चम्बा: रिहायशी इलाकों में भालू लगा रहे दौड़, लोग त्रस्त

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

चम्बा।। चंबा जिला की ग्राम पंचायत प्रोथा के 6 गांवों के लोग भालू के आतंक में हैं। भालू के रिहायशी क्षेत्रों में आने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

लोग जंगलों में मवेशी चराने और लकड़ियां एकत्रित करने के लिए जाने से कतराने लगे हैं पंचायत के साथ लगते पटन जंगल के इर्द-गिर्द भालू देखे हैं।

चम्बा के प्रोथा में रिहायशी इलाके के पास दौड़ लगाता भालू। 6 गांवों की मांग है कि भालुओं से राहत दिलाई जाए।

In Himachal ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಬುಧವಾರ, ಡಿಸೆಂಬರ್ 11, 2019

लोगों का कहना है कि पहले भालू गांव से सटे जंगलों में देखे गए थे लेकिन आज भी रिहायशी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं ग्रामीणों का कई बार भालू से आमना सामना भी हो चुका है। शोर मचाने पर वह भाग गए।

लोगों ने वन विभाग से बालों को जल्द रिहायशी क्षेत्रों से खदेड़ने के लिए अभियान चलाने की मांग की है।

SHARE