शिमला।। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को करीब आते देख आम आदमी पार्टी ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक की और चुनाव को लेकर चर्चा की। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और हिमाचल प्रभारी संजय सिंह शामिल रहे।
मीटिंग के बाद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी देश के कई राज्यों में जनाधार बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि आझ हिमाचल प्रदेश मे होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की गई। उन्होने कहा कि हिमाचल में चुनाव को लेकर 7 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी 7 दिन के अंदर रिपोर्ट बनाकर हाईकमान को सौंपेगी और उसी के आधार पर चुनाव लड़ने का फैसला किया जाएगा।
संजय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मे दो परिवारों के बीच सत्ता का खेल चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों ही प्रमुख पार्टियां भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प मुहैया करवाएगी।