शिमला।। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने दिवाली की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। दिवाली पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूल छह दिन तक बंद रहेंगे। इस दौरान प्रदेश के सभी सरकारी व निजी कॉलेजों में भी छुट्टियां होंगी।
हिमाचल प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सभी स्कूलों व कॉलेजों में एक से छह नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित की हैं। इस संबंध में सभी स्कूल-कॉलेज के प्रिंसिपलों, उप शिक्षा निदेशकों, स्कूल मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।