19.2 C
Shimla
Monday, September 15, 2025
Home Blog Page 300

जब पूरी दुनिया ने देखा था हिमाचली कला और संस्कृति का जलवा

0

इन हिमाचल डेस्क।। साल 2016 में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने दिल्ली में यमुना के तट पर वर्ल्ड कल्चर फेस्ट नाम का भव्य कार्यक्रम करवाया था। इसमें हिमाचल प्रदेश के 1050 कलाकारों ने राज्य के आर्ट ऐंड कल्चर की झलक दिखाई थी।

उस वक्त इस कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट हुआ था, जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले थे मगर अब खुद आर्ट ऑफ लिविंग ने अपने चैनल पर इस कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट किया है।

5 मिनट 45 सेकंड का यह वीडियो आपको हिमाचल की सस्कृति की झलक दिखाएगा। बहुत ही प्यारा म्यूजिक, बहुत मोहक डांस और वह भी पारंपरिक अंदाज में। पसंद आए तो इस आर्टिकल शेयर करना न भूलें 🙂

हिमाचल की बेटी शिवानी तोमर बनी ‘ग्लोरी ऑफ नॉर्थ इंडिया’

इन हिमाचल डेस्क।। इनसे मिलिए, यह हैं शिवानी तोमर। सिरमौर जिले के छोटे से गांव कोफर में जन्मी 24 साल की शिवानी तोमर मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाना चाहती हैं। खास बात यह है कि वह अपनी उच्च शिक्षा को जारी रखते हुए जुनून को बरकरार रखे हुए हैं।

पंजाब केसरी अखबार के मुताबिक दिल्ली में YWCA परिसर में आयोजित ब्यूटी स्पर्धा में शिवानी ने ‘ग्लोरी ऑफ नॉर्थ इंडिया’ का खिताब जीतकर अपने पैतृक जिले को गौरवान्वित किया है।

शिवानी तोमर (Image: MBM News Network)
शिवानी तोमर (Image: MBM News Network)

शिवानी अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए लॉ में पोस्ट ग्रैजुएशन कर रही हैं।

शिवानी तोमर
शिवानी तोमर

अखबार के मुताबिक शिवानी ने कहा कि बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग का शौक है। उन्होंने कहा कि मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया 2017 प्रतियोगिता खास थीम पर आधारित थी। इसमें बेटी बचाओ के अलावा वोमेन अंगेस्ट रेप क्राइम मुख्य थे।

SHivani-1

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के अंतिम राऊंड में 10 लड़कियां पहुंची थी। 5 से 7 मार्च तक ग्रूमिंग राऊंड चले। इसके बाद महिला दिवस पर प्रतियोगिता में सिरमौरी बेटी ने खिताब अपने नाम कर लिया।

पेपर लीक होने पर हिमाचल बोर्ड ने रद्द किए +2 फिजिक्स और आईटी के एग्जाम

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को जमा दो की होने जा रही भौतिक विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी है। साथ ही 21 मार्च को शैडयूल की गई आईटी परीक्षा को भी रद्द किया गया है। फिलहाल बोर्ड ने परीक्षाओं की अगली तिथि निर्धारित नहीं की है। इन दो विषयों के अलावा बाकी विषयों की परीक्षाएं डेट शीट के मुताबिक ही होंगी।

दरअसल जमा दो के भौतिक विज्ञान व आईटी विषय के प्रश्नपत्र लीक हो गए हैं। इस घटना को किन्नौर में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार में अंजाम दिया गया। फिलहाल यही पता चला है कि कुछ प्रश्नपत्र चोरी हुए हैं। स्वाभाविक सी बात है, इस घटना के बाद शिक्षा बोर्ड में परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर हडकंप मचा है।

पुलिस की छानबीन में यह पता चला है कि बीती रात स्कूल में चौकीदार भी नहीं था। साथ ही प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जमा दो की परीक्षा में हिस्सा ले रहे छात्रों की सूची स्कूल प्रशासन से तलब की है। शुरूआती छानबीन में पुलिस को यही शक है कि परीक्षा से जुड़े छात्र इस चोरी की घटना को अंजाम दे सकते हैं। उधर एसपी रोहित मालपानी ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को आज दोपहर ही सूचना दी गई। इसके बाद फौरन ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

सोमवार को होली की छुट्टी के कारण बोर्ड को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। अंतिम समाचार के मुताबिक बोर्ड के अधिकारी परीक्षा रद्द होने की सूचना को हर तरीके से प्रचारित करने का प्रयास करने में लगे हुए थे।

प्रदेश में शिक्षा बोर्ड के लगभग 1846 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें से करीब 85 प्रतिशत केंद्रों में जमा दो की परीक्षा में विज्ञान संकाय के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य में लगभग 15 हजार विद्यार्थियों ने भौतिक विज्ञान की परीक्षा मंगलवार को देनी थी, जबकि 21 मार्च की परीक्षा में तकरीबन 30 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लेना था।

उधर बोर्ड की जनसूचना व संपर्क अधिकारी अंजू पाठक ने पुष्टि करते हुए कहा कि नई तिथियों का निर्धारण जल्द ही किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश बजट 2017-18: एक मिनट में पढ़ें खास बातें

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपना 20वां और इस सरकार का आखिरी बजट पेश किया। पंजाब केसरी अखबार के सौजन्य से जानें, क्या हैं बजट 2017-18 की खास बातें:

– बेरोजगार युवकों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
– दसवीं और 12वीं पास को मिलेगा 1 हजार प्रति माह
– दिव्यांगों को मिलेगा 1500 रुपए प्रति माह
– 650 स्कूलों में वोकेशनल लोबेरेटरी होगी अपग्रेड
– 12 कॉलेजों में शुरू होंगे बी-वोकेशनल कोर्स
– इसके लिए बजट में 39 करोड़ रुपए का प्रावधान
– 850 स्कूलों में मिल रही वोकेशनल शिक्षा
– 57 हजार विद्यार्थी ग्रहण कर रहे वोकेशन शिक्षा
– बेटी है अनमोल योजना का बजट बढ़ा, 5100 से बढ़ाकर राशि 10,000 करने का प्रस्ताव
– मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का बजट बढ़ा, राशि 25000 से बढ़ाकर 40,000 करने का प्रस्ताव
– बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने शेयर भी पढ़ा, डर मुझे भी लगा फासला देखकर, मगर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद ब खुद मंजिल पास आती रही मेरा हौसला देखकर
– बीमार लोगों के लिए मुफ्त बस सेवा
– 154 करोड़ से राजीव गांधी सिंचाई योजना शुरू की
– 1134 करोड़ हिमाचल हॉर्टिकल प्रोजेक्ट के लिए नाबार्ड ने दिए
– पिछले 4 सालों में बनाए गए 40 हजार घर
– 13716 हेक्टेयर क्षेत्र में सिचाई सुविधाएं दी गई
– कर्माचारियों को 2455 करोड़ रुपए के अतिरिक्त लाभ दिए गए
– पेंशनर्स को 910 करोड़ के लाभ पिछले 4 सालों में दिए गए
– धर्मशाला को लाया गया स्मार्ट सिटी के तहत
– शिमला और कुल्लू को अमृत योजना के तहत लाया गया
– मुख्यमंत्री ने शायराना अंदाज में कहा- मेरा यही अंदाज जमाने को खलता है इतनी मुश्किल सहकर भी यह सीधा कैसे चलता है
– एंटी हेल नेट पर सब्सिडी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 प्रतिशत की गई
– सभी विभागों में सर्वे किया जाएगा कि कितने लोग फील्ड पर जाते हैं और कितने सचिवालय कार्यालय में आते हैं
– सभी विभागों को पूछा जाएगा कि लोगों को घर पर सुविधाएं देने के लिए क्या किया जाए
– प्रशासन जनता के द्वार की तर्ज पर काम करने को तैयार
– नोटबंदी के बाद राष्ट्रीय विकास पिछले सालों की तुलना में खराब हुआ
– केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक विकास दर 7.9 के मुकाबले 7.1 पहुंची
– 1946 में भी विमुद्रीकरण की नीति अपनाई गई थी, जिसे बाद में रद्द करना पड़ा
– बिना तैयारी के ही 2016 में विमुद्रीकरण किया गया
– लोगों को मुश्किले हुईं जो आज भी जारी है
– सभी क्षेत्रों पर इसका बुरा असर पड़ा, व्यापार, उत्पादन में गिरावट आई
– किसानों की आय में भी कमी आई
– देश को इससे उबरने में कई साल लगेंगे
– हिमाचल देश के लिए विकास का एक मॉडल है
– 7.4 फीसदी की दर से पिछले 4 सालों में विकास हुआ
– प्रति व्यक्ति आय को 147277 करने का लक्ष्य
– 1000 करोड़ अनुसूचित जाति, 538 और 70 करोड़ पिछड़ा क्षेत्र के लिए हमारा कर्ज चिंता का विषय रहा है
– हमारा कर्ज मार्च 2016 तक 38,568 करोड़
– 2017-18 में हमारा ब्याज 3500 करोड़ होगा
– मुख्यमंत्री ने एक और पढ़ा शेयर, अपनी उलझनों में ही अपनी मुश्किलों के हल मिलते हैं, जैसे टेड़ी-मेढ़ी शाखाओं पर ही रसीले फल मिलते हैं
– विधायक निधि की राशि को 1 करोड़ से बढ़ाकर किया 1 करोड़ 10 लाख रुपए
– हमने ई-गवर्नमेंट शुरू कर टेंडर प्रक्रिया को किया ऑनलाइन
– 100 फीसदी आधार एनरोलमेंट से लोगों को हुआ फायदा
– शिमला में टेक्नोलॉजी पार्क बनेगा जिससे 400 युवाओं को रोजगार मिलेगा
– तिब्बतियों को भी सस्ता राशन मिलेगा, इसके लिए 220 करोड़ रुपए सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के लिए
– पीडीएस के तहत डिजिटल राशन कार्ड जारी होंगे
– वर्ल्ड बैंक ने हॉर्टिकल्चर प्रोजेक्ट के लिए 1144 करोड़ रुपए दिए
– इसके तहत ऑटोमेटिक पैकेजिंग, कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग प्लांट पर ज्यातादर राशि खर्च होगी
– रोहडू और कुल्लू में इसके लिए बाजार स्थापित किया जाएगा
– वेदर रिकॉर्डिंग सिस्टम प्रदेशभर में शुरू किए जाएंगे, जिससे किसानों को फसल बीमा का मिलेगा सही लाभ
– वेदर बेस्ड क्रॉप इंश्योरेंस की शुरूआत की घोषणा
– मुख्यमंत्री कीवी प्रोत्साहन योजना की घोषणा
– कीवी फ्रूट्स के उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
– योजना के तहत 50 फीसदी सब्सिडी कीवी फलों की खरीद-बिक्री में दी जाएगी
– कीवी प्रोत्साहन योजना के लिए 4 करोड़ रुपए का बजट
– किसानों को प्लास्टिक ट्रे पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी
– नर्सरी उत्पादन और इंडोर प्लांट के लिए नई योजना
– ई-मार्केटिंग की शुरुआत जिला स्तर पर होगी, जिससे हॉर्टिकल्चर फसल को हेलस्टॉर्म से बचाया जा सके
– सॉयल हेल्थ मैनेजमेंट, प्रूनिंग, पॉलीहाउस के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेस होंगे शुरू
– 3 करोड़ रुपए के बजट से ग्रामीण युवाओं को दिया जाएगा इसका प्रशिक्षण
– हॉर्टिकल्चर विभाग के लिए 424 करोड़ रुपए
– 25 लाख रुपए तक की सॉयल टेस्टिंग लैब को 40 फीसदी सब्सिडी
– मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की शुरुआत की गई, इस योजना के तहत सोलर फेंसिंग पर सब्सिडी को 60 फीसदी से 80 फीसदी करने का प्रावधान
– सीएम वीरभद्र सिंह का शायराना अंदाज, हवा से कह दो कि खुद को आजमा के दिखाए, बहुत चिराग बुझाती है एक जलाकर तो दिखाए
– किसान स्वरोजगार योजना पॉलीहाउस लगाने के लिए शुरू की
– 5 साल बाद पॉलीहाउस को बदलने पर 50 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी
– न्यू मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस रेनोवेशन स्कीम
– किसानों को सब्सिडी सीधे उनके खातों में मिलेगी
– ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए बायो पेस्टिसाइज
– 200 बायो विलेज्स साल 2017-18 में बनाए जाएंगे जिसमें ऑर्गेनिक खेती होगी
– बेस्ट ऑर्गेनिक फार्म को 5 लाख, 3 लाख और 1 लाख का इनाम दिया जाएगा
– ये पुरस्कार न्यू जैविक खेती पुरस्कार योजना के तहत दिए जाएंगे
– जैविक खेती के अधीन 2000 हैक्यटेयर क्षेत्र लाने का रखा लक्ष्य, 20 हजार बर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाने का रखा लक्ष्य
– पशु पालकों के लिए शुरु होगी हेल्पलाइन
– पशुओं की बीमारी पर मिलेगी सहायता
– मुख्यमंत्री खेत सरंक्षण योजना की अनुदान राशि 60 फीसदी से बढ़ाकर 80 फीसदी बढ़ी
– विदेशी और ऑफ सीजन सब्जियों की पैदावार को देंगे बढ़ावा
– 1165 करोड़ का बागवानी विकास प्रोजेक्ट किया लांच
– मिल्क प्रोसेसिंग और चिलिंग के लिए मिलेगी 75 फीसदी सब्सिडी
– विदेशी और ऑफ सीजन सब्जियों की पैदावार को देंगे बढ़ावा
– मिल्कफैड को दूध बेचने वाले पशुपालकों को तोहफा
– अगले वित्त वर्ष से दूध की कीमत में बढ़ौतरी का किया ऐलान, प्रति लीटर एक रुपए कीमत बढे़गी
– इस साल बनाए जाएंगे 100 ट्राऊट यूनिट, अभी तक 6011 ट्राउट मच्छली यूनिट प्रदेश में, नए यूनिट बनाने के लिए सरकार देगी सहायता
– प्रदेश में मच्छली पालन को मिलेगा और बढ़ावा, 12 हजार से अधिक मच्छुआरे मछली पालन से जुड़े हैं, राज्य में 1 हजार ट्राउट यूनिट स्थापित होंगे
– आवारा पशुओं की पहचान के लिए टैटूज का इस्तेमाल होगा
– पशुपालन विभाग के लिए 374 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान
– राज्य में 13 हजार वर्ग किलो मीटर बढ़ा फारेस्ट कवर
– फेंसड वानर वाटिका शिमला के तारादेवी में स्थापित की जाएगी, जिसमें आवारा बंदरों को रखने की व्यवस्था होगी
– पौंग डैम में पर्मानेंट बर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू होगा
– हिमाचल प्रदेश एन्वायरमेंट लीडरशिप अवॉर्ड शुरू किए जाएंगे
– पर्यावरण संरक्षण के लिए ये पुरस्कार दिए जाएंगे
– इसमें 1 लाख रुपए का पुरस्कार, 50 हजार रुपए का पुरस्कार और 25 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे
– 500 इको विलेज शुरू किए जाएंगे
– प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिमला में खोलेगा क्षेत्रीय कार्यशाला
– जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए मिलेगी सुविधा
– जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए धन का किया प्रावधान
– प्रदेश सरकार ने 2017-18 के लिए 42 करोड़ रुपए का किया प्रावधान
– राज्य में 13 वर्ग किलोमीटर बढ़ा फारेस्ट कवरट
– नई मुख्यमंत्री जीवनयापन योजना होगी शुरु
– योजना को लिए 10 करोड़ का प्रावधान
– लोन के ब्याज पर मिलेगी छूट
– प्रदेश में 4 लाख स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाए गए
– हमीरपुर जिला देश में रहा अव्वल
– स्वाइल हेल्थ लैब को और उपयोगी बनाया जाएगा
– सोशल ऑडिट योजना की घोषणा, सभी विभागों को हर माह देनी होगी प्रोग्रेस रिपोर्ट
– सरकार गुणवत्ता युक्त साफ पानी देने के लिए प्रतिबद्ध है
– 512 फिल्ट्रेशन यूनिट स्थापित किए जाएंगे
– 31 मार्च 2017 तक स्थापना सुनिश्चित होगी
– प्रदेश में टूरिज्म पार्क बनाने की घोषणा। कनलोग, सराहन, कुल्लू, कसोल, धर्मशाला, पांवटा में बनेंगे पार्क
– प्राकृतिक धरोहरों को संजोए रखने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिमला में खोलेगा कार्यशाला
– पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ विकास के लिए एनवायरमेंट लीडरशीप अवार्ड की घोषणा, विजेता को एक लाख रुपए और ट्रॉफी देने का ऐलान
– बीपीएल परिवारों के लिए बोर्ड लगाने के लिए दो महीने का वक्त, बोर्ड न लगाने पर हटेगा सूची से नाम
– उद्योगों के विकास के लिए उद्योगों को एंट्री टैक्स, विद्युत ड्यूटी, चेंज इन लैंड यूज चाजेर्ट, स्टेंप ड्यूटी में छूट दी जा रही है
– हैंडलूम क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए योजना की शुरूआत, 193 करोड़ योजना के लिए रखे गए
– शहरी इलाकों में पार्किंग के लिए 50 फीसदी ग्रांट देगी सरकार
– अटल मिशन और अमृत मिशन योजना के तहत राज्य सरकार ने राशि बढ़ाकर 50 करोड़ की
– अर्बन लोकल बॉडीज को सरकार ग्रांट देगी, बजट में 10 करोड़ रुपए का प्रावधान
– वीरभद्र का शायराना अंदाज-ऐ मेरे परिंदे यूं जमीन पर बैठकर क्यों आसमान को देखता है,पंखों को खोल क्योंकि जमाना सिर्फउड़ान देखता है
– 5 ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, मंडी, कुल्लू, तारादेवी, जसूर में 5 करोड़ से शुरू होंगे
– दूरदराज के इलाकों में बस सेवा शुरू करने के लिए 215 करोड़ रुपए से नई बसें खरीदी जाएंगी
– बस स्टैंड की बेहतरी के लिए 10 करोड़ रुपए
– 4000 नए बस पर्मिट बेरोजगार युवाओं को दिए जाएंगे
– परमाणु शिमला, कीरतपुर-मनाली फोरलेन का कार्य जारी
– 380 किलोमीटर सड़कों का निर्माण अगले एक साल में होगा
– मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत 50 करोड़ से गांवों मे सड़कें बनेगी
– पीडब्लूडी विभाग के लिए 3394 करोड़ रुपए का बजट
– नेशनल हाइवे की जल्द बनेगी DPR, 31 सड़कों की DPR के लिए आमंत्रित किए जा चुके हैं टैंडर
– जीएसटी को हिमाचल सरकार का समर्थन
– जीएसटी के संबंध में अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू किया जाएगा
– 5 नए एक्साइज टेक्सेशन ऑफिसर सर्कल बनेंगे
– डिलरों के लिए सेल्फ असेसटमेट स्कीम, 2 करोड़ के टर्नओवर वाले डिलरों को फायदा
– सरकारी स्कूलों में लगेंगी बॉयो-मेट्रिकमशीनें
– उपशिक्षा निदेशक कार्यालय में भी मशीन से हाजिरी
– 25 करोड़ रुपए से मेधावियों को मिलेंगे लैपटॉप
– 220 करोड़ रुपए तकनीकी शिक्षा के लिए
– नोडल यूथ क्लबों को ग्रांट 25 हजार से 35 हजार रुपए की गई
– हर विधानसभा क्षेत्र में स्पोर्ट्स फील्ड तैयार होगी
– हर प्ले फील्ड के लिए 20 लाख रुपए दिए जाएंगे
– पत्रकार कल्याण योजना के तहत 1 करोड़ के बजट का प्रावधान
– मंडी जिला के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी की घोषणा
– HPU को 100 करोड़ का बजट, पिछले वर्ष के बदले 10 करोड़ की बढ़ोतरी, HPU ने 120 करोड़ का मांगा था बजट
– मानसिक रुप से अक्षम व्यक्ति को दी जाएगी 700 रुपए सहायता राशि
– प्रदेश में खुलेंगे 2 फायर स्टेशन, करसोग और शिलाई में खुलेंगे स्टेशन

हिमाचल प्रदेश के लिए लॉन्च हुआ बहुत काम का मोबाइल ऐप Hp-MeraHunar App

शिमला।। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक ऐप और वेबसाइट को लॉन्च किया है। जॉब या रोगजार ढूंढ रहे लोगों के लिए MeraHunar नाम से ऐप ला चुकी कंपनी ‘हुनर प्लेसमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड’ ने हिमाचल के लिए HP-MeraHunar नाम से ऐप बनाया है जो एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है। यह ऐप स्किल्ड लोगों को रोजगार ढूंढने और अन्य लोगों को अपने कामों के लिए स्किल्ड लोग ढूंढने में मदद करता है। यानी यह दोनों तरफ से फायदेमंद है।

इस ऐप पर जाकर हिमाचल प्रदेश में स्वरोजगार से जुड़े लोग या स्किल्ड व्यक्ति, जैसे मकैनिक, कारपेंटर, प्लमर, इलेक्ट्रीशन, ब्यूटीशन आदि रजिस्टर कर सकते हैं और बता सकते हैं कि किस काम के लिए कितने पैसे लेते हैं। उन्हें साइनअप करके अपना पता और फोन नंबर इसमें ऐड करना होगा। इससे इस ऐप के जरिए जरूरतमंद लोग उन्हें हायर करने के लिए तलाश सकेंगे।

अगर किसी को अगर कोई काम करवाना है और उसके लिए मकैनिक, कारपेंटर या ब्यूटीशन आदि की जरूरत होगी तो उसे भी इसी ऐप में जाना होगा, अपनी इलाके की डीटेल डालनी होगी। इसके बाद अपने इलाके में मौजूद प्रफेशनल लोगों की लिस्ट नजर आएगी, जिनके साथ उनका रेट भी लिखा होगा। यहां से वे उन्हें कॉल करके संपर्क कर सकते हैं। इस ऐप के अलावा वेबसाइट पर जाकर भी यह काम किया जा सकता है।

बेशक यह प्राइवेट कंपनी द्वारा बनाया गया ऐप है और इसका मालिकाना हक उस कंपनी के ही पास है, मगर HP-MeraHunar वेबसाइट पर लिखा गया है कि यह ऐप हिमाचल सरकार का इनिशिटव है। ऐप और वेबसाइट में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तस्वीरें नजर आती हैं और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास से जुड़ा उनका एक संदेश भी। वेबसाइट में बताया गया है कि यह सर्विस मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल की पहल है।

यह ऐप काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें अपनी तहसील के स्तर पर प्रफेशनल लोगों को हायर किया जा सकता है। इससे स्किल्ड लोगों को काम ढूंढना आसान हो जाएगा और लोगों को भी मिस्त्री वगैरह ढूंढने में मशक्कत नहीं करनी होगी। ध्यान दें कि अधिकतर अखबारों में इस ऐप का नाम Mera Hunar HP बताया गया है और इससे न तो वेबसाइट मिल पा रही है और न ही कि ऐप। ऐप और वेबसाइट का सही नाम और पता नीचे दिया गया है।

इस ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर HP-MeraHunar टाइप करें या यहां क्लिक करें

वेबसाइट का अड्रेस है- http://www.hpmerahunar.com

इस वीडियो को देखकर स्पीति घाटी के किब्बर गांव से प्यार हो जाएगा आपको

इन हिमाचल डेस्क।। जब कभी यह चर्चा होती है कि धरती में स्वर्ग किसे कहा जाए। कुछ लोग कहते हैं कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है तो कुछ लोग कहते हैं कि स्विट्जरलैंड धरती का स्वर्ग है। दरअसल इस तरह की उपमाएं उन्हीं जगहों को दी जाती हैं जो ज्यादा एक्सप्लोर हो गई होती हैं। वरना पूरी की पूरी धरती स्वर्ग है और अनेक जगहें एक से बढ़कर एक हैं। ऐसे ही हिमाचल प्रदेश का लाहौल-स्पीति जिला भी है। यहां स्पीति घाटी में एक गांव है- किब्बर।

अब तो बहुत से लोग लाहौल-स्पीति घूमने आने लगे हैं और किब्बर में चहल-पहल रहने लगी है। मगर फिर भी हिमाचल में घूमने आने वाले अधिकतर लोग दो-चीन जगहों के बारे में ही जानते है।

वीकेंड पर मूड फ्रेश करने के लिए धर्मशाला, मलानी, कसोल, कुफरी आदि का रुख करने वाले शायद यह नहीं जानते कि और कितनी सारी जगहें है यहां एक्सप्लोर करने के लिए।

PixelDo Media ने किब्बर का वीडियो यूट्यूब पर डाला है जिसे ड्रोन से शूट किया गया है। इस वीडियो में किब्बर इतना खूबसूरत नजर आया है कि आपका भी वहां जाने को जी चाहेगा। देखें:

उपेक्षा की शिकार हिमाचल के जोगिंदर नगर की हॉलेज ट्रॉली

मंडी।। हिमाचल प्रदेश में टूरिजम की अपार संभावनाएं हैं मगर कुछ ही जगहों का विकास टूरिजम के नाम पर हो पाया है और वह भी कुछ खास नहीं है। शिमला, मनाली, कुल्लू और धर्मशाला ही सबसे ज्यादा टूरिस्ट्स (धार्मिक पर्यटन से अलावा) खींचते हैं। हिमाचल प्रदेश में असंख्य वादियां हैं जहां का सौंदर्य ऐसा है कि सिर्फ प्रमोशन की जरूरत है, टूरिस्ट प्लेस के तौर पर वे जगहें खुद ही पॉप्युलर हो जाएंगी। मगर हिमाचल की सरकारें इसे लेकर इतनी लापरवाह हैं कि नई जगहों का विकास करना तो दूर, पुरानी जगहों का भी भट्टा बिठा दिया गया है।

मंडी जिले के जोगिंदर नगर में देश का पहला मेगावॉट क्षमता का हाइड्रो इलेक्ट्रिप पावर हाउस बना था। इसे बनाया था अंग्रेजों ने और वह भी आजादी से कई साल पहले। मशीनें कम होती थीं उन दिनों और संसाधन भी। बरोट में ऊहल नदी के पानी को रोककर वहां से टनल बनाकर इश ओर जोगिंदर नगर में निकालना था और शानन नामक स्थान पर पावर हाउस बनना था। अंग्रेजों ने पहले पठानकोट से जोगिंदर नगर तक रेलवे ट्रैक बिछाया और फिर जोगिंदर नगर के शानन से लेकर ऊपर पहाड़ी तक हॉलेज ट्रॉली सिस्टम स्थापित किया जो दूसरी तरफ बरोट में उतारा गया। इन्हीं के जरिए भारी मशीनरी बरोट पहुंचाई गई और बिजली तैयार की गई। यह अलग बात है कि उस दौर में अंग्रेज इतना कर गए क्योंकि अब इस जगह का भट्ठा बैठा हुआ है।

विंच कैंप से दिखता खूबसूरत नजारा जिसमें बारिश होती हुई दिख रही है।
विंच कैंप से दिखता खूबसूरत नजारा जिसमें बारिश होती हुई दिख रही है।

जिस ट्रॉली को अंग्रेजों ने बनाया था, वह अपनी तरह की एशिया की इकलौती ट्रॉली है। इसमें लोहे के रस्सों के सहारे ट्रॉली को ऊपर खींचा जाता है और ट्रॉली लोहे के ट्रैक पर (जो ट्रेन जैसे होते हैं) ऊपर चढ़ती और उतरती है। पहले यह ट्रॉली बरोट तक जाती थी मगर कई सालों से इसे इस ओर ही रखा जाता था। एक ट्रॉली 18 नंबर तक जाती है और उससे आगे की यहां से विंच कैंप तक। मगर अब इसकी हालत यह है कि खराब हो जाए तो कई महीनों तक बंद रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शानन पावर प्रॉजेक्ट अभी पंजाब के पास है। 1925 में जोगिंदर सेन और पंजाब सरकार के बीच इसे लेकर समझौता हुआ था 99 साल की लीज का जो 1924 में खत्म होगी। लीज खत्म होता देख न तो पंजाब सरकार इस पावर हाउस पर ध्यान दे रही है और न ही हिमाचल सरकार से पंजाब से लेने के लिए कभी गंभीर दिखी है। नतीजा यह रहा है कि नुकसान हिमाचल को हो रहा है।

यह ट्रॉली जहां से गुजरती है, रोमांचक नजारा देखने को मिलता है। किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया है, जिसे देखकर आपको मजा आ जाएगा। मन में यह ख्याल भी उठेगा कि सरकारें कितनी लापरवाह हैं:

कैमरे में Live कैद हुए हिमाचल के कुछ बड़े भूस्खलन

0

इन हिमाचल डेस्क।। पहाड़ों में भूस्खलन या लैंडस्लाइड्स की समस्या अक्सर रहती है। खासकर बरसात के दिनों में यह समस्या बहुत बढ़ जाती है क्योंकि पानी रिसने के जमीन अपने ही वजन की वजह से खिसकरने लगती है। मगर सबसे बड़ा कारण जो भूस्खलन के लिए जिम्मेदार है, वह है कटाव। सड़कें बनाने के लिए या अन्य निर्माण कार्यों के लिए जब भी जमीन खोदी जाती है या चट्टानों को हिलाया जाता है, वह कमजोर हो जाती है और भूस्खलन होने लगता है।

हिमाचल प्रदेश में आए दिन कहीं न कहीं भूस्खलन होते हैं और लोगों के पास कैमरे वाले फोन होने के कारण उन्हें रिकॉर्ड भी किया गया है। पेश है ऐसे ही 5 बड़े भूस्खलनों का एक वीडियो यूट्यूब से:

कुछ और वीडियो भी हैं जिनपर आप नीचे नजर डाल सकते हैं। वीडियो रिपीट नहीं है, दोनों के थमनेल एक जैसे हैं।:

और यह देखिए अंधाधुंध निर्माण की वजह से होने वाला नुकसान। वीडियो सोलन में घर के ढहने का है:

22 साल की जबना चौहान ने पेश की मिसाल, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

मंडी।। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज हल्के में थरजूण नाम की पंचायत है। यहां की प्रधान हैं जबना चौहान। उम्र 22 साल है मगर उपलब्धियां बहुत ज्यादा। हर तरफ से तारीफ और अवॉर्ड बटोर चुकीं जबना अब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात के गांधीनगर में होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। वह यहां अन्य महिलाओं को जागरूक करेंगी शराब के नशे से मुक्ति और स्वच्छता को लेकर। यहां उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी सम्मानित भी करेंगे।

मंडी जिले की सबसे कम उम्र की पंचायत प्रधान जबना चौहान की राज्यपाल भी तारीफ कर चुके हैं। जबना चैहान स्वच्छता व शराबबंदी पर अपनी पंचायत में शानदार काम कर चुकी हैं और प्रदेश के सामने मिसाल पेश कर चुकी हैं। जबना चौहान ने मात्र एक साल में पंचायत में शराबबंदी की पहल कर वह काम करके दिखाया है जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

जबना चौहान गुजरात वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रविवार को मंडी से रवाना हो गई हैं। इससे पहले थरजूण पंचायत ने जिला में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान हासिल किया है जिसके लिए जबना चौहान को मुख्यमंत्री ने मंडी दौरे के दौरान बैस्ट प्रधान के अवॉर्ड से सम्मानित किया था। अब जबना चौहान 7 व 8 मार्च को गुजरात के गांधीनगर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छ शक्ति कार्यक्रम में भाग लेंगी और देशभर से हजारों की तादाद में आने वाली महिलाओं को स्वच्छता व शराबबंदी के प्रति जागरूक करेंगी।

वायरल हुआ मस्ती में डांस करते हिमाचल के लोगों का वीडियो

0

इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश का लोकनृत्य या फोक डांस पड़ोसी राज्यों के मुकाबले अलग सा है। किसी भी जगह के नाच को गानों से अलग नहीं किया जा सकता। प्रदेश के लोकगीत थोड़े धीमे होते हैं। आज जहां तेज बीट पर फास्ट रिदम वाले गानों का चलन है, मगर प्रदेश में गाने धीमी लय वाले होते हैं। अब गानों के आधार पर डांस भी वैसा ही होता है। एकदम डूबकर किया जाने वाला, जिसमें संगीत की लय में मग्न होकर लचीलेपन के साथ शरीर के हर हिस्से को इस्तेमाल किया जाता है।

पहाड़ी डांस की खासियत यह है कि इसमें फ्लो पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। कदमों का मूवमेंट, कमर का मूवमेंट, कलाइय़ों का मूवमेंट और गर्दन का मूवमेंट संगीच ते आधार पर होता है। वैसे नाचना एक तरह से मन और आत्मा की खुशी का इजहार है। नाचने का आनंद तभी है जब इंसान फ्री होकर नाचे, दिल में खुशी और चेहरे में मुस्कान के साथ। कोई अच्छा डांस कर रहा हो या बुरा, यह अहमियत नहीं रखता। अहम यह है कि वह डांस कर रहा है। क्योंकि अगर कोई सीखकर विशेष स्टेप में डांस कर रहा है तो बाकी उसे देखकर खुश हो सकते हैं, मगर डांस करने वाले के लिए यह आनंददायक नहीं होता क्योंकि उसका पूरा ध्यान डांस से स्टेप्स पर रहता है। मगर हिमाचली डांस में इस तरह का कोई बंधन नहीं। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। देखिए प्रदेश के इन लोगों को मस्ती में नाचते हुए, जिसे नाचने वाले भी इंजॉय कर रहे हैं और आसपास खड़े लोग भी। 🙂