हेल्थ सर्विसेज की खस्ता हालत पर CM के IT सलाहकार ने सरकारों को लताड़ा

शिमला।।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आईटी अडवाइजर गोकुल बुटेल ने प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर निशाना साधा है। उन्होंने इशारों में कहा है कि अब तक रही सरकारें प्रदेश में एक भी ऐसा अस्पताल नहीं बनवा पाईं, जहां पर जटिल ऑपरेशन किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी वजह से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तक को चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में सर्जरी करवानी पड़ी।
बुटेल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘हाल ही में हमारे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारे स्वास्थ्य मंत्री को ऑपरेशन के लिए चंडीगढ़ जाने पड़े तो मैं सोचता हूं कि हिमाचल में अच्छे अस्पतालों की बहुत जरूरत है, भले ही वे प्राइवेट हों या सरकारी।’

गोकुल ने आगे लिखा है, ‘हम स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में देश में अग्रणी होने के दावे करते हैं, मगर प्रदेश में एक भी ऐसा अस्पताल नहीं है, जो जटिल सर्जरी कर सकता हो।’

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अब तक कांग्रेस और बीजेपी सरकारें बारी-बारी आती रही हैं और कांग्रेस अन्य दलों के मुकाबले ज्यादा सत्ता में रही हैं। इसीलिए गोकुल का यह बयान काफी अहमियत रखता है। इस तरह से गोकुल ने एक तरह से बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस की सरकारों पर भी निशाना साधा है, जिनके मुखिया उनके बॉस वीरभद्र सिंह रह चुके हैं और अभी भी हैं।
आगे गोकुल ने लिखा है, ‘मेरा मानना है कि एक के बाद एक आने वाली सरकारों और प्रदेश के लोगों को इस बारे में बीड़ा उठाना होगा। मैंने लोगों का जिक्र  इसलिए किया, क्योंकि उन्हें अपने चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए अपनी  प्राथमिकताएं तय करनी होंगी। उन्हें तबादलों और अपना फायदा उठाने में ही व्यस्त नहीं रखना चाहिए।’
मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार का इस तरह से प्रदेश की सरकारों (वीरभद्र की सरकारों समेत) पर सवाल उठाना युवाओं को काफी पसंद आ रहा है। अपनी ही सरकार पर गोकुल की इस पोस्ट की युवा काफी तारीफ कर रहे हैं। वे इस बात से प्रभावित हैं कि गोकुल को बुटेल परिवार की वीरभद्र सिंह से करीबी के चलते यह पद मिला है, मगर वह इस बात की परवाह किए बगैर इस तरह बेबाकी से लिख रहे हैं।
SHARE