शिमला। एक ओर शिमला में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक चल रही है तो दूसरी ओर अब बीजेपी ने भी चुनावों को लेकर तैनातियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदाई सिंह को हिमाचल चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा देवेंद्र सिंह राणा को चुनाव सह-प्रभारी तैनाती दी गई है।
इससे पहले हिमाचल चुनाव संचालन समिति की भी घोषणा बीजेपी की ओर से की गई थी। चुनाव संचालन समिति की कमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दी गई है, जबकि प्रबंधन कमेटी की कमान डॉ. राजीव बिंदल को दी गई है। कांग्रेस इससे पहले ही अपनी कई जंबो चुनाव समितियों का गठन पहले ही कर चुकी है।