गुड़िया के परिजनों को भूत से है इंसाफ की उम्मीद

शिमला।। शिमला रेप ऐंड मर्डर केस में गुड़िया के मामा का कहना है कि यह नहीं पता कि जिन्हें पकड़ा गया है वे अपराधी हैं या नहीं। गलत लोग पकड़े गए हैं या सही पकड़े गए हैं, इसकी भी जानकारी नहीं। मगर इस मामले में दांदी का भूत ही इंसाफ करेगा।

उन्होंने कहा कि दांदी के भूत के इलाके में ही अपराध हुआ है। उसी की कृपा से यहां तक सीबीआई पहुंच चुकी है। अभी वह कहीं सोया पड़ा है। जागेगा तो सीबीआई को सब मालूम हो जाएगा।

 

क्या है दांदी का भूत?
दांदी के जंगल में ही गुड़िया का शव पाया गया था। दांदी जंगल के स्थानीय देवता को दांदी का भूत कहा जाता है। स्थानीय लोगों की दांदी के भूत में बहुत आस्था है।