हिमाचल प्रदेश बजट 2017-18: एक मिनट में पढ़ें खास बातें

0
185

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपना 20वां और इस सरकार का आखिरी बजट पेश किया। पंजाब केसरी अखबार के सौजन्य से जानें, क्या हैं बजट 2017-18 की खास बातें:

– बेरोजगार युवकों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
– दसवीं और 12वीं पास को मिलेगा 1 हजार प्रति माह
– दिव्यांगों को मिलेगा 1500 रुपए प्रति माह
– 650 स्कूलों में वोकेशनल लोबेरेटरी होगी अपग्रेड
– 12 कॉलेजों में शुरू होंगे बी-वोकेशनल कोर्स
– इसके लिए बजट में 39 करोड़ रुपए का प्रावधान
– 850 स्कूलों में मिल रही वोकेशनल शिक्षा
– 57 हजार विद्यार्थी ग्रहण कर रहे वोकेशन शिक्षा
– बेटी है अनमोल योजना का बजट बढ़ा, 5100 से बढ़ाकर राशि 10,000 करने का प्रस्ताव
– मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का बजट बढ़ा, राशि 25000 से बढ़ाकर 40,000 करने का प्रस्ताव
– बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने शेयर भी पढ़ा, डर मुझे भी लगा फासला देखकर, मगर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद ब खुद मंजिल पास आती रही मेरा हौसला देखकर
– बीमार लोगों के लिए मुफ्त बस सेवा
– 154 करोड़ से राजीव गांधी सिंचाई योजना शुरू की
– 1134 करोड़ हिमाचल हॉर्टिकल प्रोजेक्ट के लिए नाबार्ड ने दिए
– पिछले 4 सालों में बनाए गए 40 हजार घर
– 13716 हेक्टेयर क्षेत्र में सिचाई सुविधाएं दी गई
– कर्माचारियों को 2455 करोड़ रुपए के अतिरिक्त लाभ दिए गए
– पेंशनर्स को 910 करोड़ के लाभ पिछले 4 सालों में दिए गए
– धर्मशाला को लाया गया स्मार्ट सिटी के तहत
– शिमला और कुल्लू को अमृत योजना के तहत लाया गया
– मुख्यमंत्री ने शायराना अंदाज में कहा- मेरा यही अंदाज जमाने को खलता है इतनी मुश्किल सहकर भी यह सीधा कैसे चलता है
– एंटी हेल नेट पर सब्सिडी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 प्रतिशत की गई
– सभी विभागों में सर्वे किया जाएगा कि कितने लोग फील्ड पर जाते हैं और कितने सचिवालय कार्यालय में आते हैं
– सभी विभागों को पूछा जाएगा कि लोगों को घर पर सुविधाएं देने के लिए क्या किया जाए
– प्रशासन जनता के द्वार की तर्ज पर काम करने को तैयार
– नोटबंदी के बाद राष्ट्रीय विकास पिछले सालों की तुलना में खराब हुआ
– केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक विकास दर 7.9 के मुकाबले 7.1 पहुंची
– 1946 में भी विमुद्रीकरण की नीति अपनाई गई थी, जिसे बाद में रद्द करना पड़ा
– बिना तैयारी के ही 2016 में विमुद्रीकरण किया गया
– लोगों को मुश्किले हुईं जो आज भी जारी है
– सभी क्षेत्रों पर इसका बुरा असर पड़ा, व्यापार, उत्पादन में गिरावट आई
– किसानों की आय में भी कमी आई
– देश को इससे उबरने में कई साल लगेंगे
– हिमाचल देश के लिए विकास का एक मॉडल है
– 7.4 फीसदी की दर से पिछले 4 सालों में विकास हुआ
– प्रति व्यक्ति आय को 147277 करने का लक्ष्य
– 1000 करोड़ अनुसूचित जाति, 538 और 70 करोड़ पिछड़ा क्षेत्र के लिए हमारा कर्ज चिंता का विषय रहा है
– हमारा कर्ज मार्च 2016 तक 38,568 करोड़
– 2017-18 में हमारा ब्याज 3500 करोड़ होगा
– मुख्यमंत्री ने एक और पढ़ा शेयर, अपनी उलझनों में ही अपनी मुश्किलों के हल मिलते हैं, जैसे टेड़ी-मेढ़ी शाखाओं पर ही रसीले फल मिलते हैं
– विधायक निधि की राशि को 1 करोड़ से बढ़ाकर किया 1 करोड़ 10 लाख रुपए
– हमने ई-गवर्नमेंट शुरू कर टेंडर प्रक्रिया को किया ऑनलाइन
– 100 फीसदी आधार एनरोलमेंट से लोगों को हुआ फायदा
– शिमला में टेक्नोलॉजी पार्क बनेगा जिससे 400 युवाओं को रोजगार मिलेगा
– तिब्बतियों को भी सस्ता राशन मिलेगा, इसके लिए 220 करोड़ रुपए सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के लिए
– पीडीएस के तहत डिजिटल राशन कार्ड जारी होंगे
– वर्ल्ड बैंक ने हॉर्टिकल्चर प्रोजेक्ट के लिए 1144 करोड़ रुपए दिए
– इसके तहत ऑटोमेटिक पैकेजिंग, कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग प्लांट पर ज्यातादर राशि खर्च होगी
– रोहडू और कुल्लू में इसके लिए बाजार स्थापित किया जाएगा
– वेदर रिकॉर्डिंग सिस्टम प्रदेशभर में शुरू किए जाएंगे, जिससे किसानों को फसल बीमा का मिलेगा सही लाभ
– वेदर बेस्ड क्रॉप इंश्योरेंस की शुरूआत की घोषणा
– मुख्यमंत्री कीवी प्रोत्साहन योजना की घोषणा
– कीवी फ्रूट्स के उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
– योजना के तहत 50 फीसदी सब्सिडी कीवी फलों की खरीद-बिक्री में दी जाएगी
– कीवी प्रोत्साहन योजना के लिए 4 करोड़ रुपए का बजट
– किसानों को प्लास्टिक ट्रे पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी
– नर्सरी उत्पादन और इंडोर प्लांट के लिए नई योजना
– ई-मार्केटिंग की शुरुआत जिला स्तर पर होगी, जिससे हॉर्टिकल्चर फसल को हेलस्टॉर्म से बचाया जा सके
– सॉयल हेल्थ मैनेजमेंट, प्रूनिंग, पॉलीहाउस के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेस होंगे शुरू
– 3 करोड़ रुपए के बजट से ग्रामीण युवाओं को दिया जाएगा इसका प्रशिक्षण
– हॉर्टिकल्चर विभाग के लिए 424 करोड़ रुपए
– 25 लाख रुपए तक की सॉयल टेस्टिंग लैब को 40 फीसदी सब्सिडी
– मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की शुरुआत की गई, इस योजना के तहत सोलर फेंसिंग पर सब्सिडी को 60 फीसदी से 80 फीसदी करने का प्रावधान
– सीएम वीरभद्र सिंह का शायराना अंदाज, हवा से कह दो कि खुद को आजमा के दिखाए, बहुत चिराग बुझाती है एक जलाकर तो दिखाए
– किसान स्वरोजगार योजना पॉलीहाउस लगाने के लिए शुरू की
– 5 साल बाद पॉलीहाउस को बदलने पर 50 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी
– न्यू मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस रेनोवेशन स्कीम
– किसानों को सब्सिडी सीधे उनके खातों में मिलेगी
– ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए बायो पेस्टिसाइज
– 200 बायो विलेज्स साल 2017-18 में बनाए जाएंगे जिसमें ऑर्गेनिक खेती होगी
– बेस्ट ऑर्गेनिक फार्म को 5 लाख, 3 लाख और 1 लाख का इनाम दिया जाएगा
– ये पुरस्कार न्यू जैविक खेती पुरस्कार योजना के तहत दिए जाएंगे
– जैविक खेती के अधीन 2000 हैक्यटेयर क्षेत्र लाने का रखा लक्ष्य, 20 हजार बर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाने का रखा लक्ष्य
– पशु पालकों के लिए शुरु होगी हेल्पलाइन
– पशुओं की बीमारी पर मिलेगी सहायता
– मुख्यमंत्री खेत सरंक्षण योजना की अनुदान राशि 60 फीसदी से बढ़ाकर 80 फीसदी बढ़ी
– विदेशी और ऑफ सीजन सब्जियों की पैदावार को देंगे बढ़ावा
– 1165 करोड़ का बागवानी विकास प्रोजेक्ट किया लांच
– मिल्क प्रोसेसिंग और चिलिंग के लिए मिलेगी 75 फीसदी सब्सिडी
– विदेशी और ऑफ सीजन सब्जियों की पैदावार को देंगे बढ़ावा
– मिल्कफैड को दूध बेचने वाले पशुपालकों को तोहफा
– अगले वित्त वर्ष से दूध की कीमत में बढ़ौतरी का किया ऐलान, प्रति लीटर एक रुपए कीमत बढे़गी
– इस साल बनाए जाएंगे 100 ट्राऊट यूनिट, अभी तक 6011 ट्राउट मच्छली यूनिट प्रदेश में, नए यूनिट बनाने के लिए सरकार देगी सहायता
– प्रदेश में मच्छली पालन को मिलेगा और बढ़ावा, 12 हजार से अधिक मच्छुआरे मछली पालन से जुड़े हैं, राज्य में 1 हजार ट्राउट यूनिट स्थापित होंगे
– आवारा पशुओं की पहचान के लिए टैटूज का इस्तेमाल होगा
– पशुपालन विभाग के लिए 374 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान
– राज्य में 13 हजार वर्ग किलो मीटर बढ़ा फारेस्ट कवर
– फेंसड वानर वाटिका शिमला के तारादेवी में स्थापित की जाएगी, जिसमें आवारा बंदरों को रखने की व्यवस्था होगी
– पौंग डैम में पर्मानेंट बर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू होगा
– हिमाचल प्रदेश एन्वायरमेंट लीडरशिप अवॉर्ड शुरू किए जाएंगे
– पर्यावरण संरक्षण के लिए ये पुरस्कार दिए जाएंगे
– इसमें 1 लाख रुपए का पुरस्कार, 50 हजार रुपए का पुरस्कार और 25 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे
– 500 इको विलेज शुरू किए जाएंगे
– प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिमला में खोलेगा क्षेत्रीय कार्यशाला
– जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए मिलेगी सुविधा
– जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए धन का किया प्रावधान
– प्रदेश सरकार ने 2017-18 के लिए 42 करोड़ रुपए का किया प्रावधान
– राज्य में 13 वर्ग किलोमीटर बढ़ा फारेस्ट कवरट
– नई मुख्यमंत्री जीवनयापन योजना होगी शुरु
– योजना को लिए 10 करोड़ का प्रावधान
– लोन के ब्याज पर मिलेगी छूट
– प्रदेश में 4 लाख स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाए गए
– हमीरपुर जिला देश में रहा अव्वल
– स्वाइल हेल्थ लैब को और उपयोगी बनाया जाएगा
– सोशल ऑडिट योजना की घोषणा, सभी विभागों को हर माह देनी होगी प्रोग्रेस रिपोर्ट
– सरकार गुणवत्ता युक्त साफ पानी देने के लिए प्रतिबद्ध है
– 512 फिल्ट्रेशन यूनिट स्थापित किए जाएंगे
– 31 मार्च 2017 तक स्थापना सुनिश्चित होगी
– प्रदेश में टूरिज्म पार्क बनाने की घोषणा। कनलोग, सराहन, कुल्लू, कसोल, धर्मशाला, पांवटा में बनेंगे पार्क
– प्राकृतिक धरोहरों को संजोए रखने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिमला में खोलेगा कार्यशाला
– पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ विकास के लिए एनवायरमेंट लीडरशीप अवार्ड की घोषणा, विजेता को एक लाख रुपए और ट्रॉफी देने का ऐलान
– बीपीएल परिवारों के लिए बोर्ड लगाने के लिए दो महीने का वक्त, बोर्ड न लगाने पर हटेगा सूची से नाम
– उद्योगों के विकास के लिए उद्योगों को एंट्री टैक्स, विद्युत ड्यूटी, चेंज इन लैंड यूज चाजेर्ट, स्टेंप ड्यूटी में छूट दी जा रही है
– हैंडलूम क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए योजना की शुरूआत, 193 करोड़ योजना के लिए रखे गए
– शहरी इलाकों में पार्किंग के लिए 50 फीसदी ग्रांट देगी सरकार
– अटल मिशन और अमृत मिशन योजना के तहत राज्य सरकार ने राशि बढ़ाकर 50 करोड़ की
– अर्बन लोकल बॉडीज को सरकार ग्रांट देगी, बजट में 10 करोड़ रुपए का प्रावधान
– वीरभद्र का शायराना अंदाज-ऐ मेरे परिंदे यूं जमीन पर बैठकर क्यों आसमान को देखता है,पंखों को खोल क्योंकि जमाना सिर्फउड़ान देखता है
– 5 ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, मंडी, कुल्लू, तारादेवी, जसूर में 5 करोड़ से शुरू होंगे
– दूरदराज के इलाकों में बस सेवा शुरू करने के लिए 215 करोड़ रुपए से नई बसें खरीदी जाएंगी
– बस स्टैंड की बेहतरी के लिए 10 करोड़ रुपए
– 4000 नए बस पर्मिट बेरोजगार युवाओं को दिए जाएंगे
– परमाणु शिमला, कीरतपुर-मनाली फोरलेन का कार्य जारी
– 380 किलोमीटर सड़कों का निर्माण अगले एक साल में होगा
– मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत 50 करोड़ से गांवों मे सड़कें बनेगी
– पीडब्लूडी विभाग के लिए 3394 करोड़ रुपए का बजट
– नेशनल हाइवे की जल्द बनेगी DPR, 31 सड़कों की DPR के लिए आमंत्रित किए जा चुके हैं टैंडर
– जीएसटी को हिमाचल सरकार का समर्थन
– जीएसटी के संबंध में अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू किया जाएगा
– 5 नए एक्साइज टेक्सेशन ऑफिसर सर्कल बनेंगे
– डिलरों के लिए सेल्फ असेसटमेट स्कीम, 2 करोड़ के टर्नओवर वाले डिलरों को फायदा
– सरकारी स्कूलों में लगेंगी बॉयो-मेट्रिकमशीनें
– उपशिक्षा निदेशक कार्यालय में भी मशीन से हाजिरी
– 25 करोड़ रुपए से मेधावियों को मिलेंगे लैपटॉप
– 220 करोड़ रुपए तकनीकी शिक्षा के लिए
– नोडल यूथ क्लबों को ग्रांट 25 हजार से 35 हजार रुपए की गई
– हर विधानसभा क्षेत्र में स्पोर्ट्स फील्ड तैयार होगी
– हर प्ले फील्ड के लिए 20 लाख रुपए दिए जाएंगे
– पत्रकार कल्याण योजना के तहत 1 करोड़ के बजट का प्रावधान
– मंडी जिला के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी की घोषणा
– HPU को 100 करोड़ का बजट, पिछले वर्ष के बदले 10 करोड़ की बढ़ोतरी, HPU ने 120 करोड़ का मांगा था बजट
– मानसिक रुप से अक्षम व्यक्ति को दी जाएगी 700 रुपए सहायता राशि
– प्रदेश में खुलेंगे 2 फायर स्टेशन, करसोग और शिलाई में खुलेंगे स्टेशन