जानिये वीरभद्र सिंह के जबाब पर क्या बोले जज कब क्या हुआ सुप्रीम कोर्ट में

  •  इन हिमाचल डेस्क 
आय  से अधिक संपत्ति मामले में।  वीरभद्र सिंह को झटका  लगा है वहीँ  सी बी आई के लिए थोड़ा इंतज़ार बढ़ गया है गया है।
जानिए क्या है मामला
आय से अधिक संपत्ति के मामले में सी बी आई ने वीरभद्र सिंह के घर रेड की थी।  इसके बाद वीरभद्र सिंह ने हिमाचल हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके फैसले के तहत हिमाचल हाई कोर्ट ने कहा की  सी बी आई किसी भी तरह की पूछताछ या ग्रिफ़्तारी से पहले कोर्ट की अनुमति ले।
इसी फैसले के खिलाफ सी बी आई सुप्रीम कोर्ट गयी थी
  • 10 :30 बजे  सुप्रीम कोर्ट  नंबर  6 में शुरू शुरू हुई   सुनवाई
  • वीरभद्र की तरफ से कपिल सिब्बल , सलमान खुशीर्द , विवेक ने की पैरवी
  • सी बी आई की तरफ से अटॉर्नी जर्नल मुकुल रेहतोगी ने की पैरवी
  • वीरभद्र सिंह की तरफ से कहा  गया  दबाब में है सी बी आई , बदले  की भावना से की जा रही है कारवाई
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा इन बातों से याचिका का कोई लेना देना नहीं है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने वीरभद्र के जबाब को नकारा दिल्ली हाई कोर्ट शिफ्ट किया केस
  • वीरभद्र सिंह  की  ग्रिफ्तारी  एवं  पूछताछ  सबंधी  हिमाचल हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने किया टिप्पणी  से किया इंकार कहा दिल्ली हाई कोर्ट में पक्ष रखे सी बी आई
SHARE