काँगड़ा में पैराग्लाइडिंग रोमांच के बाद अब हमीरपुर में ” MOTOTHRILL” का चैलेंज

इन हिमाचल डेस्क !

हाल में  ही काँगड़ा में संपन्न  पैराग्लाइडिंग  वर्ल्ड  कप के रोमांच का असर अभी तक  हिमाचल प्रदेश  वासियों के दिमाग से उतरा नहीं है की एडवेंचर स्पोर्ट्स इवेंट्स को आगे बढ़ाते हुए जिला हमीरपुर  के कुछ उत्साही युवकों की टीम द्वारा ” हिल क्लब ” के बैनर  तले  “MOTOTHRILL… 2015 ” का आयोजन किया जा रहा है।  


मोटो थ्रिल का संभावित चित्र



पहाड़ की सर्पीली सड़कों पर मोटर साइकिल उड़ाते हुए पहाड़ी नौजवान तो सबने देखे हैं , परन्तु  उब्बड़ खाबड़ रास्तों तीखी उतराई कीचड से सने ट्रैक पर होने वाले इस बाइक राइडिंग के महामुक़ाबले में कौन अपने हुनर से सबको दाँतो तले उंगली दबाने को मजबूर करता उसी के सर  सिकंदर का ताज  सजेगा।

कुछ इस तरह की बाधाये करनी होंगी पार
इस इवेंट में आयोजकों ने प्रदेश के उत्साही एवं चैलेंज  के लिए हर पल तैयार रहने वाले युवाओं से बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वाहन किया है।  बाकायदा इस इवेंट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए एंट्री फी भी रखी गयी है साथ ही आत्मसुरक्षा ,  सारे इंतजाम होने पर ही मैदान में उतरने को मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन फीस  इस तरह से है  
Entry :  Rs 1200 :  10 -नवंबर -2015 
Late Entry : Rs 1500 ,  11  से  22 नवंबर -201 5

Very Late Entry :  Rs 1800 23- नवंबर  से 4 दिसंबर 2015
 
इवेंट वाले  कार्यक्र्म को दो दिन में बांटा गया है जिसमे एक दिन रजिस्ट्रेशन आदि फॉर्मेलिटी  लिए रखा गया है।
 कार्यकर्म  रूपरेखा के अनुसार प्रतिभागियों की रजिस्ट्रेशन एवं सिक्योरिटी  आदि से सबंधित कारवाही
5-12 -2015  3 :00 बजे सायं शुरू हो जाएगी।
6 दिसंबर 2015 की सुबह 7 बजे प्रतिभागियों को  चैलेंज से अवगत करवाने के साथ ” महामुकाबला शुरू करवा दिया जाएगा।  उसी दिन शाम को विजेता का चयन कर लिया जाएगा एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर दिया जाएगा।
 रजिस्ट्रेशन आदि  से सबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।  
किसी भी तरह की जानकारी के लिए आयोजकों से भी संपर्क किया जा सकता है।
नवीन ठाकुर – 9418708484
आकाशदीप – 9418499928
गन्धर्व सिंह  –  9736673773
अभिनय ठाकुर – 9418075337
 
SHARE