हिमाचल की बेटी शिवानी तोमर बनी ‘ग्लोरी ऑफ नॉर्थ इंडिया’

0
260

इन हिमाचल डेस्क।। इनसे मिलिए, यह हैं शिवानी तोमर। सिरमौर जिले के छोटे से गांव कोफर में जन्मी 24 साल की शिवानी तोमर मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाना चाहती हैं। खास बात यह है कि वह अपनी उच्च शिक्षा को जारी रखते हुए जुनून को बरकरार रखे हुए हैं।

पंजाब केसरी अखबार के मुताबिक दिल्ली में YWCA परिसर में आयोजित ब्यूटी स्पर्धा में शिवानी ने ‘ग्लोरी ऑफ नॉर्थ इंडिया’ का खिताब जीतकर अपने पैतृक जिले को गौरवान्वित किया है।

शिवानी तोमर (Image: MBM News Network)
शिवानी तोमर (Image: MBM News Network)

शिवानी अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए लॉ में पोस्ट ग्रैजुएशन कर रही हैं।

शिवानी तोमर
शिवानी तोमर

अखबार के मुताबिक शिवानी ने कहा कि बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग का शौक है। उन्होंने कहा कि मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया 2017 प्रतियोगिता खास थीम पर आधारित थी। इसमें बेटी बचाओ के अलावा वोमेन अंगेस्ट रेप क्राइम मुख्य थे।

SHivani-1

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के अंतिम राऊंड में 10 लड़कियां पहुंची थी। 5 से 7 मार्च तक ग्रूमिंग राऊंड चले। इसके बाद महिला दिवस पर प्रतियोगिता में सिरमौरी बेटी ने खिताब अपने नाम कर लिया।