ममता बनर्जी ने पहली बार किया ‘अल्पसंख्यकों की कट्टरता’ का जिक्र

कोलकाता।। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पहली बार ‘अल्पसंख्यक कट्टरता’ का ज़िक्र करना चर्चा में आ गया है। उन्होंने लोगों को इससे सचेत रहने के लिए कहा है।

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार इलाक़े में उन्होंने इसका ज़िक्र किया और नाम लिए बग़ैर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को भी निशाने पर लिया।

कूचबिहार में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, “मैं देख रही हूं कि अल्पसंख्यकों के बीच कई कट्टरपंथी हैं। इनका ठिकाना हैदराबाद में है। आप लोग इन पर ध्यान मत दें।”

इस बीच ममता बनर्जी कूचबिहार में मदनमोहन मंदिर भी गईं। इसके बाद वह रासमेला भी गईं जो राजबाड़ी ग्राउंड में हो रहा था।

ममता बनर्जी के रुख़ में बदलाव को कूच बिहार इलाके में हिंदू वोटरों को साधने के तौर पर देखा जा रहा है। यहाँ पर हिंदू मतदाता बड़ी संख्या में हैं।

SHARE