शिमला।। कोटखाई गैंगरेप और हत्या मामले में हिमाचल प्रदेश सरकार ने सीबीआई से जांच करवाने का फैसला किया है। मामले में लोगों की नाराजगी और पुलिस जांच को लेकर अविश्वास जताए जाने के बाद प्रदर्शन के बाद सरकार को यह फैसला लेना पड़ा।
दरअसल स्थानीय लोग यह आरोप लगा रहे थे कि पुलिस इस मामले में हाईप्रोफाइल लोगों को बचा रीह है। शुक्रवार को सुबह से ही ठियोग और कोटखाई समेत अन्य जगहों पर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इससे सरकार पर दबाव बढ़ गया था। अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी।