कॉलेज नहीं वसूल सकेंगे एक साथ छह महीने की हॉस्टल-मेस फीस

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के कॉलेज अब एक साथ छह महीने की हॉस्टल और मेस फीस नहीं वसूल सकेंगे। प्रदेश सरकार ने इस पर रोक लगा दी है। सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। यह निर्देश सभी सरकारी और निजी कॉलेजों पर लागू होंगे।

इस बारे उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश के कई डिग्री, बीएड, लॉ और संस्कृत के निजी और सरकारी कॉलेजों में विद्यार्थियों से छह महीने या उससे अधिक समय की हॉस्टल और मेस फीस लेने की शिकायतें मिली हैं।

कोरोना संकट के चलते कई अभिभावकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कई अभिभावक एक साथ छह महीने की फीस चुकाने में असमर्थ हैं। ऐसे में अब विद्यार्थियों से अब एक साथ फीस नहीं वसूली जाएगी। एक बार में एक या दो महीने की हॉस्टल और मेस फीस ही लेने को कहा गया है।

SHARE