शोर मचाने से मरने वाले वापस नहीं आ जाएंगे: खट्टर

चंडीगढ़।। देश में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अजीब बयान दिया है। खट्टर ने कहा कि ‘हमारे शोर मचाने से मरे हुए लगे हुए लौट कर नहीं आएंगे।’

कोविड-19 के आंकड़ों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में खट्टर ने कहा कि मौजूदा समय कोरोना के आंकड़ों पर गौर करने का नहीं है। कोरोना से हो रही मौतों को सीएम खट्टर ने प्राकृतिक आपदा बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।

हरियाणा के सीएम खट्टर मंगलवार को कोरोना हॉस्पिटलों का जायजा लेने रोहतक पहुंचे थे। तब वहां मौजूद एक पत्रकार ने उनसे कोरोना के आंकड़ों लेकर सवाल पूछा था जिसके जवाब में सीएम खट्टर ने कहा, “यह समय आंकड़ों पर गौर करने का नहीं है, जो चला गया वो हमारे शोर मचाने से जिंदा वापस नहीं आएगा। यह एक प्राकृतिक आपदा है, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।”

इससे पहले खट्टर ने हरियाणा को इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार बताया था। उन्होंने कहा था, “लॉकडाउन लगाना कोई उपाय नहीं है, क्योंकि इस स्थिति में लोग और ज्यादा पैनिक हो जाते हैं। इससे आर्थिक व्यवस्था भी बुरा असर पड़ता है।”

SHARE