हिमाचल: राशन डिपुओं में इस बार 22 रुपये सस्ती मिलेंगी दालें

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं के थोड़ी राहत खबर है। राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को नवंबर महीने में तय रेट से 22 रुपये सस्ती दालें मिलेंगी। बता दें कि पिछले महीने की दालों के दाम में 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। अब इस बार 22 रुपये दाम कम हुए हैं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। उपभोक्ताओं को चार में से तीन दालें दी जा रही हैं। इनमें दाल चना, मूंग, मलका और माश की दाल शामिल है। प्रदेश सरकार केंद्रीय सरकारी एजेंसी नैफेड से दालों की खरीद करती है।

बताया जा रहा है कि दालों के दाम गिरने से उपभोक्ताओं को सस्ती दालें मिलेंगी। अभी एपीएल उपभोक्ताओं को 67 रुपये मूंग, 82 रुपये मलका और 70 रुपये माश की दाल दी जा रही है।

SHARE