हमीरपुर में अपने ऊपर चल रहे केसों का जिक्र करते वक्त भावुक हुए अनुराग ठाकुर

हमीरपुर।।
अपने गृहक्षेत्र हमीरपुर पहुंचे बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर अपने ऊपर चल रहे कानूनी मामलों के ऊपर बोलते हुए भावुक हो गए।

Anurag.jpg
बचतभवन में आयोजिक कार्यक्रम में अनुराग ने कहा कि सालाना 27 लाख किराया होटेल की जमीन का दिया जा रहा है, मगर मेरे ऊपर फिर भी केस पर केस बनाए जा रहे हैं।

पढ़ें: अनुराग ठाकुर पर क्यों चल रहे हैं केस

अनुराग ने कहा, ‘मेरा  बेटा पूछता है कि पापा आप ऐसा क्या करते हो कि आपपर केस हो जाते हैं।’ इसके बाद उनकी आवाज भारी हो गई और भावुक होते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने कभी अच्छा काम करने में कमी नहीं रखी, मगर उन्होंने (मौजूदा प्रदेश सरकार की ओर इशारा) केस बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।’

पढ़ें: HPCA केस में क्या कहती है विजिलेंस की चार्जशीट

अनुराग ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नैशनल क्रिकेट अकैडमी बनाने के लिए अभी तक जमीन मुहैया नहीं करवाई है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में अब तक जो काम प्रदेश में नहीं हो पाए हैं, वे पूरे किए जाएंगे। इस साल धर्मशाला में टेस्ट मैच करवाने की बात भी उन्होंने कही।

SHARE