सात बजे के बाद प्रचार करने की शिकायत में विक्रमादित्य को क्लीनचिट

0

शिमला।। शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ भाजपा द्वारा की गई शिकायत में उन्हें राज्य निर्वाचन विभाग ने क्लीनचिट दे दी है। हाल ही में भाजपा की ओर से विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ राज्य निर्वाचन विभाग में शिकायत की गई थी, जिसमें कहा गया था कि विक्रमादित्य सिंह शाम सात बजे के बाद भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

राज्य निर्वाचन विभाग ने इस मामले में विक्रमादित्य सिंह को क्लीनचिट दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले की जांच के दौरान ये तथ्य सामने आया कि प्रचार तो सात बजे से पहले ही समाप्त कर दिया गया था लेकिन उस पोस्ट को सोशल मीडिया पर बाद में पोस्ट किया गया था।

जाहिर है भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार करने का समय सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक निर्धारित किया है। अगर कोई इस समय अवधि का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।