‌कांग्रेस ने की शिकायत, जलशक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर रहे चुनाव प्रचार

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों के लिए अब मात्र एक हफ्ते का समय ही शेष बचा है। उपचुनाव के लिए प्रचार में तेजी आने के साथ शिकायतों का दौर भी तेज हो गया है। कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन विभाग से की शिकायत में आरोप लगाया है कि जलशक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस ने इस पर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के दौरान सरकारी अधिकारियों की ओर से प्रचार किए जाने की पहली शिकायत आई है। कांग्रेस ने मांग की है कि ऐसे अधिकारियों पर सीसीएस व सीसीए रूल के तहत कार्रवाई कर उन्हें बर्खास्त किया जाए।

कांग्रेस का कहना है कि सरकारी कर्मचारी किसी भी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है। शिकायत के साथ सम्बंधित साक्ष्य भी राज्य निर्वाचन विभाग को दिए गए हैं।

शिकायत मिलने के बाद राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से जलशक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी दोनों विभागों और संबंधित अधिकारियों से जवाब माँगा गया है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

SHARE