हिमाचल विधानसभा: शीत सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने स्पीकर को घेरा, वॉकआउट

धर्मशाला।। विपक्ष के विधायकों ने गले में प्याज की मालाएं पहनकर की नारेबाजी। सदन में विपक्ष ने लहराए मंहगे प्याज के पोस्टर, इन्वेस्टर मीट और रसोई गैस सिलिंडर के पोस्टर भी लहराए। वॉकआउट करके नारेबाजी भी की गई।

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही का अब तक का हाल:

दूसरे दिन की कार्यवाही में सदन में बढ़ी तपिश, एक बार फिर से इन्वेस्टर मीट का मुद्दा उठा।

विपक्ष के आरोपों का अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दिया जवाब- मैं उपचुनावों के दौरान युगांडा में था, जिस दिन विपक्ष ने बयान जारी किया उस वक़्त मैं युगांडा में चल रहे गेम देख रहा था।

विपक्ष ने अध्यक्ष पद की गरिमा पर उठाया था सवाल। विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल पर उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने का लगाया आरोप।

प्रश्नकाल शुरू होने के बाद विपक्ष ने शुरू की नारेबाजी- तानाशाही, जोरा-जोरी नहीं चलेगी, धक्केशाही नहीं चलेगी, विधानसभा की गरिमा का ख्याल करो, स्पीकर प्रचार में रोक लगाओ, पैसा दो पैसा दो, बाज़ार जाना बंद करो, बंद करो। वाकआउट करके बाहर नारेबाजी भी की गईं

नारे लगाते हुए वेल में आए विपक्ष के तमाम विधायक।

SHARE