शिमला।। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसकी मुख्य घोषणाएं इस तरह से हैं:
शिमला।। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसकी मुख्य घोषणाएं इस तरह से हैं:
कांगड़ा।। विधानसभा क्षेत्र से विधायक व बीजेपी प्रत्याशी पवन काजल ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि वह भी पहले उसी पार्टी में थे और उनकी झूठी घोषणाओं और वायदों, संतुलन खोने के कारण ही कार्यकारी अध्यक्ष पद सहित पार्टी को त्याग कर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में शामिल हुए हैं।
उन्होंने कहा कांग्रेस प्रदेश में सत्ता हथियाने के लिए सरकारी कर्मचारियों, महिलाओं, युवा वर्ग को झूठे वायदा कर गुमराह, भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रही है। काजल ने कहा विधायक बनने के बाद उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रफ्तार को नई दिशा देने की पहल की है। इस रफ़्तार को आगे जारी रखने के लिए अब चुनाव दौरान मतदान कर फैसला ग्रामीणों ने करना है।
पवन काजल ने कहा कि कहा चंगर क्षेत्र में उन्होंने बतौर विधायक शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क विस्तार और पेयजल मुहैया करवाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है, और इस कार्य के चलते ही अब जनता से चुनाव में समर्थन मांगने आ रहा हूं। काजल ने कहा तकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज, सीएचसी, दौलतपुर में आईटीआई, धमेड में स्कूल को अपग्रेड करवाकर हाईस्कूल, और 3 करोड रुपए की लागत से सड़क का निर्माण करवाया गया है।
इसके अलावा हार जलाड़ी से नंदरुल को जोड़ने के लिए बनेर खड्ड पर पुल साढ़े तीन करोड़ रुपए से पुल का निर्माण कार्य, ढाई करोड़ से दौलतपुर से हार जलाड़ी तक सड़क का विस्तारीकरण, गांव में सीएचसी के नए भवन का निर्माण करवा कर ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य, सड़क व उच्च शिक्षा मुहैया करवाने की पहल की है।काजल शनिवार को कुलथी, तकीपुर, हार जलाड़ी, धमेड
गांव में चुनाव प्रचार दौरान बोल रहे थे। प्रचार दौरान ग्रामीणों ने एकजुट होकर पवन काजल का चुनाव में समर्थन करने का फायदा आश्वासन दिया।
काजल ने कहा इन गांवों में 28 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है आने वाले समय में ग्रामीणों को 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा भी मुहैया करवा दी जाएगी। जिससे चंगर वासियों को विशेष तौर पर गर्मियों और बरसात में पेयजल संकट से निदान मिलेगा।
मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी ने कहा कांगड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी अपने विधायक काल में क्षेत्र के विकास के नाम पर एक भी नई इंट व सरकारी कार्यालय खुलवाने में नाकाम रहे हैं। अब बीजेपी सरकार द्वारा करवाए विकास का झूठा श्रेय लेकर जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी से चंगर क्षेत्र में करवाई विकास पर खुली बहस की चुनौती दी है। इस मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा की चंपा भारद्वाज, पंचायत समिति के अध्यक्ष बबीता संधू, पंचायत प्रधान राजकुमार, सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि बीजेपी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
धर्मशाला।। विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने विस क्षेत्र के लिए अपना संकल्प पत्र एवं विकास माडल जारी कर दिया है। सुधीर शर्मा के संकल्प पत्र को लेकर प्रदेश कांग्रेस मीडिया पेनलिस्ट संजीव गांधी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि संकल्प पत्र में हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी बात ये है कि संकल्प पत्र के हर पहलू को जनता के राय के हिसाब से ही बनाया गया है। जिसमें पर्यटन विकास, युवा शक्ति को अवसर देना, महिला सशक्तिकरण और वरिष्ठ नागरिकों की मांगों को ध्यान में रखा गया है। अगर युवाओं का सशक्त बनाने की बात की जाए तो कांग्रेस की सरकार बनते ही चैतडू में आइटी पार्क का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और ग्राम सचिवालय स्थापित किए जाएंगे।
संकल्प पत्र के मुताबिक, धर्मशाला शुरू से ही पर्यटन का हब रहा है। ऐसे में अगर पर्यटन विकास का प्रमुखता दिए बिना क्षेत्र के विकास के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता। इसके तहत गांवों में ग्राम पर्यटन के हिसाब से विकसित किया जाए। इसके अलावा सिंगापुर की तर्ज पर इंद्रुनाग में वन संरक्षिका बनाई जाएगी। नरवाना स्थित टयूलिप गार्डन का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा, जोकि कांग्रेस की योजना थी, जिसे भाजपा ने ठंडे बस्ते में रखा हुआ है। इसके अलावा आदि हिमानी चामुड़ा रोपवे निर्माण व डल झील की सुंदरीकरण और वाहन मंत्री योजना पर काम किया जाएगा।
तकनीकी विकास को कई गुना तेज रफ्तार देगा आइटी पार्क
संजीव गांधी ने बताया कि आईटी पार्क कांग्रेस के कार्यकाल में लाया गया प्रोजेक्ट है। यह प्रोजेक्ट युवाओं की तकनीक में पारंगत करने के लिए ही लाया गया था। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और आइटी पार्क से रोजगार में साथ साथ तकनीक में भी क्षेत्र में युवा अन्य क्षेत्रों में कई गुना तेज होंगे। यही नहीं आइटी पार्क में फेसबुक, टविटर, इंस्टाग्राम जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों को भी यहां अपना कार्यालय खोलने के अवसर मिलेंगे। ऐसे कंपनियों के निवेश से क्षेत्र में युवा स्वत: ही तकनीक में अग्रणी हो जाएंगे।
ये भी हैं संकल्प पत्र के मुख्य पहल
धर्मशाला।। कांगड़ा धर्मशाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी इस बार प्रदेश में रिवाज बदलने की बात कर रही है मगर इसका जवाब उसे अपनी रैलियों में आने वाली कम भीड़ से मिल रहा है। पूर्व मंत्री ने अपना चुनावी अभियान आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को धर्मशाला में कई जनसभाएं की। सुधीर शर्मा ने तरेमबलु, नरवाणा, ब्लेड, भट मोहल्ला ब्लेड, टिका छत्तर योल, बनरोड़डू, वायपास धर्मशाला, चीलगाडी और जोधमल सराय में जनता से मुलाकात की और धर्मशाला के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी को जिताने का आग्रह किया।
इस समय सुधीर शर्मा कांग्रेस पार्टी की 10 गारंटियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और अपने पूर्व के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के दम पर वोट मांग रहे हैं। आज उन्होंने जनसभाओं में कहा कि किसी भी विधानसभा के विकास के लिए विजन होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी बातों का जिक्र नहीं करूंगा लेकिन एक बात का जिक्र उन्होंने किया कि उनकी सरकार के पिछले कार्यकाल में गगल और चेतरु के बीच आईटी पार्क के लिए जगह का चयन किया गया था, जिसके लिए धनराशि भी जारी करवा दी गई थी, आईटी पार्क में 4 से 5 हज़ार युवाओं को रोजगार मिलना था।
सुधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 5 सालों में धर्मशाला के विकास के लिए कुछ नहीं किया। सुधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में इस बार रिवाज़ बदलने की बात कर रही है लेकिन इसका जवाब बीजेपी को उनकी चुनावी रैलियों में जुटने वाली भीड़ से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन काल में महँगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है और आज आम व्यक्ति अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए भी तरस रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी आज इस कदर बढ़ गई है कि युवा रोजगार को तरस रहे है और युवाओं को अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में युवाओं को रोजगार देने और महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए लगातार अच्छी नीतियों का निर्धारण किया गया था जिस कारण प्रदेश में बहुत बढ़िया हालात थे लेकिन बीजेपी के आते ही प्रदेश के हालात बद से बदतर हो गए।
सुधीर शर्मा ने कहा कि जो लोग आज कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं उन्हें घर के सदस्यों की तरह रखा जाएगा और आदर सम्मान मिलता रहेगा। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता सुधीर शर्मा के साथ मौजूद रहे
डेस्क ।। हिमाचल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी 4 नवंबर को तो कांग्रेस 5 नवंबर को मेनिफेस्टो (घोषणा पत्र) जारी केरगी। अपनी जीत को पक्का करने के लिए दोनों बड़ी पार्टियों की ओर से पूरी ताकत झोंक दी गई है। मतदाताओं को खुश करने के लिए राजनीतिक दल हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास के वादे किए जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में दोनों बड़ी पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली हैं।
दोनों पार्टियां अपने घोषणापत्र के माध्यम से आगामी पांच वर्षों को दौरान किए जाने वाले कामों का ब्यौरा देंगी। भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पीटरहॉफ शिमला में लॉन्च करेंगे। भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों, किसानों-बागवानों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों समेत तमाम वर्गों को शामिल करने का प्रायस कर रही है। हालांकि पार्टी के सामने ओपीएस एक बड़ा मुद्दा है, इसे घोषणापत्र में शामिल किया जाए या नहीं इस पर असमंजस है।
वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस 5 तारीख को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन, शिमला में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस के नेता घोषणापत्र जारी करेंगे। कांग्रेस घोषणा पत्र में 10 गारंटियों के अलावा किसानों-बागवानों, महिलाओं और युवाओं को साधने का प्रयास करेगी। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता धनीराम शांडिल को घोषणापत्र कमेटी का अध्यक्ष बनाया है।
धर्मशाला।। लोग भाजपा के जुमलों से तंग आ चुके हैं और लोगों को पता है कि गृह मंत्री धर्मशाला में रैली कर के जो वायदे करेंगे, बाद में वह उन वायदों को जुमला करार दे देंगे, इसलिए उनकी रैली में लोगों ने जाना उचित नहीं समझा। यह बात सुधीर शर्मा ने बुधवार को धर्मशाला में आयोजित एक बैठक में गृह मंत्री अमित शाह की रैली के बारे में तंज कसते हुए कही।
सुधीर शर्मा ने कहा कि यही नहीं भाजपा प्रत्याशी इतना बौखला गए हैं कि अपने भाषणों में वह अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नाम तक भूल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशास से लोग तंग आ चुके हैं और प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
अपने चुनावी अभियान को जारी रखते हुए सुधीर शर्मा ने बुधवार को तंगरोटी खास, झियोल, कंदरेहड़, लोअर घणा, दाड़नू, खजांची मौहल्ला, धर्मल कश्मीर हाउस, राधा कृष्ण मंदिर रामनगर, संगम पार्क एवं दाड़ी में आयोजित बैठकों में भाग लेकर लोगों से सहयोग की अपील की।
इस दौरान सुधीर शर्मा ने लोगों को भाजपा के जुमलों से सावधान रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता शाम को जो बोलते हैं, सुबह भूल जाते हैं। सुधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की “हर घर लक्ष्मी” योजना, पुरानी पैंशन एवं रोजगार के मुद्दों को लोगों के समक्ष प्रमुखता से रखा। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में जो विकास कार्य हुए, उनको आगे बढ़ाते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
आज सुधीर शर्मा की बैठकों के दौरान 47 परिवारों ने भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थामा। उक्त बैठकों में सुधीर शर्मा के साथ ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल एवं महिला कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल रहे।
कांगड़ा।। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार पवन काजल ने बुधवार को समेला, तकीपुर, दौलतपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित कर ग्रामीणों से चुनाव में समर्थन मांगा। काजल ने कहा आजादी के 75 सालों तक यहां के पूर्व में रहे विधायकों ने चंगर क्षेत्र को महज वोट बैंक के तौर पर ही यूज़ किया है। जिसके चलते इस क्षेत्र के माथे पर पिछड़ेपन का कलंक लगा रहा। लेकिन उन्होंने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले तकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज, फिर दौलतपुर में आईटीआई का शुभारंभ करवा कर स्थानीय युवक, युवतियों को घर द्वार पर उच्च व तकनीकी शिक्षा मुहैया करवाने की पहल की है। तकीपुर में पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड करवा कर यहां पर ग्रामीणों को क्वालिटी चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई गई है। साथ ही दौलतपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस विषय की कक्षाएं शुरू कर यहां के विद्यार्थियों को अब कांगड़ा या रानीताल उच्च शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
काजल ने कहा चंगर क्षेत्र में विकास को रफ्तार देकर उन्होंने वर्षों से चंगर वासियों के नाम लगे पिछड़ेपन के कलंक को दूर करने का प्रयास किया है। रानीताल में जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय, रानीताल को उप तहसील, सहित क्षेत्र में आधा दर्जन नए स्वास्थ्य केंद्र खोलकर यहां के ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। काजल ने कहा दौलतपुर, हार जलाडी, समेला, तकीपुर व साथ लगते गांव के लिए 28 करोड़ रुपए की नई पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। और आने वाले समय में ग्रामीणों को 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाकर उन की वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थाई समाधान कर दिया गया है।
काजल ने कहा विपक्षी दल के प्रत्याशी क्षेत्र के विकास के नाम पर झूठा प्रचार कर ग्रामीणों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा जनता जानती है कि विकास किस विधायक के कार्यकाल में हुआ। मंडल भाजपा के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मानसिक संतुलन खो चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने कार्यकाल में मात्र धाम खाने के सिवा कोई कार्य नहीं किया। और इसी के चलते उन्हें लगातार दो बार चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है।
समेला पंचायत की प्रधान सुदर्शना देवी अपने दर्जनों समर्थकों साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुई। सुदर्शन ने कहा पवन काजल की कार्यप्रणाली और पंचायत में कराए बिकास कार्यो से प्रभावित होकर ही उन्होंने बीजेपी जॉइन की है। इस मौके पर विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, पूर्व प्रधान संतोष कुमारी, सतीश सोनी, दिलबर सिंह, चौधरी देवीलाल, श्रेष्ठा देवी, चम्पा भारद्वाज, सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
धर्मशाला॥ चुनावी अभियान को बढ़ाते हुए धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मंगलवार को सोकनी दा कोट, धर्मशाला, टिल्लू सोकनी दा कोट, रक्कड़ निवास स्थान, खटेहड़, हरनेहड़ सुक्कड़ , सुक्कड़, शीला भटेहड़, टंग, खुरु टंग व स्लेट गोदाम में बैठकों में भाग लिया और जनता से सहयोग की अपील की।
इस दौरान सुधीर शर्मा ने स्थानीय मुद्दों सहित रोजगार, कांग्रेस की 10 गारंटियों और पुरानी पैंशन योजना के लाभों के बारे में लोगों को अवगत करवाया। सुधीर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास सभी वर्गों को साथ लेकर ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें क्षेत्रवाद और जाप-पात से उपर उठ कर आगे बढ़ना है। सुधीर शर्मा ने लोगों को भाजपा के जुमलों से बच कर रहने का आग्रह किया।
आज आयोजित बैठकों में करीब 15 परिवारों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा। इस दौरान सुधीर शर्मा के साथ ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस , महिला कांग्रेस एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंडी। पंजाब बॉर्डर से लगते इलाके के एक नेता का भाषा पर संयम नहीं है। पता नहीं उन्होंने कहां से वो शब्द पढ़े और सीखें है। हमें कह रहे हैं कि चमड़ी उधेड़ देंगे। हार सामने देख विपक्ष के नेता जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका जवाब देवभूमि की जनता उन्हें देगी। उन्हें समझना चाहिए कि चुनाव हैं। यदि आपने कुछ अच्छा किया है तो उसका जिक्र करें। बिना नाम लिए नेता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर नाचन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित यह निशाना साधा।
मुख्मंत्री ने कहा कि मुझे कभी गुस्सा नहीं आता है, मैं सीधा आदमी हूं। हालांकि विरोधी मजबूर कर रहे हैं। मैं किसी के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं बोलता। लेकिन एक सीमा तक ही सुना जा सकता है। जिस दिन जवाब देने की जरूरत होगी उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा।
‘एक भी योजना नहीं गिनवा पाए कांग्रेसी’
जयराम ठाकुर ने कहा कि ये वही नेता हैं जिनसे मैंने विधानसभा में पूछा कि आप कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की एक योजना गिनवाएं, लेकिन कांग्रेस के लोग एक भी योजना नहीं गिनवा पाए। जब उन्होंने अपने कार्काल में कोई योजना शुरू ही नहीं की तो गिनवाएंगे क्या। हमारी सरकार ने ही हिमकेयर, सहारा, गृहिणी सुविधा, जनमंच और 1100 हेल्पलाइन जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सरकारों ने हिमाचल को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर क्षेत्रों का विकास किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्र कह रहे हैं कि भाजपा सरकार ने लोगों को मुफ्तखोर बना दिया। हमने प्रदेश की जनता को राहत दी है। बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक फ्री बिजली दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पूरा हिमाचल घूम लिया है और लोगों का उत्साह यह बता रहा है कि रिवाज बदल रहा है।
धर्मशाला।। धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सोमवार को अपने निवास स्थान पर लोगों से मुलाकात की और उनसे सहयोग की अपील की। लोगों से बातचीत के दौरान सुधीर शर्मा ने स्थानीय मुद्दों सहित रोजगार, कांग्रेस की 10 गारंटियों और पुरानी पैंशन योजना के लाभों के बारे में लोगों को अवगत करवाया।
सुधीर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास सभी वर्गों को साथ लेकर ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें क्षेत्रवाद और जात-पात से उपर उठ कर आगे बढ़ना है। इस दौरान सुधीर शर्मा मीडिया से भी रूबरू हुए। सुधीर शर्मा के निवास स्थान रक्कड़ में टउ पंचायत से भाजपा को छोड़ कर 9 परिवार और टंग नरवाणा से 5 परिवार कांग्रेस में शामिल हुए।
इसके अतिरिक्त छात्र राजनीति एवं युवा कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे सुनीश मांटा को गत दिवस कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया। सुनीश मांटा कुछ समय से निजी व्यस्थतता के चलते निष्क्रिय थे, लेकिन उन्होंने फिर से सक्रिय राजनीति में कदम रख दिया है।