शिमला।। हिमाचल प्रदेश के परिवहन, तकनीकी शिक्षा एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने अपने फेसबुक पेज के लिए लाइव इंटरैक्शन करके संवाद स्थापित करने की पहल की है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर शुक्रवार शाम करीब 6 बजे लाइव आकर लोगों के सवालों के जवाब दिए।
करीब 20 मिनट तक चले फेसबुक लाइव के दौरान मंत्री ने न सिर्फ पहले आए सवालों का जवाब दिया, बल्कि लाइव के दौरान कॉमेंट्स पर आ रहे सवालों पर भी बात की। लोगों ने भी कई विषयों पर सवाल किएऔर बाली ने उनके जवाब दिए।
फेसबुक लाइव खत्म होने के बाद उन्होंने एक और पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस बार सभी सवालों के जवाब तो वह लाइव सेशन के दौरान नहीं दे पाए, मगर उन कॉमेंट्स का भी संज्ञान लिया जाएगा, जो कवर नहीं हो पाए। अब तक इस विडियो को हजारों लोग देख चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी व विपक्ष के किसी नेता द्वारा फेसबुक के जरिए जनता से जुड़ने का यह पहला प्रयास है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बाली से लोगों ने क्या पूछा और उन्होंने क्या जवाब दिए, जानने के लिए देखें रियल टाइम विडियो…
Live Interaction
Posted by G.S. Bali on Friday, September 23, 2016