अध्यापक संघ ने किया 9वीं और 11वीं के छात्रों को प्रमोट करने का विरोध

2

शिमला।। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी ने 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा परिणाम घोषित किए अगली कक्षा में प्रवेश देने के फैसले का विरोध किया है। शनिवार को ऑनलाइन आपात बैठक के बाद संघ के पदाधिकारियों ने माँग की कि अध्यापकों को चार दिन के लिए स्कूलों में बुलाकर परिणाम तैयार करने के आदेश दिए जाए।

दरअसल हिमाचल प्रदेश सरकार की योजना है कि पाँचवीं, दसवीं और 12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं के बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाए। कोरोना संकट के कारण समय पर रिज़ल्ट तैयार न होने पाने के कारण ऐसा करने पर विचार किया जा रहा है।

संघ के राज्य अध्यक्ष नरेश महाजन और महामंत्री नरोत्तम वर्मा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अगर छात्रों को प्रमोट किया गया तो यह छात्रों के हित में नहीं होगा। ‘यह उन छात्रों के साथ अन्याय होगा जिन्होंने साल भर मेहनती की और अब सिर्फ़ प्रमोट होंगे। इसलिए छात्रों का सही मूल्यांकन करना ज़रूरी है।’

आपत्ति सिर्फ़ नौवीं और 11वीं को लेकर
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि ‘सरकार चाहे तो पिछले 10 सालो की तरह आठवीं तक छात्रों को प्रमोट कर दे मगर नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों का परिणाम छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर घोषित होना चाहिए। नरेश महाजन का कहना है कि 9वीं व 11वीं कक्षा के पेपरों का मूल्यांकन लगभग पूरा हो गया है और रिज़ल्ट तैयार करने के लिए मात्र तीन से चार दिनों का समय चाहिए।

अध्यापक संघ का तर्क है कि जब ज़रूरी चीजों की ख़रीदारी के लिए लोगों कर्फ़्यू में तीन घंटों की ढील दी जा रही है तो इसी तरह अध्यापकों के लिए भी व्यवस्था की जाए। माँग की गई है कि अप्रैल में सिर्फ़ चार कार्यदिवस अध्यापकों के लिए घोषित किए जाए। इसके तहत छह से आठ अप्रैल तक रिज़ल्ट बनाया जा सकेगा और नौ तारीख़ को उसे ऑनलाइन घोषित कर दिया जाएगा।

हिमाचल: बिना रिजल्ट अगली क्लास में भेजे जा सकते हैं छात्र

इन हिमाचल के लिए अपनी मर्ज़ी से कुछ भी डोनेट कीजिए

आप जानते हैं कि ‘इन हिमाचल’ किसी भी सरकार, संगठन, कंपनी, पार्टी या व्यक्ति से सीधे विज्ञापन नहीं लेता। इससे हमें अपने कॉन्टेंट को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाए रखने में मदद मिलती है। अगर आपको इन हिमाचल का काम पसंद है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी मर्ज़ी से कुछ भी रक़म हमें डोनेट करें ताकि इसी तरह से आगे भी हम इस स्वतंत्र पोर्टल को चलाए रखें और अच्छा कॉन्टेंट आप तक पहुँचाते रहें।

डोनेट करने के लिए यहाँ पर टैप या क्लिक करें

‘इन हिमाचल’ पिछले 6 सालों से हिमाचल प्रदेश में न्यू मीडिया के माध्यम से स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहा है।  आपका छोटा सा सहयोग भी हमारी टीम के लिए बड़ा प्रोत्साहन होगा।