शिमला।। कोटखाई में हुए जघन्य अपराध को लेकर अब ऐसी जानकारी सामने आई है जो विचलित करती है। एक अखबार के संवाददाता ने आरोपियों से उस वक्त बातचीत की जब उन आरोपियों का मेडिकल किया जा रहा था। अखबार का कहना है कि एक नेपाली आरोपी ने हंसते हुए कहा- हां, मैंने रेप किया है।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पांच आरोपियों को मेडिकल के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया। एएसपी और डीएसपी समेत पुलिस के करीब 40 जवान यहां पहरा कर रहे थे। जिस जगह पर आरोपियों के शरीर की जांच की जा रही थी, वहां पर हिंदी अखबार अमर उजाला के संवाददाता भी थे। इस दौरान आरोपी से बातचीत हुई और उशके अंश को अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है(यहां क्लिक करें)। बातचीत कुछ इस तरह से हुई-
क्या किया तैने?
आरोपी: सर जी, मैंने कुछ नहीं किया, मैं तो नपुंसक हूंं।
झूठ बोलता है?
इतने में आरोपी की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी ने बीच में ही कहा- ये सच बोल रहा है इससे कुछ नहीं होता।
जब लड़की को मार रहे थे तो तू बचाने क्यों नहीं गया?
आरोपी: मैं बोलता रहा, भाई जी मत मारो, मत मारो पर ये लाल टी शर्ट वाला नहीं माना (अपने साथ की तरफ इशारा किया)।
अंदर चार लोग बैठे हैं, क्या सभी ने रेप किया?
आरोपी: अंदर जो कोने पर बैठा है, जो आगे से गंजा है, इसने भी कुछ नहीं किया।
ये गढ़वाल का है इसलिए बोल रहा है ऐसा?
आरोपी: कसम से
आशीष कहां है?
आरोपी चुप रहा। पुलिस कर्मी बोला- उसे भी मेडिकल के लिए लाया जा रहा हैष
नेपाली से पूछा गया- तैने रेप किया?
नेपाली हंसते हुए बोला- हां मैंने रेप किया।
(वहां मौजूद एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ने इस बदतमीजी पर उसे लताड़ते हुए कहा- चल नीचे बैठ)