शिमला।। हिमाचल प्रदेश में नई सरकार का गठन होते ही मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने कहा था कि ‘टायर्ड और रिटायर्ड’ लोगों के लिए कोई जगह नहीं है और जिन लोगों को पिछली सरकार ने सेवा विस्तार दिया गया है, वे बोरिया-बिस्तर बांध लें। मगर अब जानकारी आई है कि नई सरकार ने सिर्फ अपने फैसले पर यूटर्न लेते हुए पांच लोगों को सेवा विस्तार दिया, बल्कि इस फैसले को कैबिनेट में लिया और तुरंत सार्वजनिक भी नहीं किया।
तीन अधिकारी ये रहे खबर है कि हाल में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव के निजी सचिव रहे उमेद राम, ट्रेजरी में कार्यरत गोपाल चंद और 14 वें वित्त आयोग में ओएसडी रहे रिटायर्ड एचएएस अधिकारी अभय पंत को पुनर्नियुक्ति देकर 15वें वित्त आयोग में फिर से ओएसडी लगा दिया।
इन दो को भी सेवा विस्तार इन तीनों अधिकारियों के अलावा हिामचल प्रदेश कैबिनेट ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार के स्टाफ को भी रिटायरमेंट के बाद सेवा विस्तार प्रदान किया है।
सार्वजनिक नहीं किया फैसला कैबिनेट की बैठक के बाद बाकी फैसलों को तो वाह-वाही बटोरने के लिए सार्वजनिक कर दिया मगर इन फैसलों की तुरंत जानकारी नहीं दी गई। शायद डर होगा कि कहीं कुछ दिन पहले किए गए दावों की पोल खुल जाएगी। मगर सच्चाई भला कब तक छिपेगी क्योंकि सरकारी काम हैं। आखिरकार हिंदी अखबार अमर उजाला ने यह जानकारी सार्वजनिक की और लिखा- ‘पिछली सरकार की कैबिनेटों के दौरान होने वाले गोपनीय एजेंडे और निर्णयों की तर्ज पर ही भाजपा सरकार भी चलने लगी है।’
शिमला।। हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना आदत सी हो गई है। नेताओं की बेशर्मी की हद यह है कि चुनाव लड़ने से पहले बोलेंगे कि ईवीएम गड़बड़ है। बावजूद इसके चुनाव लड़ेंगे और फिर नतीजे आने पर दोबारा कहेंगे कि हमने तो पहले ही कहा था कि ईवीएम गड़बड़ है। अरे पता था तो लड़े ही क्यों? मगर कमाल की बात तो वो नेता करते हैं जो इसी सिस्टम से चुनकर आते हैं फिर भी बयानबाजी से बाज नहीं आते। इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ा है हिमाचल के वयोवृद्ध नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का, जिन्होंने पिछले कार्यकाल में कई अजीब बयान दिए।
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हार के लिए सुक्खू के दावे को नकारते हुए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है। बुधवार को तपोवन में पार्टी की हार के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी मजबूत थी, उन क्षेत्रों में हुई पराजय का बड़ा कारण ईवीएम रही हैं। पूर्व सीएम से जब पूछा गया कि चुनावों में धूमल भी हारे हैं तो उन्होंने कहा कि कुछ ही जगहों पर छेड़छाड़ हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सत्ता में खींचतान को हार की वजह बताए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी वजह से नहीं हारे बल्कि चुनावों में हार के लिए मशीनें ही जिम्मेदार रही हैं।
चर्चा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वीरभद्र सच बोल रहे हों और खुद भी ईवीएम से छेड़छाड़ करवाकर जीते हों और बेटे को भी जितवाया हो। इसलिए जानते हैं कि छेड़छाड़ संभव है, मगर अपनी पोल न खुल जाए इसलिए खुलकर सबूत नहीं दे रहे। बहरहाल, इसे बेशर्मी ही कहा जाएगा कि हार को स्वीकार न करके ईवीएम को दोष देकर जनादेश का मजाक उड़ाया जा रहा है।
शिमला।। मनाली की रहने वाली 21 साल की आंचल ठाकुर ने भारत को स्कीइंग में पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल दिलाया है। स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय संस्था फेडरेशन डि स्की द्वारा आयोजित एल्पाइन एजेर 3200 कप में आंचल ने कांस्य पदक जीता है।
आंचल अभी तुर्की में हैं। वहां से उन्होंने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि कई महीनों की मेहनत सफल हुई है। उन्होंने कहा कि मेरी शुरुआत अच्छी रही और इसी कारण मुझे मेडल जीतने में सफलता मिली।
आंचल के पिता रोशन ठाकुर विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल हैं। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है और स्कीइंग से जुड़े भारतीयों को इसपर गर्व है।
आंचल अभी तुर्की में हैं
हालांकि उनका कहना है कि केंद्र की तरफ से स्कीइंग के प्रमोशन को लेकर कोई खास मदद नहीं मिलती और इस तरफ ध्यान नहीं दिया जाता।
आंचल को शुभकामनाएं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी स्कीइंग की अपार संभावनाए हैं मगर इस तरफ ध्यान नहीं दिया जाता।
शिमला।। नई सरकार के सामने जब एक शख्स ने इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद की मांग की तो पता चला कि यह कोष तो खाली ही हो गया है। अमूमन इस कोष में चार-पांच करोड़ रुपये हुआ करते थे, मगर पता चला कि दो लाख रुपये ही बचे हैं। यही नहीं, यह रकम पूरे प्रदेश के लोगों पर बराबर खर्च हुई होती तो बात अलग थी, मगर जानकारी सामने आई है कि वीरभद्र सिंह सरकार शिमला ग्रामीण, रोहड़ू, रामपुर और हरोली पर ज्यादा रकम खर्च की है।
बता दें कि मुख्यमंत्री वीरभद्र पर पहले ही रोहड़ू, रामपुर और शिमला का पक्ष लेने का आरोप लगा रहा है और ऐसा आज से नहीं, बल्कि हमेशा से है। मगर इन आरोपों को सीएम राहत कोष को लेकर हुए खर्च पर सामने आ रही जानकारी से और बल मिला है। बता दें कि रोहड़ू वीरभद्र की पुरानी सीट रही है, रामपुर रियासत के वह राजा रहे हैं, शिमला ग्रामीण से पिछली बार विधायक थे और अभी उनका बेटा यहां से एमएलए है। और हरोली सीट से वीरभद्र सिंह के करीबी मुकेश अग्निहोत्री विधायक हैं जिन्हें इस बार वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस विधायक दल का नेता बनवाने में कामयाबी पाई है।
चलिए, यह रकम जो खर्च हुई होगी जरूरमंद लोगों पर ही हुई होगी। मगर प्रश्न है कि बाकी इलाकों में भी तो लोग परेशान होंगे, उन्होंने भी तो दरख्वास्तें भेजी होंगी, उन्हें भी तो जरूरत रही होगी, फिर वहां समान धनराशि का आवंटन क्यों नहीं हुआ और इन चार इलाकों में ही क्यों पिछली सरकार मेहरबान रही? ऐसे सवाल सोशल मीडिया पर भी उठाए जा रहे हैं। बहरहाल, नई सरकार के मंत्रियों ने 1-1 लाख रुपये का अनुदान अपनी तरफ से सीएम राहत कोष में दिया है और कहा जा रहा है कि बीजेपी अपने विधायकों से भी इस कोष में अनुदान देने के लिए कहेगी।
शिमला।। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती, जिसका नाम अब पद्मावत हो गया है, चर्चा है कि 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। मगर जानकारी सामने आई है कि हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार ने इस फिल्म पर रोक लगाने का फैसला किया है। ‘टाइम्स नाउ‘ ने यह खबर दी है कि हिमाचल की नई सरकार लगातार इस फिल्म को बैन करने को लेकर दबाव में थी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस संबंध में कहा है, “मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता. इस पर चर्चा होगी। फिल्म विवादित है। मैं कला का सम्मान करता हूं लेकिन लोगों की भावनाओं के आहत होने की बात आती है तो इसपर विचार किया जाना चाहिए और चर्चा होनी चाहिए।”
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से फिल्म को लेकर अभी तक कोई लिखित आदेश सामने नहीं आया है। इस फिल्म राजस्थान ने पहले ही बैन लगाया हुआ है और वहां पर भी बीजेपी की ही सरकार है। इस तरह के फैसले बता रहे हैं कि सरकारें किस तरह से कुछ संगठनों के दबाव में आ रही हैं। इससे पहले मंडी से बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी फिल्म का विरोध किया था।
शिमला।। मीडिया के एक हिस्से में खबर आई कि इस बार हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जाएगा या नहीं, इस पर पेंच अटका हुआ है। इस खबर के आते ही सत्ताधारी बीजेपी के स्वर भी बदल गए और खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कह दिया कि इस पर विचार किया जाएगा। गोलमोल बातें की जा रही है, साफ कुछ नहीं कहा जा रहा।
हकीकत यह है कि यह किसी के चाहने या न चाहने की बात नहीं है, कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष का पद मिलना तय है और उसे कोई नियम नहीं रोक सकता। यह बात अलग है कि लोकतंत्र की भावना को ताक पर रखते हुए जिस तरह से केंद्र में मोदी सरकार ने कांग्रेस को यह पद देने से इनकार कर दिया, जयराम उसी तर्ज पर चलते हुए हिमाचल में भी ऐसा ही कर दें। मगर ऐसा करना हास्यास्पद ही होगा।
अखबारों ने फैलाया भ्रम सबसे पहले एक हिंदी अखबार ने खबर छापी कि ‘नई सरकार के विधानसभा के पहले शीत सत्र के दौरान इस बार कांग्रेस पार्टी को नेता प्रतिपक्ष के दर्जे लिए सरकार की इच्छा पर रहना पड़ेगा। कांग्रेस ने मुकेश अग्निहोत्री को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया है लेकिन सदन में नेता प्रतिपक्ष के दर्जे के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।’
इसके पीछे अखबार ने तर्क दिया था- ‘हिमाचल की दूसरी राजधानी धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा के शीत सत्र इस बार नेता प्रतिपक्ष के बिना चलेगा। भले ही विपक्षी दल कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष चुन लिया है लेकिन इस दर्जे के लिए पार्टी के पास एक तिहाई सदस्य होना जरूरी है। कांग्रेस के इस बार 21 विधायक ही हैं जबकि 68 सीटों वाली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए 23 विधायक होना जरूरी हैं। भाजपा ने 44 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। एक माकपा का और दो निर्दलीय विधायक हैं।’ हालांकि इस अखबार ने अग्निहोत्री को नेता प्रतिपक्ष लिखा है मगर वह कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए हैं।
क्या हैं नियम
मीडिया में बताए जा रहे नियम सतही हैं क्योंकि इस तरह का कोई नियम नहीं है। यहां तक कि भारतीय संसद तक को लेकर इस तरह का कोई लिखित नियम नहीं है। फिर भी यह मान्यता है कि विपक्ष में बैठने वाले दलों में जिस दल के पास सर्वाधिक सीटें होती हैं उससे किसी सांसद को विपक्ष का नेता चुना जाता है। अगर किसी भी विपक्षी दल के पास कुल सीटों का 10% नहीं है तो सदन में कोई विपक्ष का नेता नहीं भी हो सकता है। 10% अंश की गणना दल के आधार पर होती है, गठबंधन के नहीं। हालांकि यह सपीकर के विवेक पर भी निर्भर करता है कि ऐसी दशा में नेता प्रतिपक्ष का पद देना है या नहीं क्योंकि भारतीय लोकतंत्र में विपक्ष का नेता अथवा नेता प्रतिपक्ष आधिकारिक विपक्ष का नेता होता है।
68 सीटो का 10 पर्सेंट निकाला जाए तो यह 6.8 बनता है यानी कांग्रेस के पास कम से कम 7 सीटें होनी चाहिए। और उसके पास 21 विधायक हैं। ऐसे में उसे कोई दिक्कत नहीं है।
मुख्यमंत्री का बयान हैरान करने वाला जब यह खबर फैली की नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर संशय है तो मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा- विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के दर्जे के मामले में प्रदेश सरकार नियम अनुसार गंभीरता से विचार करेगी। मगर सवाल उठता है कि इसमें गंभीरता से विचार करने जैसी बात ही क्या है? स्पष्ट क्यों नहीं कुछ कहा जा रहा
जब 2003 में बीजेपी को सिर्फ 16 सीटें आई थीं, तब नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल बने थे। ध्यान दें 16 सीटें ही आई थीं बीजेपी की तब, जबकि अभी कांग्रेस की 21 आई हैं। अब जिस कांग्रेस ने मुकेश अग्निहोत्री को अपनी तरफ से विधायक दल का नेता बनना तय किया है, वह सदन की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भी है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष भी उसी से होगा।
खैर, अब नेता प्रतिपक्ष को लेकर ऊहापोह को बढ़ाना कहीं यह तो नहीं दिखाता कि जीत मिलने के जोश में लोकतांत्रिक मूल्य और परंपराएं बीजेपी की प्राथमिकताओं में अब नहीं हैं?
प्रस्तावना: ‘इन हिमाचल’ पिछले दो सालों से ‘हॉरर एनकाउंटर’ सीरीज़ के माध्यम से भूत-प्रेत के रोमांचक किस्सों को जीवंत रखने की कोशिश कर रहा है। ऐसे ही किस्से हमारे बड़े-बुजुर्ग सुनाया करते थे। हम आमंत्रित करते हैं अपने पाठकों को कि वे अपने अनुभव भेजें। हम आपकी भेजी कहानियों को जज नहीं करेंगे कि वे सच्ची हैं या झूठी। हमारा मकसद अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है। हम बस मनोरंजन की दृष्टि से उन्हें पढ़ना-पढ़ाना चाहेंगे और जहां तक संभव होगा, चर्चा भी करेंगे कि अगर ऐसी घटना हुई होगी तो उसके पीछे की वैज्ञानिक वजह क्या हो सकती है। मगर कहानी में मज़ा होना चाहिए। यह स्पष्ट कर दें कि ‘In Himachal’ न भूत-प्रेत आदि पर यकीन रखता है और न ही इन्हें बढ़ावा देता है। हॉरर एनकाउंटर के सीज़न-3 की छठी कहानी विवेक पराशर (आग्रह पर नाम बदल दिया गया है) की तरफ से, जिन्होंने अपना अनुभव हमें भेजा है-
क्या आपने अपने कमरे में किसी अजीब से साये को चहलकदमी करते देखा है? अगर मैं कहूं कि मैंने देखा है तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे। मुझे ठीक-ठीक कुछ भी याद नहीं क्योंकि तब मैं बहुत छोटा था। मगर मेरे बचपन की बहुत सी यादें ऐसी हैं, जो मुझे याद हैं। मुझे कुछ किस्से तो तबके भी याद हैं, जब मैं दो-तीन साल का था।
जिस डरावने अनुभव के बारे में आपको मैं बताने जा रहा हूं, वह भी उसी दौरान का है। मैं शायद साढ़े तीन या चार साल का रहा होऊंगा। पापा प्राइमरी स्कूल में अध्यापक थे और उनका तबादला शिमला के अंदरूनी इलाकों में हुआ था। मैं जगह का नाम भी जानता हूं मगर वहां का नाम बताऊंगा तो शायद मेरी पहचान उजागर हो जाएगी और मैं ऐसा नहीं चाहता।
तो बस दो टाइम जाती थी एक कच्ची सी सड़क पर, सुबह और शाम। फिर वहां गांव से ऊपर की तरफ ढाई किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती थी। वहां मैं, पापा और मम्मी रहा करते थे। गांव में ही स्कूल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पापा ने एक मकान किराये पर लिया था। नीचे दुकान थी और ऊपर मकान के दो हिस्से। एक में बूढ़ी मकान मालकिन खुद रहा करती और दूसरे हिस्से में हम रहते थे।
मैं बच्चा था, इसलिए ज्यादातर समय पहले मेरा घर में बीता। उस समय दिन में घर पर मैं और मम्मी अकेले रहा करते थे, कभी-कभार बीच में मकान मालकिन बूढ़ी आंटी बातें करने आ जाया करती थीं। नीचे की दुकान पर भी कभी-कभी लोगों का आना-जाना लगा रहता था।
ऐसे ही एक बार मैं दिन में बैठा था। खिलौनों के साथ खेल रहा था कि मुझे खिड़की के बार कोई आवाज़ आई। बच्चा सा था तो कौतूहल वश झांकने लग गया। सामने दिखा कि जंगल की तरफ कोई महिला खड़ी है दूसरी तरफ मुंह करके, जिसके लंबे से बाल थे। मगर मेरे मन में डर जैसी कोई बात नहीं आई क्योंकि भूत-प्रेत का न तो पता था न किसी ने बताया था।
मगर समस्या की बात यह है कि एक बार मैं रात को सोया हुआ था। मम्मी-पापा के बीच सोया हुआ था। मुझे उसी महिला जैसा कुछ साया कमरे में एक किनारे में खड़ा नजर आया। डरावना सा चेहरा, चुपके से झांकता और घूरता हुआ। मुझे तब पहली बार डर लगा था और मैं आंखें बंद करके सो गया था। सुबह तक वह बात मेरे दिमाग से निकल गई।
प्रतीकात्मक तस्वीर
उसके बाद कई दिन तक मुझे वह साया सा कभी घर के इस कोने में दिन को दिखाई देता कभी रात को। मगर वह तभी दिखता जब मेरे आसपास उस कमरे में कोई न हो। न तो उसका चेहरा साफ दिखता न कुछ। जैसे ही मुझे लगता कि वह साया कमरे में है, मैं आंखें भींचकर बंद कर लेता।
कई बार मेरे मम्मी-पापा आते तो मुझे देखते तो पूछते कि आंखें बंद क्यों की हैं और क्यों मैं पसीना-पसीन हुआ हूं। घरवालों को मैं बताता नहीं कुछ। मगर फिर भी ऐसा नहीं हुआ कि डर मेरे मन में बैठ गया हो और मैं हमेशा ही डरा हुआ रहता हूं।
जब मैं चार साल का हुआ तो पापा ने मेरा दाखिला स्कूल में पहली क्लास में कर दिया। पापा के साथ सकूल जाता और उनके साथ वापस आता। हम बच्चों को कई बार जल्दी छुट्टी हो जाती तो पापा पांचवीं क्लास के बच्चों के साथ मुझे घर भेज देते, जिनके घर का रास्ता हमारे किराये के मकान के पास से होकर जाता था।
एक दिन भी मैं ऐसे ही जा रहा था। बीच रास्ते में घने पेड़ों की झुरमुट से होकर गुजरता था रास्ता। बांस के पेड़ थे जो हवाओं में चरचराते रहते थे। यहां पर बच्चों ने बताया कि सामने दिखने वाली चट्टान के नीचे भूत रहते हैं।
यहां मेरा पहली बार भूत शब्द से परिचय हुआ। मैं जानना चाहता था कि भूत क्या होते हैं। फिर बच्चे भूतों की कहानियां सुनाने लगे। अब मुझे लगने लगा कि क्या जो महिला का साया मुझे दिखता है, वह भूत तो नहीं। मैंने पहली बार घर जाकर अपने मम्मी-पापा से कहा कि मुझे भूत दिखता है। कभी यहां, कभी वहां।
वे परेशान हुए कि बच्चा है, कहानियां बना रहा है और डर रहा है। उन्हें ये भी पता चला कि मैंने भूत की कहानियां बच्चों से ही सुनी है। मगर मैं उन्हें समझा नहीं पाया कि भूत की कहानियां सुनने से पहले से ही मैं उस औरत के साये को देखता हूं।
उस रात को फिर मैं सोया था। मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि वह मुझे सपना आया था या वाकई मेरे साथ हुआ था, मगर यादें धुंधली हो चुकी हैं। मगर शायद एकदम असली जैसा लगा था।
रात को मैंने खुद को जंगल के बीचोबीच पाया। चारों तरफ अंधेरा और सामने की तरफ वही महिला पेड़ के साथ खड़ी हुई थी और पेड़ पर दौड़ लगाकर कभी चढ़ रही थी, कभी उतर रही थी। बहुत तेजी से। बंदर भी ऐसा न कर सकते हों। ऐसा करते समय वह कुछ बोल रही थी जो समझ नहीं आ रहा था।
यह देखकर मैं बेहोश हो गया। होश आया तो मैं बिस्तर पर था। जगा तो देखा मानो कुछ हुआ ही न हो। क्या ये बुरा सपना था। मगर अब ऐसा अक्सर होने लगा। रोज रात को मैं बियाबान में अकेला होता, कभी अकेला ही भटक रहा होता अंधेरे में और रास्ता नहीं मिलता। वह महिला नहीं दिखती। मगर अजीब घटनाएं होतीं। कभी कोई चमकती हुई चीज़ जाती तो कभी कुछ अजीब जानवर दिखते।
फिर एक दिन तबादला हुआ पापा का और हम उस गांव को छोड़कर शिमला शहर आ गए। उस दिन के बाद से न तो कभी मुझे वो रहस्यमयी साया दिखा, न ही कभी वैसे सपने आए। फिर जब मैं 20-21 साल का था, मेरा मन किया कि क्यों एक बार वहां जाऊं जहां मेरा बचपन बीता।
छुट्टियों में मैं गाड़ी लेकर उसी गांव में गया। सड़क ठीक उस मकान से होकर गुजरी थी, जहां हम किराये पर रहते थे। पता चला कि बूढ़ी मालनिक कुछ साल पहले चल बसी हैं, दुकान अभी भी वहीं हैं और आसपास कुछ घर बस गए हैं। जहां हम रहा करते थे, वे कमरे बंद हैं, ताले लगे थे। मगर मैं बरामदे से होकर गुजरा तो फिर वही स्मृतियां ताज़ा हो गईं। आगे बढ़ा तो लगा कि फिर किनारे पर कोई साया खड़ा है। चौंककर उस तरफ नजर घुमाई तो देखा कि साया नहीं, बल्कि किसी ने पुरानी बरसाती टांगी हुई है कील से।
जान में जान आई और वहां से चला आया। न जाने बचपन में वह क्या घटना थी। क्या मेरे बाल मन के सपने थे जो मुझे आज स्मृतियों की रूप में याद आते हों। कहीं ऐसा तो नहीं कि मैं इमैजिन किया करता था।
वैसे ये भी कहते हैं कि हमारे बचपन की ज्यादातर यादें जो हमें याद रहती हैं, उनमें से ज्यादातर झूठ होती हैं। क्योंकि उस दौर में हमारे दिमाग का विकास हो रहा होता है। इसलिए उस दौरान के सपने और हकीकत आज हमें यादों के रूप में याद आते हैं। इसलिए हो सकता है कि मेरी कल्पनाएं आज मुझे यादों के रूप में स्मरण आती हों। जो भी हो, बचपन के बाद न तो मुझे कभी कोई भूत दिखा न साया न कभी डर लगा। बस ये अनुभव था जो आप सभी के साथ साझा करना चाहता था।
DISCLAIMER: इन हिमाचल का मकसद अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है। हम लोगों की आपबीती को प्रकाशित कर रहे हैं, ताकि अन्य लोग उसे कम से कम मनोरंजन के तौर पर ही ले सकें और उनके पीछे की वैज्ञानिक वजहों पर चर्चा कर सकें। आप इस कहानी पर कॉमेंट करके राय दे सकते हैं। अपनी कहानियां आप inhimachal.in@gmail.com पर भेज सकते हैं।
मंडी।। हो सकता है पिछले दिनों फेसबुक, यूट्यूब या किसी टीवी चैनल पर आपने देखा हो कि हिमाचल में एक ऐसा मंदिर है जहां, जहां फर्श पर सोने से महिलाएं गर्भवती हो जाती हैं। सुनने में यह बात अजीब लगती है और हममें से बहुत से लोग यकीन भी कर लेते होंगे कि शायद ऐसा ही होता होगा। मगर हकीकत अलग है। बात कुछ और है और कुछ लोगों ने इसे बदलकर कुछ और बना दिया। सिर्फ इसलिए ताकि लोग हैरान होकर उनका वीडियो देखें और उसे आगे शेयर कर दें।
ऐसी-ऐसी भ्रामक बातें मंदिर के बारे में फैलाई गई हैं
मंडी जिले के जोगिंदर नगर में लड-भड़ोल के पास है सिमसा माता का मंदिर। इस पुराने मंदिर में बहुत से लोगों की आस्था है। दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। मां को संतान दात्री भी कहा जाता है। दरअसल जिन लोगों को संतान की प्राप्ति नहीं होती, ऐसा माना जाता है कि मां सिमसा के आशीर्वाद से उन्हें संतान मिल सकती है। मगर इसकी भी एक प्रक्रिया है।
नवरात्रों के दौरान यहां एक विशेष उत्सव होता है, जिसे ‘सलिंदरा’ कहते हैं। सलिंदरा शायद अर्धनिद्रा या निद्रा का अपभ्रंश है, जिसका अर्थ है स्वप्न देखना। तो नवरात्रों के दौरान दूर-दूर से आई महिलाएं रात को मंदिर परिसर में फर्श पर सोती हैं। इस दौरान अगर किसी को सपने में मां ने दर्शन दिए, तो समझिए उसपर मां की कृपा है। मगर इसके बाद सपने में ही अगर ये महिलाएं देखें कि उन्हें कोई फल या सब्जी आदि मिली है, तो माना जाता है कि उनकी मनोकामना पूरी होगी और उन्हें संतान जरूर होगी। वहीं यदि किसी को फल के अलावा कोई निर्जीव चीज़ यानी धातु, लकड़ी, बर्तन आदि मिले तो इसका अर्थ है कि आप जिस इच्छा से आई हैं, वह पूरी नहीं हो पाएगी।
अगर किसी को सपने में ऐसा नहीं दिखता है तो वह फिर सोकर प्रयास कर सकता है। मगर सपना आ जाने के बाद भी कोई वहीं रुका रहे तो माना जाता है कि वह अस्वस्थ हो जाता है। कई सालों से लोगों की अटूट आस्था है और उनका कहना है कि वाकई ऐसा होता है। आप कभी मंदिर जाएं तो बहुत से लोग अपनी संतान लेकर वहां आए होते हैं, जिसे वे मानते हैं कि मा के आशीर्वाद से ही हुई है।
क्या कहते हैं लोगों के अपने अनुभव
विज्ञान के दौरान में भले ही देवताओं की मौजूदगी और चमत्कार पर यकीन करना मुश्किल है मगर जानकारों का कहना है कि सांकेतिक रूप से ही सही, मां सिमसा के मंदिर में सपने वाली बात में संयोग से ही सही, कुछ सच्चाई तो है। उदाहरण के लिए यहां पर जिन निस्संतान महिलाओं को सपना आता है कि उन्हें संतान प्राप्ति होगी, दरअसल उनमें पति-पत्नी दोनों में मेडिकल रूप से कोई गंभीर कमी नहीं होती, मगर फिर भी गर्भधारण नहीं हो पा रहा होता। ऐसा हार्मोन्स की गड़बड़ी के कारण या पति में शुक्राणुओं की कमी के कारण हो सकता है। ऐसे कई लोग खुद बताते हैं कि उनके साथ ऐसा ही हुआ। उनका कहना है कि सभी जगह चेकअप करवाने के बाद पता चला था कि पति-पत्नी मेडिकल रूप से स्वस्थ हैं मगर गर्भधारण में समस्या आ रही थी। बाद में मंदिर आने के बाद पत्नी को फल मिलने का सपना आया और कुछ महीनों बाद गर्भधारण हो गया।
वहीं कुछ उदाहरण ऐसे भी मिले हैं जिनमें महिलाओं को सपने में निर्जीव चीज़ यानी पत्थर या बर्तन आदि मिला, उसका मतलब हुआ कि उनकी संतान नहीं होगी। इसके बाद जब उन्होंने मेडिकल जांच करवाई तो कई बार महिलाओं में मेडिकल रूप से कुछ समस्या मिली तो कई बार उनके पतियों में मेडिकल कारणों से कमी पाई गई। जब इन्होंने अस्पताल में उन समस्याओं का इलाज करवाया तो जरूर इन्हें संतान प्राप्ति हुई। कृत्रिम गर्भधारण के ज़रिये भी बहुत से लोगों ने संतान प्राप्ति की है। ऐसे लोग मानते हैं कि इसमें भी मां की कृपा रही क्योंकि अगर सपने का अर्थ यही था कि आप उस स्थिति में संतान प्राप्ति न कहीं कर सकते। इसके बाद ही वे दंपती अस्पताल गए थे। ये कहते हैं कि अगर विज्ञान उनके लिए वरदान साबित हुआ है तो भी उन्हें मां की वजह से ही संतान प्राप्ति हुई है क्योंकि अगर संतान न होने वाला सपना नहीं आता तो वे शायद कभी अस्पताल में चेकअप करवाने जाते ही नहीं।
आस्था और विज्ञान
कई बार हम वही सपने देखते हैं जिसके बारे में हमने बात की होती है। तो यह एक बेशक संयोग हो सकता है कि आप मंदिर में जिस सपने को देखने की इच्छा से जा रहे हों, वहां वही सपना आए। मगर यह बात जरूर हैरान करती है कि जिस महिला को जैसा सपना आता है, उसे वैसा ही परिणाम देखने को क्यों मिलता है। बहरहाल, आस्था और विज्ञान की अपनी-अपनी दुनिया है। यह बहस तो कभी खत्म नहीं होगी।
शिमला।। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सादगी की खबरों से छाया हुआ है। कुछ लोगों ने यह तक छाप दिया कि मुख्यमंत्री इतने साधारण हैं कि जमीन पर बैठकर धाम खा रहे थे। बहरहाल, सादगी की खबरें एक तरफ, अब एक और खबर मीडिया में आई जिसे लेकर मुख्यमंत्री की सादगी पसंद छवि पर सवाल उठाए जा रहे हैं। दरअसल पहले इस तरह की खबर आई थी कि इन गाड़ियों के लिए जीएडी ने ऑर्डर देने की तैयारी की है मगर बाद में सरकार की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया कि न तो ऐसी गाड़ियां खरीदने की तैयारी है और न ही भविष्य में ऐसा करने की योजना है।
‘सरकार ने कहा- ऐसा कोई ऑर्डर नहीं किया गया’
इससे पहले गुरुवार दिन भर यह खबर छाई रही कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार नए वाहनों का ऑर्डर किया है, जिसमें तीन इनोवा हैं और एक ऑडी है। तीन इनोवा मंत्रियों के लिए हैं और ऑडी मुख्यमंत्री के लिए। समाचार फर्स्ट पोर्टल के मुताबिक ऑडी कार 47 लाख रुपये में आएगी। 20 लाख रुपये की तीन इनोवा गाड़ियों और 47 लाख की ऑडी का खर्च मिला दिया जाए तो रकम एक करोड़ रुपये से हो जाती है। हालांकि बाद में इस पोर्टल ने अपडेटेड खबर डाली कि मुख्यमंत्री ने खंडन किया है। खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि इस संबंध में न तो कोई चर्चा हुई है और न ही ऐसे प्रस्ताव की योजना है (पढ़ें)।
पहले से आ रही थीं ऐसी खबरें
मीडिया में पहले से ही इस तरह की खबरें आ रही हैं कि नई सरकार मंत्री पहले कमरों के लिए झगड़े, फिर बंगलों के लिए विवाद हुआ और फिर गाड़ियों की फरमाइश होने लगी थी। अमर उजाला में गुरुवार सुबह छपी खबर के मुताबिक नई सरकार के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोला गाड़ियों में झटके लगते हैं।
बहरहाल, अगर ये गाड़ियां सरकार चलाने के लिए जरूरी हैं तो जरूर ली जाएं। इनकी सवारी करने से मंत्री और मुख्यमंत्री अगर ऐसी नीतियां लाएं कि हिमाचल सरकार की आय बढ़े और उसके सिर पर से पैंतालीस हजार करोड़ रुपये का खर्च कम हो जाए, तो वे जो मर्जी करें। मगर ऐसा करके दिखाने के लिए अभी वक्त है। सरकार बने अभी महीना भी पूरा नहीं हुआ, खर्च ज्यादा नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी भी जता रहे हैं।
शिमला।। कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस के बारे में ऐसी जानकारी सामने आई है चौंकाने वाली है। पता चला है कि सीबीआई अब शिमला से लखनऊ के एक बैंक खाते में भेजी गई लाखों रुपये की रकम की जांच कर रही है। न्यूज 18 हिमाचल के मुताबिक सीबीआई को शक है कि यह रकम इस मामले की जांच में शामिल एक अधिकारी तक पहुंचाई गई है।
खबर के मुताबिक सीबीआई यह पता लगाने में जुटी है कि खाता किसका है और लाखों रुपये किसने लखनऊ दिए। ट्रांजैक्शन की जानकारी के बाद सीबीआई ने मामले में संदिग्ध नेपाली सूरज की हिरासत में मौत के मामले में बंद पुलिस अधिकारियों के जांचों की भी पड़ताल की है।
कहा जा रहा है कि अगर सीबीआई को इस खाते से संबंधित लिंक मिलता है तो पूरे के पूरे मामले को सुलझाने में कामयाबी मिल सकती है। फिलहाल सीबीआई को पता नहीं चल पा रहा है कि गुड़िया के साथ रेप करने के बाद उसे मारा किसने। अभी वह एक संदिग्ध की हिरासत के मौत में मामले को ही सुलझा पाने का दावा कर पाई है।