आय से अधिक संपत्ति केस में फंसे वीरभद्र, सीबीआई ने दर्ज की प्रीलिमनेरी इन्क्वायरी
अविवाहित हिमाचलियों के लिए यह मेट्रिमोनियल साइट लेकर आई है कई तरह के ऑफर
इस शख्स ने लिया हिमाचली जवानों की शहादत का ‘बदला’: जानिए कौन हैं अजीत सिंह डोभाल
देश के लिए कुर्बान हुए जवानों में से हिमाचल प्रदेश के भी सात जवान थे इनकी शहादत ने हिमाचल प्रदेश मको गर्व के साथ साथ ग़मगीन भी किया। वतन के लिए मिटने वाले ये वीर वापिस तो नहीं आ सकते परन्तु इनकी शहादत का बदला भारतीय सेना ने ले लिया। मणिपुर से म्यांमार बॉर्डर में घुसकर भारतीय सेना ने उन सब आतंकवादियों का खात्मा कर दिया जो मणिपुर हमले के जिम्मेदार थे। इस गुप्त ऑपरेशन में सबसे सक्रिय भूमिका निभायी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत सिंह डोभाल ने। आएये जानिये कौन हैं ये अजीत सिंह डोभाल।
![]() |
फोटो abplive.in से साभार |
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का मुख्य कार्यकारी होता है और उसका मुख्य काम प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सलाह देना होता है। डोवाल केंद्र सरकार में सबसे ताकतवर अफसर माने जाते हैं। वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार बनने से पहले आईबी के चीफ रह चुके हैं। उन्होंने पंजाब से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान दिया है। वह पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी भी माने जाते हैं। उन्होंने मिजोरम, पंजाब और कश्मीर में आतंकवाद से लड़ाई लड़ने में अहम भूमिका निभाई।
31 जनवरी 2005 में खूफिया ब्यूरो प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त डोवाल 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मूलत: उत्तराखंड के पौड़ी गड़वाल से हैं। उनके पिता भारतीय सेना में थे और उन्होंने अजमेर के मिलिट्री स्कूल से पढ़ाई की है। साथ ही आगरा यूनिवर्सिटी से इकोनोमिक्स में मास्टर डिग्री ली है।ऑपरेशन की प्लानिंग उग्रवादियों के हमले के अगले दिन, यानी पांच जून से ही होने लगी। इसी वजह से एनएसए डोभाल ने छह जून को प्रधानमंत्री के साथ बांग्लादेश जाने का कार्यक्रम टाल दिया। वह बीते कुछ दिन से मणिपुर में ही थे। यहां वे इंटेलिजेंस से मिले इन्पुट्स पर नजर रख रहे थे।
13 घंटे का ऑपरेशन
फूलप्रूफ प्लानिंग के बाद सोमवार देर रात ही सेना के हेलिकॉप्टर्स ने पैरा कमांडोज को म्यांमार के सीमा के अंदर एयरड्रॉप किया। मंगलवार तड़के 3 बजे उनका ऑपरेशन शुरू हो गया। हालांकि, भारतीय राजदूत इसके बारे में म्यांमार के विदेश मंत्रालय में उस वक्त बता पाए, जब मंगलवार सुबह तयशुदा वक्त पर उनके दफ्तर खुले।कमांडोज ने 13 घंटे के ऑपरेशन में दोषी उग्रवादियों को ठिकाने लगा दिया। इस ऑपरेशन में इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर और ड्रोन्स ने स्पेशल कमांडोज की मदद की। कमांडोज म्यांमार के सात किमी अंदर तक घुस गए। इंटेलिजेंस के इन्पुट्स के आधार पर कमांडोज नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खापलांग) के कैंपों तक चुपचाप पहुंचे। कमांडोज को इन उग्रवादियों के कैंपों तक पहुंचने के लिए सैकड़ों मीटर तक रेंग कर जाना पड़ा। तकनीकी एक्सपर्ट्स ने कन्फर्म किया कि आतंकी इन्हीं कैंपों में हैं। ड्रोन्स के जरिए उन पर कई घंटों से नजर रखी गई थी। इसके बाद, कमांडोज ने जो किया, उसकी आधिकारिक जानकारी सेना ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।
29 साल पहले पूर्वोत्तर में डोवाल के तजुर्बे का आर्मी को मिला फायदा
नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने पीएम के साथ बांग्लादेश दौरा ऐन वक्त पर रद्द कर दिया था। डोभाल मणिपुर में इंटेलिजेंस इनपुट्स पर नजर रख रहे थे। डोभाल जब आईबी में थे, तब उन्हें 1986 में पूर्वोत्तर में उग्रवादियों के खिलाफ खुफिया अभियान चलाने का अनुभव है। उनका अंडरकवर ऑपरेशन इतना जबर्दस्त था कि लालडेंगा उग्रवादी समूह के 7 में से 6 कमांडरों को उन्होंने भारत के पक्ष में कर लिया था। बाकी उग्रवादियों को भी मजबूर होकर भारत के साथ शांति समझौता करना पड़ा था। 1968 की केरल बैच के आईपीएस अफसर अजीत डोभाल 6 साल पाकिस्तान में अंडरकवर एजेंट रहे हैं। वे पाकिस्तान में बोली जाने वाली उर्दू सहित कई देशों की भाषाएं जानते हैं। एनएसए बनने के बाद वे सभी खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों से दिन में 10 बार से ज्यादा बात करते हैं।
खालिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई में भी डोवाल ने ही दिए थे इनपुट
ऑपरेशन ब्लूस्टार के 4 साल बाद 1988 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में एक और अभियान ऑपरेशन ब्लैक थंडर को अंजाम दिया गया। मंदिर के अंदर दोबारा कुछ आतंकी छिप गए थे। डोवाल वहां रिक्शा चालक बनकर पहुंचे थे। कई दिनों तक आतंकियों ने उन पर नजर रखी और एक दिन बुला लिया। बताया जाता है कि डोवाल ने आतंकियों को भरोसा दिलाया कि वे आईएसआई एजेंट हैं और मदद के लिए आए हैं। डोवाल एक दिन स्वर्ण मंदिर के पहुंचे और आतंकियों की संख्या, उनके पास मौजूद हथियार और बाकी चीजों का मुआयना किया। उन्होंने बाद में पंजाब पुलिस को बाकायदा नक्शा बनाकर दिया। दो दिन बाद ऑपरेशन शुरू हुआ और आतंकियों को बाहर किया गया। इस ऑपरेशन में डोवाल की भूमिका के चलते उन्हें देश के दूसरे बड़े वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से नवाजा गया। 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान को जब अगवा कर कंधार ले जाया गया था तब यात्रियों की रिहाई की कोशिशों के पीछे डोवाल का ही दिमाग था।
शहीदों के परिजनों को HRTC बसों में फ्री यात्रा की सुविधा देने पर विचार: बाली
हिमाचल प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री होने के नाते मैंने यह विचार किया है कि मणिपुर में देश के लिए कुर्बान हुए हिम…Posted by G.S. Bali on Tuesday, June 9, 2015
![]() |
परिवहन मंत्री जी.एस. बाली |
लेख: उनकी शहादत पर मुझे गर्व नहीं, दर्द होता है
आदर्श राठौर।। जब कभी मैं जान गंवाने वाले जवानों, उनके माता-पिता, पत्नी और बच्चों वगैरह के बारे में सोचता हूं, आत्मा हिल जाती है। शहादत, कुर्बानी, गर्व… ये सब बेकार के जुमले लगने लगते हैं।
वे एक ही सपना लिए अपने परिवार से दूर मुश्किल हालात में ड्यूटी करते हैं। यह सपना होता है- परिवार के सपनों को पूरा करना। अम्मा-बापू की दवा-दारू में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, पत्नी कभी उदास नहीं होनी चाहिए, बच्चों की पढ़ाई में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए, फलां रिश्तेदार की शादी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, वगैरह-वगैरह।
इनसे अलग एक और ख्वाहिश- एक छोटा सा घर बनाना है, जहां रिटायरमेंट के बाद आराम से रहा जाएगा। फुरसत में जवान सोचता होगा कि रिटायर होने पर बूढ़े मां-बाप की सेवा करूंगा, पत्नी और बच्चों को जो वक़्त नहीं दे पाया, उसकी भरपाई करूंगा। जिस जगह बचपन बीता था, वहीं पर बुढ़ापा गुज़ारूंगा। उन्हीं खेतों में घूमूंगा, उन्हीं पेड़ों पर चढूंगा, उन्हीं रास्तों से गुजरूंगा।
मगर अचानक एक गोली, एक धमाका और सब ख़त्म। सब सपने भी गायब। आखिर में तिरंगे में लिपटकर वह फिर उसी आंगन में आता है, उन्हीं गलियों से गुजरता है; मगर कुछ देख नहीं सकता, महसूस नहीं कर सकता। ज़िन्दगी ख़त्म, तो सब ख़त्म। किसी चीज़ का कोई मतलब नहीं होता। बंदूक की फायरिंग के साथ सलामी और ‘अमर रहे’ जैसे नारों का भी नहीं। कभी शहीद जवान की जगह खुद को या अपने किसी करीबी को रखकर सोचिए, मेरी बात समझ आ जाएगी।
मेरी गुज़ारिश है कि गर्व करना बंद कीजिए, दर्द को महसूस करना शुरू कीजिए। ओ नेताओ, अब तक जो होता रहा, वो तो हो गया। आगे हम क्या और कैसे सही कर सकते हैं, यह सोचिए। इतिहास की नहीं, भविष्य की चिंता कीजिए। निपटाइए ये झगड़े, सुलझाइए ये विवाद। यथास्थिति बनाए रखकर आप जवानों की ज़िन्दगी से खेल रहे हैं। अपनी नाकामी और अक्षमता की बलि चढ़ा रहे हैं आप उन्हें।
(हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदर नगर से ताल्लुक रखने वाले पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता Aadarsh Rathoreकी फेसबुक टाइमलाइन से साभार। )
हिमाचल प्रदेश में टाटा की एंट्री: कांगड़ा चाय बनेगी ‘टाटा टी’
वोडाफोन ऐड की तरह एकसाथ कई वाद्य यंत्र बजाता कलाकार
धर्मशाला।।
हमें खुशी है कि हम आपके लिए जो भी कॉन्टेंट ला रहे हैं, वह आपको पसंद आ रहा है। इसी सीरीज के तहत हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा शख्स, जो कि एकसाथ कई इंस्ट्रूमेंट बजा लेता है। (विडियो देखने के लिए एकदम नीचे जाएं)
![]() |
एकसाथ 3 वाद्य यंत्र बजाते बुजुर्ग कलाकार |
‘हिडन टैलंट इन हिमाचल’ टाइटल के साथ अपलोड किए गए इस विडियो में एक बुजुर्ग शख्स सड़क किनारे बैठकर कई वाद्य यंत्र एकसाथ बजाते दिख रहे हैं।
आपको ध्यान होगा कि कुछ दिन पहले वोडाफोन का ऐड आया था, जिसमें एक शख्स एकसाथ कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा रहा था।
![]() |
वोडाफोन ऐड |
विडियो में दिख रहे बुजुर्ग भी ऐसा कर रहे हैं। फर्क इतना है कि वह स्टैंड में रखी गई हारमोनिका (माउथ ऑर्गन) प्ले कर रहे हैं, हाथों से ढोलक बजा रहे हैं और पैर से खंजरी छनका रहे हैं।
आप इस विडियो को यहां पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं, ताकि वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड कर सकें (5.5 MB)
विडियो देखिए और इंजॉय कीजिए:
/यह विडियो मनाली मॉल रोड का बताया जा रहा है। यह पता नहीं चल पाया है कि कलाकार मूल रूप से हिमाचली है या कोई टूरिस्ट है। मगर जो भी हो, टूरिस्ट्स के लिए इंटरस्टिंग है यह सब देखना।
इस तरह की चीजें फेसबुक न्यूज फीड में पाने के लिए यहां क्लिक करके Like करें In Himachal का पेज
Podcast: Play in new window | Download
HPCA पर सवाल पूछा, तो धूमल ने दी ‘देख लेने’ की धमकी: नीरज भारती
![]() |
नीरज भारती ने यह फोटो शेयर किए हैं। |
इन सब बातों के गवाह कुछ पत्रकार बंधु भी हैं पर पता नहीं अब वे लोग कुछ बोलेंगे या नहीं ? पर सवाल यह हैं की एक पूर्व मुख्यमंत्री को एक तुच्छ से विधायक से क्यों उलझना पड़ा या सफाई देने पडी ? क्या कारण है की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यालय पंजाब मे हैं ? क्या हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन निजी जागीर हैं ? क्या इस बात का जवाब अनुराग ठाकुर देगा ? और साथ मे ये भी बतायेगा की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मे कितने मैंम्बरस हिमाचल के हैं और कितने हिमाचल के बाहर से हैं ? हिमाचल रंणजी मे हिमाचल के कितने खिलाड़ी हैं ? अाज तक हिमाचल के कितने खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं ? और अगर दोस्तों यह सवाल पूछ कर मैंने कुछ गलत किया है तो माफी चाहूंगा ! क्या ये बात भी हमारे मीडिया के बंधु उठाएंगे ? धन्यवाद ! जय हिन्द , जय हिमाचल !’
सूत्रों के मुताबिक नीरज भारती की पोस्ट्स से बीजेपी में नाराजगी है, मगर वह कोई भी ऐक्शन लेने से बच रही है। नाम न छापने की शर्त पर बीजेपी के एक नेता ने बताया कि कार्यकर्ताओं में बड़े नेताओं के प्रति नाराजगी पनप रही है, क्योंकि वे भारती के खिलाफ न तो खुद ऐक्शन ले रहे हैं और न ही कार्यकर्ताओं को कुछ करने दे रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बड़े नेता मानते हैं कि अगर नीरज भारती के खिलाफ कोई लीगल ऐक्शन या प्रदर्शन किया गया, तो एक तरह से उन्हें बैठे-बिठाए पॉप्युलैरिटी मिल जाएगी।
केरल के बाद दिल्ली में भी मैगी के 13 में से 10 सैंपल फेल
फेसबुक पर मिली शिकायत पर बाली ने हिलाई परिवहन निगम की अफसरशाही
हिमाचल कांग्रेस के तेज-तर्रार नेता और तकनीकी एवं परिवहन शिक्षा मंत्री गुरुशरण बाली सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश नेताओं की तरह बाली ने भी अपना एक ऑफिशल फेसबुक पेज बना लिया है। इससे पहले बाली के नाम से जो भी पेज और यूजर आईडी फेसबुक पर थीं, वे उनके प्रशंसकों द्वारा चलाई जा रहीं थीं।
बाली के ऑफिशल पेज के स्टेटस देखकर लगता है कि उन्होंने फेसबुक की कम्प्लेंट पर करवाई भी कर दी और निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर से लेकर रीजनल मैनेजर तक के अधिकारीयों को खाना मॉनिटर करने के आदेश थमा दिए।
फेसबुक पर ऐक्टिव हुए मंत्री की चर्चा आजकल सबकी जुबान पर है, परन्तु आगे यह देखना है की ढाबों की यह चिरकालीन समस्या सुधर पाती है या नहीं।