हिमाचल: इस साल सड़क हादसों में 817 ने गंवाई जान, 22 फीसदी हादसों में सड़क से उतरे वाहन

0

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में इस साल पहाड़ी से वाहन नीचे गिरने की लगभग 98 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हुईं, जबकि इस तरह की केवल दो प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएँ शहरी क्षेत्रों में हुईं। एक जनवरी से 15 अक्तूबर तक 1862 सड़क हादसों में 817 लोगों की मौत हुई और 2,617 लोग घायल हुए।

इनमें से 418 यानी 22.4 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं सड़क से नीचे उतरने और खड़ी पहाड़ियों से नीचे लुढ़कने वाले वाहनों के कारण हुईं, जिसमें 392 लोगों की जान गई और 672 लोग घायल हुए। 418 दुर्घटनाओं में से 409 ग्रामीण इलाकों में हुईं, जहां सड़कों और सुरक्षा बुनियादी ढांचे की स्थिति खराब है और 108 यानी लगभग 26 प्रतिशत दुर्घटनाएं शाम 6 से 10 बजे के बीच हुईं। लगभग 50 प्रतिशत हादसों में कारें शामिल थीं।

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि जिलेवार दुर्घटना मानचित्रण, विश्लेषण और सूक्ष्म प्रबंधन ने पुलिस को दुर्घटना की आशंका वाले हिस्सों और दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान करने में मदद की है। उन्होंने कहा कि 2015-18 के दौरान दुर्घटनाओं की औसत संख्या 3,100 से घटकर 2019 से लगभग 2,300 हो गई है, जो समस्या के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण के कारण है।

डीजीपी ने कहा कि अपनाए गए कुछ अन्य सुरक्षा उपायों में स्पीड की जांच के लिए डॉपलर रडार और संवेदनशील स्थानों पर यातायात पुलिस की तैनाती शामिल है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी को ब्लैक स्पॉट को ठीक करने और कमजोर हिस्सों पर क्रैश बैरियर लगाने के लिए भी कहा गया है।