शिक्षा के आधार पर मिलेगा अब पैराग्लाइडिंग का लाइसेंस!

धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश सरकार अब पैराग्लाइडिंग के लिए नया कानून बनाने जा रही है जिसके चलते अब योग्यता के अनुसार ही पैराग्लाइडिंग का लाइसेंस दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार सरकार विचार कर रही है कि अब 12वीं पास होने की योग्यता अनिवार्य की जाए।

जानकारी के अनुसार सरकार के पास 10वीं या 12वीं की योग्यता का प्रस्ताव रखा जाना है। अधिकारियों ने 12वीं की योग्यता रखने का सरकार को अपनी तरफ से आग्रह किया है। जो भी हो, दोनों में से योग्यता सरकार की ओर से भविष्य में लागू की जा सकती है।

बताया जा रहा है कि लगातार छेड़छाड़ और नशे के सेवन की शिकायतों के चलते यह फैसला लिया गया है। सामने ये भी आया है कि युवा आज के समय मे शिक्षा को बीच में ही छोड़कर अब इस क्षेत्र में आ रहे हैं। इसे रोकने के लिए सरकार शिक्षा सम्बंधित योग्यता जरूरी करने पर विचार कर रही है

जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि लगातार आ रही नशे की शिकायतों के लिए विभाग जागरूकता शिविर लगा रहा है और सरकार से नशे की जांच करने वाली मशीनों को खरीदने की मांग भी की गई है जिससे समय समय पर चेकिंग की जा सकेगी।

SHARE