कुल्लू में रेप के बाद हुई थी 8 साल की बच्ची की हत्या, 2 महीनों से अपराधी का पता नहीं

0

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, कुल्लू।। शिमला के कोटखाई में राज्य सरकार सीबीआई को जांच सौंपने का फैसला ले लिया है। इससे लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है मगर आठ साल की एक और नन्ही बच्ची की आत्मा भी इंसाफ मांग रही है। इस बच्ची को मणिकर्ण के नजदीक बलात्कार के बाद मौत के घाट उतार दिया गया था।

इस मामले में कुछ दिन तक सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किए, लेकिन तकरीबन अढ़ाई महीने बीत जाने के बावजूद अपराधी के बारे मे कोई पता नहीं चला है। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को गुनहगार की परछाई तो मिल गई है, लेकिन उसके गिरेबान तक खाकी नहीं पहुंची है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

यूएसए की कंपनी को सीसीटीवी फुटेज भेजी गई है, ताकि धुंधली तस्वीर से परत हट सके। गौरतलब है कि 28 अप्रैल को 8 साल की मासूम बच्ची को बलात्कार के बाद मौत के घाट उतार दिया गया था। इसके बाद लाश को ब्या नदी के किनारे फेंक दिया गया था। पुलिस की जांच यहां तक पहुंच चुकी है कि जब गुनहगार बच्ची को बहला-फुसला कर अपने साथ ले जा रहा था तो उस समय एक ओर बच्ची भी उनके साथ थी।

यह मामला प्रवासी लोगों से जुड़ा हुआ है, जो शनि दान मांग कर अपना गुजर बसर करते हैं। संभवत: गुनाहगार भी इसी कबीले का है। उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी का कहना है कि पुलिस इस मामले पर गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने माना कि यूएसए की कंपनी को सीसी फुटेज भेजी गई है, ताकि आरोपी की सही तस्वीर सामने आ सके।

(यह समाचार MBM News Network से सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित किया गया है)