शीत सत्र के आखिरी दिन काले बिल्ले लगाकर विधानसभा आए कांग्रेस विधायक

धर्मशाला।। विधानसभा का आज आखिरी दिन, काले बिल्ले लगाकर सदन में दाखिल हुआ विपक्ष । सरकार द्वारा लाए गए बिल का कर रहा विपक्ष विरोध।

हिमाचल प्रदेश सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (स्थापना और प्रचलन का सरलीकरण) विधेयक 2019 को लेकर विपक्ष का कहना है कि सरकार जल्दबाज़ी में इस विधेयक को ला रही है और यह क़ानून बन गया तो कारोबारियों को खुली छूट मिल जाएगी।

हालाँकि, सरकार का कहना है कि यह फ़ालतू की औपचारिकताओं को कम करने के लिए किया जा रहा है ताकि उद्यम स्थापित करने को सुगम बनाया जा सके। इस बिल में ऐसा क्या है, जानने के लिए पढ़ें-

कारोबारियों को ‘खुली छूट’ देगी हिमाचल सरकार, उठे कई सवाल

SHARE