आकाश आनंद को मायावती ने बसपा के नैशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया

0
17
आकाश आनंद और मायावती

इन हिमाचल डेस्क।। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पद से हटाने का एलान किया है। मायावती ने उन्हें बीते साल दिसंबर में ही अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

आकाश आनंद मायावती के भतीजे हैं। मायावती ने बीते साल ही उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव की कमान भी सौंपी थी। वह चुनाव प्रचार में जुटे भी थे कि अचानक ही उन्हें हटा दिया गया।

मायावती ने कहा है कि उन्हें परिपक्वता न होने के कारण हटाया गया है। इस संबंध में मावायती ने ट्वीट भी किया है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि आकाश आनंद के पिता अपने दायित्वों को संभालते रहेंगे।

अब तरह तरह के कयास लग रहे हैं कि अचानक ही मायावती ने यह फैसला क्यों ले लिया। इस संबंध में अभी तक आकाश आनंद का पक्ष सार्वजनिक नहीं हुआ है।