सीएम ने लाला लाजपत राय के नाम पर किया धर्मशाला जेल का नामकरण

Image: Twitter/JairamThakur

धर्मशाला।। स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय ब्रिटिश हुकूमत काल के समय धर्मशाला जेल में रहे थे। आजादी की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था। धर्मशाला जेल में कैदी के रूप में लाला लाजपत राय ने बी क्लॉस बैरक में लगभग 9 माह बिताए थे। अब हिमाचल सरकार ने धर्मशाला जेल का नाम बदलकर लाला लाजपत राय जिला एवं मुक्त सुधार गृह कर दिया है।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, “लाला लाजपत राय के नाम पर धर्मशाला जेल का नाम होना चाहिए था। जो विषय काफी अरसे से चल रहा था, जिसे आज पूरा किया गया है।” सीएम ने यहां जेल में नवनिर्मित प्रशासनिक ब्लॉक का भी शुभारंभ किया।

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि देश की आजादी में लाला लाजपत राय का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस जेल में वह कैदी के रूप में रहे थे, उस दौरान रहे जब देश आजादी के लिए संघर्ष कर रहा था और लंबे संघर्ष के बाद देश आजाद हुआ। उनकी स्मृति में धर्मशाला जेल का नाम लाला लाजपत राय जिला एवं मुक्त सुधार गृह किया गया है।”

सीएम ने यहा कि यह आजादी के आंदोलन में योगदान के लिए लाला लाजपत को यह सही मायनों में हमारी तरफ से श्रद्धांजलि है।

SHARE