पकौड़े भी नहीं तल पा रहा युवा, कड़वा तेल 250 रुपये लीटर: विक्रमादित्य सिंह

मंडी।। हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों के लिए प्रचार के अब मात्र पांच दिन ही शेष बचे हैं। सभी नेता अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं। भाजपा जहाँ विकास की बात कर रही है, वहीं कांग्रेस लगातार बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेर रही है।

मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के बेटे विधायक विक्रमादित्य सिंह लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। शुक्रवार को मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में विक्रमादित्य सिंह ने महंगाई पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा। विक्रमादित्य ने कहा कि आज गैस सिलिंडर 1100 रुपये में मिल रहा है। पेट्रोल 105 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 93 रुपये प्रतिलीटर हो गया है। सराज और मंडी की जनता पूछती है कि हमारा क्या अपराध है।

विक्रमादित्य ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के लिए पकौड़े तलने का नया रोज़गार पैदा कर दिया है। लेकिन आज युवा पकौड़े भी नहीं तल पा रहा है, क्योंकि कड़वा तेल 250 रुपये लीटर बिक रहा है। विक्रमादित्य ने कहा कि सरकार अभी तक डीपो विक्रेताओं के लिए पॉलिसी भी नहीं बना पाई है।

SHARE