fbpx
13.4 C
Shimla
Friday, January 24, 2025

About In Himachal | इन हिमाचल के बारे में

In Himachal या ‘इन हिमाचल’ एक कोशिश है हिमाचल प्रदेश के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने की। हिमाचल प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए जरूरी है कि पूरा हिमाचल एक-दूसरे को समझे और कदम से कदम मिलाकर चले। इसके लिए हमने एक शुरुआत की है। हम जनता का पूरा ख्याल रखेंगे, उसकी आवाज को उठाएंगे। साथ ही शासन और प्रशासन का हिसाब भी रखेंगे। वक्त-वक्त पर हम कुछ खुलासे भी करते रहेंगे। हमारी टीम से जुड़ना चाहते हैं तो आप inhimachal.in@gmail.com पर मेल कर सकते है।अभी एक शुरुआत है। आगे आपको Inhimachal.in बेहतर रूप और कॉन्टेंट के साथ मिलेगी। आपका सहयोग चाहिए होगा।www.fb.com/InHimachal पर और www.twitter.com/InHimachal121 पर फॉलो करें।