गुड़िया की FB प्रोफाइल ढूंढ रही CBI, मां के फोन की भी जांच: मीडिया रिपोर्ट

शिमला।। गुड़िया केस को लेकर पुलिस की जांच के दौरान जितनी भी चर्चाएं सामने आईं, सीबीआई उन्हें छोड़ना नहीं चाहती। जांच के दौरान सीबीआई हर पहलू की छानबीन कर लेना चाहती है ताकि शक की जुंगाइश न रहे। ऐसे में गुड़िया के पास फोन होने या फिर फेसबुक प्रोफाइल होने की जितनी भी बातें अब तक सामने आई हैं, सीबीआई उन्हें वेरिफाई कर लेना चाहती है।

अमर उजाला अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि साबीआई ने मां के फोन को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है। इसमें कॉल डीटेल्स के साथ ही सभी ऐप्स और उसमें मेसेज आदि को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।

अखबार के मुताबिक पुलिस जांच के दौरान कई तरह के ऐसे लूप होल्स थे, जिनपर गंभीरता से काम नहीं किया गया था। इसी वजह से आरोपियों को की गिरफ्तारी के बावजूद पुलिस की जांच सवालों के घेरे में रही क्योंकि कड़ियां नहीं जुड़ सकीं। इसीलिए जांच में मुख्यमंत्री के पेज को भी शामिल किया जा सकता है।

SHARE