राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस का हंगामा, वॉकआउट

Image, courtesy: Amar Ujala

शिमला।। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन एक बार फिर पिछले साल जैसे हालात बनते दिखे। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस विधायक पिछले साल राज्यपाल की गाड़ी के आगे कूदते और सुरक्षा कर्मियों से धक्कामुक्की करते नजर आए थे। इस बार उनके नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही हंगामा कर दिया और वॉकआउट कर दिया।

जयराम सरकार को भेजो हरिद्वार को और जयराम तुम आराम करो जैसे नारे लगाते हुए कांग्रेस विधायक विधानसभा से बाहर निकले और मीडिया के सामने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है।

सुबह 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोविड को लेकर अच्छा काम किया है और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया है। उन्होंने प्राकृतिक खेती आदि का जिक्र किया। इसी बीच कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और वॉकआउट कर दिया।

हालांकि, सीपीएम के विधायक राकेश सिंघा सदन में बैठे रहे। उन्होंने कांग्रेस के विधायकों के साथ वॉकआउट नहीं किया।

SHARE