मुख्यमंत्री जयराम के सख्त तेवर, ‘डीजीपी को लगाई फटकार’

शिमला।। कसौली कांड पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उस समय सोलन के एसपी रहे मोहित चावला समेत पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज हुई कैबिनेट बैठक में डीजीपी सीताराम मरडी को इस बात लेकर फटकार लगाई है कि इस प्रकरण को लेकर उन्होंने तुरंत खु़द कार्रवाई क्यों नहीं की।

गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में तत्कालीन एसपी मोहित चावला, डीएसपी परवाणू, तत्कालीन नायब तहसीलदार और धर्मपुर व कसौली के तत्कालीन एसएचओ को निलंबित करने का फैसला लिया गया। साथ ही पांच पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर करने से साथ ही उनके ऊपर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

क्या है मामला
1 मई को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कसौली में अवैध निर्माण गिराने गई टीसीपी की एक महिला अधिकारी और एक बेलीदार को गोली मार दी थी। महिला अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि बेलीदार ने बाद में उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ा था।

अब क्या कदम उठाया गया
दो दिन तक फरार रहने के बाद हिमाचल पुलिस ने गोली चलाने वाले होटल मालिक को वृंदावन से गिरफ्तार किया था। जिस समय यह घटनाक्र हुआ था, उस समय मुख्यमंत्री और उनके कार्यालय के तमाम वरिष्ठ अधिकारी पूर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत दिल्ली गए हुए थे।

दिल्ली से शिमला आते ही प्रारंभिक सूचनाओं और अधिकारियों के फीडबैक के आधार पर मुख्यमंत्री ने एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को हटा दिया था और डिविज़नल कमिश्नर शिमला को जांच के आदेश दिए थे। डिविज़नल कमिश्नर ने यह रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें पाया गया था किन अधिकारियों की इसमें चूक रही है।

डीजीपी मरडी को ‘फटकार’
‘इन हिमाचल’ को सूत्रों से जानकारी मिली है कि मंत्रिमंडल ने डीजीपी सीताराम मरडी को पहले तलब किया और फिर फटकार लगाई गई। इस बीच नाराज़ दिख रहे मुख्यमंत्री का कहना था कि जब इतनी बड़ी घटना हो गई थी तब डीजीपी ने पुलिस विभाग का प्रमुख होने के नाते खुद कार्रवाई क्यों नहीं की। इस मामले में बाद में खुद मुख्यमंत्री को दिल्ली से आकर कार्रवाई करनी पड़ी थी। बाद में डीजीपी बैठक से भेज दिया गया।

बदले जा सकते हैं डीजीपी
जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री जयराम पुलिस महकमे को चुस्त-दुरुस्त करने की ठान चुके हैं और जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते है। मीडिया के एक हिस्से में ऐसी भी चर्चा है कि मंत्रिमंडल ने डीजीपी को बदलने पर भी चर्चा की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय कुंडू अभी केंद्र के डेप्युटेशन से वापस नहीं आए हैं, ऐसे में इस विषय पर कोई निर्णय नहीं हो सका।

 

SHARE