मुख्यमंत्री जयराम ने दिखाए कड़े तेवर, बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

शिमला।। हिमाचल प्रदेश सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। ऊंचे पदों पर बैठे बड़े अधिकारियों मे अहम फेरबदल हुआ है। 18 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के महकमों में बदलाव दिया है, जिनमें सबके चौंकाने वाला फेरबदल है श्रीकांत बाल्दी को मुख्यमंत्री का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया जाना। अब तक मनीषा नंदा प्रिंसिपल सेक्रेटरी टु सीएम थीं।

यह फेरबदल बड़ा संकेत माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले सियासी हलकों में चर्चा थी कि अहम पदों पर मुख्यमंत्री की अपनी पसंद के अधिकारी न होने के कारण उनकी सरकार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मगर जानकारों का कहना है कि इस आदेश के साथ ही जयराम ने संकेत दे दिए हैं कि सरकार पर उनकी पूरी पकड़ है और वह बिना किसी के प्रभाव में आए आगे भी इस तरह के कड़े फैसले ले सकते हैं।

यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल न सिर्फ अधिकारियों के बीच बल्कि बीजेपी के विभिन्न खेमों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। माना जा रहा है कि यह इस कदम के साथ जयराम ने साफ संदेश देने की कोशिश की है कि प्रदेश सरकार उन्हीं के हिसाब से चलेगी। जानकारों का कहना है कि इससे यह धारणा भी टूटी है कि सरकार दिल्ली या फिर पूर्व दिग्गजों के प्रभाव में काम कर रही है।

इस अप्रत्याशित कदम के बाद अंदाज़ा लगाया जाने लगा है कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री और बड़े बदलाव कर सकते हैं। इनमें वे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी बदले जा सकते हैं, जिन्हें किसी विशेष खेमे से संबंधित माना जाता है। यह बात भी साफ हो गई है कि आने वाले समय में चेयरमैनों आदि की नियुक्ति में भी किसी और की नहीं, मुख्यमंत्री की ही चलेगी।

बहरहाल, जिन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के विभाग बदले हैं, उनकी पूरी लिस्ट नीचे पढ़ें:

 

SHARE