मंत्री से लॉकडाउन में भी नहीं छूटा ठाठ, रिज बुलाई गाड़ी

शिमला।। शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने शिमला में रिज को लेकर तय नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। आपातकालीन सेवाओं (ऐम्बुलेंस, फायर आदि) के वाहनों के अलावा बाकी सभी गाड़ियों के लिए रिज में प्रवेश करने पर बैन है। मगर मंगलवार दोपहर करीब 12.45 बजे ठीक चर्च के सामने सरवीण की गाड़ी आई और फिर उन्हें लेेेकर चली गई।

इस मार्ग पर विशेष परिस्थितियों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री का ही वाहन आ सकता है। इसके अलावा यहां किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं है। रास्ते में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं और एक जगह बूम बैरियर भी लगा है। आगे बैरिकेड हैं और पुलिस तैनात रहती है। मगर किसी ने गाड़ी को रोकने की हिम्मत नहीं की।

सरवीण चौधरी

खबर है कि शहरी विकास मंत्री नगर निगम के एक कार्यक्रम में शिरकत करने रिज पर पहुंची थीं। जब गाड़ी आई तो कार्रवाई करना तो दूर की बात है, वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मंत्री को सैल्यूट करते नजर आए।

इस खबर के संबंध में मंत्री का पक्ष सार्वजनिक नहीं हुआ है।

SHARE