नीरज भारती ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दी मारपीट की शिकायत

File Photo

एमबीएम न्यूज, जवाली।। शनिवार को जवाली में हंगामा करने वाले पूर्व विधायक और कांग्रेस सरकार में सीपीएस रहे नीरज भारती और अन्य कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है।

भारती के अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं विनय कुमार, संसार सिंह संसारी, मनु शर्मा, सुरिंदर छिंदा, राजिंदर कुमार, मनवीर सिंह इत्यादि ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि शनिवार को गैस एजेंसी ज्वाली के समीप समीप उनके ऊपर हमला किया गया।

शिकायत में हमले का आरोप जतिंदर सिंह पुत्र त्रिलोक चन्द, नरेंद्र सिंह उर्फ शिंटू पुत्र त्रिलोक चन्द, नितिश पुत्र रसाल सिंह, गोगी पठानिया पुत्र हरबंस सिंह, अनूप कुमार पुत्र प्रेम चन्द, दीपू राणा पुत्र दिलबाग सिंह,अरुण गुलेरिया पुत्र जसवंत सिंह, मनु पठानिया पुत्र जोगिंदर सिंह, सुलक्षण शर्मा पुत्र सुभाष चंद, कुलवीर सिंह पुत्र ईश्वर सिंह,सतीश कुमार पुत्र चानन ,पंकज डोगरा व तरसेम सिंह पर लगाया गया है।

क्या है शिकायत में
भले ही खुद किए फेसबुक लाइव में भारती विरोधियों को ललकारते नजर आ रहे थे मगर शिकायत में पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने कहा कि 25 मई को वह अपने घर आ रहा थे तो जतिन्द्र सिंह ने उनकी फेसबुक आईडी पर कमेंट करना शुरू कर दिए व अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

उन्होंने शिकायत दी है, “जब मैं अपनी स्टील इंडस्ट्री को जाने लगा तो मेरे दोस्त गैस एजेंसी के पास मुझसे मिलने को खड़े हो गए। मैंने उनसे बातचीत करनी शुरू कर दी। इतनी ही देर में जतिंदर सिंह सहित अन्य वहां पर आ गए और मुझसे व मेरे दोस्तों से लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया।”

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

शिकायत में कहा है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

एसपी कांगड़ा सन्तोष पटियाल ने कहा कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती सहित अन्य ने पुलिस थाना ज्वाली में शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि इस पर भी छानबीन करके कार्रवाई शुरू की जाएगी।

बता दें कि कांग्रेस सरकार में सीपीएस रहे नीरज भारती व भाजपा कार्यकर्ता जतिंद्र सिंह के बीच फेसबुक पर चल रही लड़ाई शनिवार को सड़क पर आ गई थी। इस मामले में पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पूर्व सीपीएस नीरज भारती सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147,149,143,341,506,504 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

SHARE