सुधीर शर्मा ने की एक दर्जन बैठकें, कहा- हमें जात-पात से ऊपर उठकर आगे बढ़ना है

0
4

धर्मशाला॥ चुनावी अभियान को बढ़ाते हुए धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मंगलवार को सोकनी दा कोट, धर्मशाला, टिल्लू सोकनी दा कोट, रक्कड़ निवास स्थान, खटेहड़, हरनेहड़ सुक्कड़ , सुक्कड़, शीला भटेहड़, टंग, खुरु टंग व स्लेट गोदाम में बैठकों में भाग लिया और जनता से सहयोग की अपील की।

इस दौरान सुधीर शर्मा ने स्थानीय मुद्दों सहित रोजगार, कांग्रेस की 10 गारंटियों और पुरानी पैंशन योजना के लाभों के बारे में लोगों को अवगत करवाया। सुधीर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास सभी वर्गों को साथ लेकर ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें क्षेत्रवाद और जाप-पात से उपर उठ कर आगे बढ़ना है। सुधीर शर्मा ने लोगों को भाजपा के जुमलों से बच कर रहने का आग्रह किया।

आज आयोजित बैठकों में करीब 15 परिवारों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा। इस दौरान सुधीर शर्मा के साथ ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस , महिला कांग्रेस एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे।