सदन में फिर हुई धूमल और वीरभद्र के बीच नोकझोंक

शिमला।।
गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के बीच नोकझोंक हो गई। यूं तो दोनों ही नेता अक्सर एक-दूसरे पर टिप्पणी करते रहते हैं, लेकिन गुरुवार को मामला थोड़ा लंबा खिंच गया।
धूमल ने कहा, ‘जब प्रेम कुमार बात करता है तो प्रेम से बात करता है। भद्र को बात भी भद्र होकर सुननी चाहिए।’ दरअसल उनका इशारा अपनी और वीरभद्र की तरफ था। इससे नाराज हुए वीरभद्र ने तुरंत कहा कि मैंने आपके दिखाए प्रेम को खूब देखा और झेला है।
File Photo
नाराज दिख रहे वीरभद्र ने कहा, ‘यह बात अलग है कि मैं आपके प्रेम को झेलने के बावजूद पाक-साफ निकल आया।’ जिस दौरान यह सब हो रहा था, सदन में सन्नाटा छा गया था। दोनों नेता ही आपस में बात किए जा रहे थे।
इसके बाद धूमल ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह  चुने हुए विधायकों को जनता का प्रतिनिधि होने का सम्मान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के विधायकों के बजाय कांग्रेस के हारे हुए उम्मीदवारों की बातों को ज्यादा तवज्जो दे रही है।
SHARE