हरोली के बाथू में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, महिला-बच्ची सहित 7 की मौत

ऊना। हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें एक महिला और बच्ची भी शामिल है। दुर्घटना में मारे गए मजदूर प्रवासी बताए जा रहे हैं। घटना में 12 लोग घायल भी हुए हैं, जो रिजनल अस्पताल ऊना में उपचाराधीन है। जिस जगह घटना घटी वह टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के तहत आता है।

एसपी ऊना अर्जित सेन सहित प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर मौजूद है। एसपी ऊना के मुताबिक पुलिस को सुबह करीब 11:30 पर घटना की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई। औद्योगिक विभाग से जानकारी जुटाई जा रही है कि इस पटाखा फैक्टरी के संचालन के लिए कोई अनुमति थी या नहीं।

मौके पर मौजूद महिला प्रधान का कहना है कि उन्हें इस फैक्टरी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। कुछ महीने पहले तक इस फैक्टरी में धर्मकांटा बनाया जाता था। महिला प्रधान ने यह भी कहा कि पंचायत की ओर से इस फैक्टरी के लिए कोई एनओसी जारी नहीं की गई थी।

 

भेदभाव की इंतहा थी 15 अंकों के मूल्यांकन की व्यवस्था