कोविड वॉर्ड में मरीजों के दिमाग में ‘उल्टी कैसेट’ चलने लगती है: महेंद्र सिंह ठाकुर

इन हिमाचल डेस्क।। कोविड वॉर्ड में बाकी मरीजों की कराहें सुनकर मंत्री जी के दिमाग में घूमने लगी थी ‘उल्टी कैसेट.’ कोरोना से उबरे ‘जलशक्ति फंड दुरुपयोग’ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया अपना अनुभव। बाकी मरीजों की कराहों से हुई घबराहट, सामान्य मरीजों के लिए अलग व्यवस्था का दिया सरकार को सुझाव।

शायद मंत्री की का वास्ता पहली बार ऐसे हालात से पड़ा। वरना आम दिनों में भी जनरल वॉर्ड में आम मरीजों को कई गंभीर मरीजों के साथ रहना पड़ता है, उनके लिए वीआईपी रूम्स की अलग व्यवस्था नहीं होती। अच्छा होगा अगर मंत्री जी की सलाह पर अमल करके सरकार आम दिनों में भी सभी मरीजों के लिए अलग से इंतजाम करे।

वीडियो देखें-

मैं कोरोना महामारी को हराने में सफल रहा हूँ।उस संकट के दौरान क्या स्थिति रहती है..उससे जुड़े अनुभव को आज आपके साथ साझा कर रहा हूं।

Posted by Mahender Singh Thakur on Thursday, September 24, 2020

बहरहाल, अब स्वस्थ हो गए हैं तो उम्मीद है कि वह सरकारी फंड के दुरुपयोग और पद के माध्यम से नैतिक भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी इसी तरह वीडियो डालकर जवाब देंगे।

धर्मपुर XEN के नाम ली 27 लाख की गाड़ी, ‘मंत्री का लाल कर रहा सवारी’

SHARE