आदि में आयोजित बैठकों में भाग लिया और लोगों को पिछले पांच वर्षों में पेश आई समस्याओं को जाना।
इस दौरान लोगों ने सुधीर शर्मा के सत्ता से बाहर रहते हुए भी लोगों की लगातार मदद करने के लिए उनका धन्यवाद किया। सुधीर शर्मा ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ता जनता के बीच वोट तक नहीं मांग पा रहे हैं, क्योंकि उनके पास ऐसा कोई विकास कार्य है ही नहीं, जिसको लेकर वह जनता के बीच जा सकें।
सुधीर शर्मा ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है। उन्होंने कहा कि उनका सपना धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र को सवर्णिम बनाना है, इसी सपने को लेकर वह पहली बार धर्मशाला से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। वर्ष 2012 से 2017 तक विकास कार्यों के लिए करोड़ों रूपये की धनराशि लाई गई। सत्ता परिवर्तन के बाद अगले पांच वर्षों में भाजपा सरकार शेष बची राशि का 10 प्रतिशत भी विकास कार्यों पर खर्च नहीं कर पाई। पैसा लाना फिर भी आसान है लेकिन पैसा सही तरीके से विकास कार्यों में खर्च करने के लिए दूरदर्शी सोच का होना जरूरी होता है।
सुधीर शर्मा को चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में
लोगोँ का सहयोग मिल रहा है। आज आयोजित बैठकों के दौरान सुधीर शर्मा के साथ ब्लॉक कांग्रेस, महिला , युवा कांग्रेस सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कांगड़ा।। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी पवन काजल ने सोमवार को कांगड़ा नगर में डोर टू डोर दुकानों में जाकर व्यापारियों से चुनाव में समर्थन मांगा। काजल ने कहा कांगड़ा नगर की पार्किंग और रेहड़ी फड़ी वालों के लिए स्थाई समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।
काजल ने कहा कि बतौर विधायक उन्होंने पहले भी नगर के तहसील चौक में बहुमंजिला वज्रेश्वरी सदन बनाने की मांग रखी है। और इस सदन के तहत एक बचत भवन,रेहड़ी फड़ी वालों के लिए दुकानें, टेक्सी पार्किंग, शौचालय,क्लॉक रूम की उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा तहसील चौक से हटाए गए रेहड़ी व फड़ी, टेक्सी वालों के लिए उचित जगह का प्रावधान किया जाएगा।
काजल ने कहा कांगड़ा शहर के अस्पताल को 100 बिस्तरों का अपग्रेड करवाया गया है। इसे 200 बिस्तरों का अपग्रेड करवा कर यहां पर मल्टी स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात कर क्षेत्रवासियों को उचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा जल शक्ति विभाग का मंडल कार्यालय, उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा शहर में खुलने से स्थानीय व्यापारियों के कारोबार में भी इजाफा हुआ है। नगर के बृजेश्वरी देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश टूरिज्म विभाग का एक होटल रेस्टोरेंट, पार्क यहां पर बनवाया जाएगा।
मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी कांगड़ा शहर से होने के बावजूद नगर का विकास करवाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा शहर की जनता और व्यापारी भाजपा के साथ हैं। और चुनाव में बीजेपी यहां से रिकॉर्ड बढ़त लेकर जीत हासिल करेगी। कांगड़ा शहरी भाजपा अध्यक्ष मनीष त्रिवेदी, रमेश महेशी, राकेश मेहरा, नगर पार्षद विद्यासागर, सुरेश शर्मा, अनुराधा, सोनी, रवि शंकर, कुलदीप, सहित भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ रहे।
फतेहपुर।। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है लेकिन कई सीटें ऐसी हैं जहां पर स्टार प्रचार अभी तक नहीं पहुंचे हैं। इन्हीं में एक हैं- मंत्री केश पठानिया। उन्हें नूरपुर की जगह फतेहपुर से उतारा है लेकिन अभी तक कोई स्टार प्रचारक नहीं पहुंचा है।
यह बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 तारीख को पठानिया के लिए जनसभा कर सकते हैं। लेकिन अभी तक पठानिया ने अपने स्तर पर ही चुनाव प्रचार अभियान संभाला हुआ है। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच ऐसा संदेश भी फैल रहा है कि कहीं पठानिया को मंझदार में तो नहीं छोड़ दिया गया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर बीजेपी यहां जोर लगाती और स्टार प्रचारकों को समय पर उतारती तो पठानिया की जीत की संभावनाओं में बढ़ोतरी होती। फतेहपुर सीट हिमाचल की सबसे हॉट सीटों में एक मानी जा रही है। जहां यहां कांग्रेस प्रत्याशी भवानी पठानिया मैदान में हैं, वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से राजन सुशांत और बीजेपी के बागी नेता कृपाल परमार निर्दलीय लड़ रहे हैं।
कांगड़ा।। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी पवन काजल के समर्थन में भाजपा के पूर्व में विधायक रहे संजय चौधरी ने रविवार को एक दर्जन से अधिक चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा के चुनाव प्रचार को गति दी। संजय ने क्षेत्र के मतदाताओं से चुनाव में पवन काजल को जीता कर कांगड़ा से बीजेपी की लगातार हार का कलंक तोड़ने की अपील की। हलेडकलां,जोगीपुर, वीरता पंचायत में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए संजय चौधरी ने कहा पिछले 20 वर्षों से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी की हार का कारण यहां के ही कुछ प्रभावशाली बीजेपी के नेता रहे हैं।
वो भी लगातार दो चुनाव बीजेपी टिकट पर हारकर इनके भुक्तभोगी रहे हैं। इस बार भी कुछ नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए बीजेपी प्रत्याशी पवन काजल की टांग खींचने में जुट गए हैं। लेकिन बे इसबार काजल के साथ हैं, और कंधे से कंधा मिलाकर चुनावों में रिकॉर्ड मतों से काजल को जीत दिलाकर कांगड़ा में 20 साल से हार का सामना कर रही बीजेपी के रिकार्ड को तोड़ कर जीत हासिल कर ऐसे मतलबी नेताओं को सबक सिखाएंगे।
संजय ने कहा कई लोग उनके बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं। लेकिन वह काजल के साथ हैं, और बीजेपी की जीत सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है। जनसभा दौरान भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र राणा ने कहा कि यह चुनाव पवन काजल का चुनाव नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सशक्त व देश को मजबूत बनाने के लिए चुनाव है। ऐसे में पवन काजल की जीत नरेंद्र मोदी की जीत होगी। उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बीजेपी प्रत्याशी पवन काजल ने कहा पिछले 10 सालों से क्षेत्र की जनता ने दलगत राजनीति से हटकर लगातार दो चुनाब में उनका समर्थन किया है। और इस बार हिमाचल प्रदेश और कांगड़ा में बीजेपी की जीत से रिवाज बदलना तय है। इस मौके पर कॉंग्रेस टिकट के दावेदार रहे समाजसेवी राम कृष्ण चौधरी ने भी कॉंग्रेस छोड़कर बीजेपी प्रत्याशी पवन काजल की जीत सुनिश्चित करने की अपील ग्रामीणों से की। इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष बबीता संधू ,किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजे,पंचायत प्रधान रिंपल, महिला मोर्चा की चंपा देवी, पूर्व मण्डल बीजेपी अध्यक्ष देशराज, वेद चौधरी, कौशल्या देवी,गोपीचंद अग्रवाल, रमेश महेशी, सहित भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ रहे।