आय से अधिक संपत्ति केस में फंसे वीरभद्र, सीबीआई ने दर्ज की प्रीलिमनेरी इन्क्वायरी

नई दिल्ली।।

हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह आय से अधिक संपत्ति के मामले में बुरे फंसे हैं। गुरुवार को सीबीआई ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रीलिमनेरी इन्क्वायरी (preliminary inquiry) )दर्ज कर ली है। वीरभद्र सिंह पर केंद्र में स्टील मंत्री रहते हुए 6.1 करोड़ रुपये की अतिरिक्त संपत्ति बनाने का आरोप है।


गौरतलब है कि अकेले वीरभद्र सिंह ही नहीं उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, बेटा बिक्रमादित्य सिंह, बेटी अपराजिता भी आरोपी है। सीबीआई ने वीरभद्र सिंह के परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी प्रीलिमनेरी इन्क्वायरी (preliminary inquiry) दर्ज की है। इससे पहले भी वीरभद्र सिंह पर करप्शन के आरोप लग चुके हैं।


अभी हाल ही में वीरभद्र सिंह को बहुचर्चित सीडी मामले से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राहत दी थी। मगर अब एक बार फिर वह मुश्किल में फंस गए हैं।
SHARE