सरकाघाट मामले की जांच के लिए सरकार ने बनाई एसआईटी

हिमाचल प्रदेश सचिवालय

शिमला।। सोमवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि उसने सरकाघाट में बुजुर्ग महिला से बदसलूकी करने के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई है।

इस बुजुर्ग महिला को कुछ दिन पहले देवता के नाम पर गांव के ही लोगों ने डायन कहकर जादू-टोना करने का आरोप लगाया था। महिला के चेहरे पर कालिख पोती गई थी और जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया था।

अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी बनाई गई है। कोर्ट को बताया गया कि इस संबंध में पुलिस स्टेशन में नौ नवंबर को एफआईआऱ दर्ज की गई है। मामले की सुनवाई करते हुए चीफ़ जस्टिस एल नारायण स्वामी और जस्टिस ज्योत्सना रेवाल दुआ की बेंच ने राज्य सरकार को मामले में छह हफ़्तों के अंदर ताज़ा स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने को कहा।

कोर्ट ने इस मामले में अख़बारों में छपी ख़बरों पर स्वतः संज्ञान लिया था। सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि मामले में आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और जाँच की निगरानी ख़ुद मंडी के एसपी कर रहे हैं। कोर्ट अब मामले की अगली सुनवाई के लिए जनवरी के दूसरे हफ़्ते में करेगा।

सरकाघाट के SHO और हेड कॉन्स्टेबल लाइन हाज़िर

SHARE