- इन हिमाचल डेस्क
![]() |
दिल्ली में जे पी नड्डा के निवास पर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल के दिग्गज |
![]() |
दिल्ली में जे पी नड्डा के निवास पर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल के दिग्गज |
आशीष नड्डा।
![]() |
धमर्शाला स्टेडियम जहाँ वर्ल्ड कप का मैच निर्धारित है |
ये इमोशन के ऊपर राजनीति हो रही है। जहाँ परिजन सोच भी नहीं रहे या नहीं सोचते थे वहां उनका नाम लेकर जबरदस्ती सोच पैदा की जा रही है कल को कोई कह देगा मोदी ने पाक से बात क्यों की शहीदों के परिजनों को दुःख हुआ कोई कहेगा की केजरी ने गुलाम अली को दिल्ली क्यों आने दिया शहीदों के परिजनों को दुःख होगा कोई कहेगा आतिफ असलम का गाना क्यों सुना शहीदों के परिजनों को दुःख होगा।
आखिर ये राजनीति क्षेत्र के लोग ही सबके दुःख निकाल कर क्यों लाते हैं , आज तक किसी शहीद के घर से कोई 70 साल में मैच के ऊपर गानों के ऊपर वार्ता के ऊपर नहीं बोला उनका भाव वहां था ही नहीं परन्तु राजनैतिक लोग अपने स्वार्थ के लिए सबके माई बाप और शुभचिंतक बन जाते हैं। वो भी शहीदों के नाम की आड़ लेकर यह दुखद है
![]() |
डाक्टर राजेंदर प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा कांगड़ा |
आशीष नड्डा ।
![]() |
मिड डे मील परोसती कार्यकर्ता : सांकेतिक चित्र |
मुख्यमंत्री जी कृपया काली पीली भेड़ों से फुर्सत मिले तो अपने प्रदेश के इंसानों की भी सुध लें। इस तरफ ध्यान दे शिक्षा विभाग आपने अपने पास रखा है। हो सकता है एक राजा के लिए 1000 रुापये की कोई कीमत न हो पर एक आशा के साथ इस कार्य में जुडी इन महिलाओं के लिए यह बहुत बड़ी रकम है। चार महीने का मानदेय समय पर देने की कृपा करें।
“लेखक आई आई टी दिल्ली में रिसर्च स्कॉलर हैं और प्रादेशिक मुद्दों पर लिखते रहते हैं इनसे aashishnadda@gmail.com पर संपर्क साधा जा सकता है। ”
![]() |
इसी गाडी में है चलता फिरता किचन |
![]() |
लोगों के आर्डर पर कुकिंग करते हुए कुक |
(लेखक आई आई टी दिल्ली में रेसेरच स्कॉलर हैं और अक्सर अपने यात्रा वृत्तांत लिखते रहते हैं )
केंद्र सरकार की नई रूफ टॉप सोलर पालिसी के तहत हिमाचल प्रदेश को स्पेशल श्रेणी राज्य के तहत 70 % सब्सिडी की कैटगरी में रखा गया हैं। 70 % सब्सिडी इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा मानी जा रही है। इसी का फायदा लेने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम भी आगे आ गया है।
परिवहन मंत्री जी एस बाली के अनुसार निगम के पास प्रयाप्त खाली स्पेस बस स्टैंड की छतों और वर्कशॉप में मौजूद है। निगम सोलर पावर जनरेशन प्लांट लगाने के लिए इस जगह का प्रयोग करेगा। निगम ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी आरम्भ कर दी है बतौर बाली पहले बस स्टैंड एवं वर्कशॉप के लोड को सोलर प्लांट से जोड़ा जाएगा इसके बाद अगर एक्स्ट्रा बिजली बचती है तो उसे ग्रिड में डाल कर बेच कर मुनाफ़ा कमाया जाएगा। गौरतलब है की की केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार सोलर से पैदा होने वाली बिजली को सबंधित सरकार को खरीदना अनिवार्य है। हालाँकि इसमें नेट मीटरिंग पालिसी का प्रावधान भी है।
बाली ने कहा की अपनी खपत कम करने के लिए निगम बस स्टैंड और वर्कशॉप में LED लाइट्स लगाने जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा बिजली ग्रिड को बेच कर मुनाफ़ा कमाया जा सके।
सोलर रूफ टॉप प्लांट की सांकेतिक पिक |
इस बार जिला परिषद चुनाव में सबकी नजरें जोगिंदर नगर की तरफ लगी हुई थीं, जहां पर एक दिग्गज नेता का बेटा अपना राजनीतिक भविष्य आज़मा रहा था। बात हो रही है बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर के बेटे सुमेंदर ठाकुर की। सुमेंदर को जिला परिषद चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। जोगिंदर नगर में नेर-घरवासड़ा सीट पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के तौर पर उतरे सुमेंदर ठाकुर को कांग्रेस समर्थित जीवन ठाकुर ने 98 वोटों से शिकस्त दी है।
गौरतलब है कि सुमेंदर ठाकुर व ठाकुर गुलाब सिंह ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी। बुजुर्ग हो चले गुलाब सिंह अपनी राजनीतिक विरासत अपने बेटे को सौंपना चाहते हैं, जिसके लिए यह एक तरह का टेस्ट था। मगर इस इम्तिहान में सोमेंदर फेल साबित हुए। इस बार जोगिंदर नगर में ज्यादातर पंचायतों में भी गुलाब सिंह समर्थित उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है। मगर किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि उनके बेटे को भी हार का मुंह देखना पड़ेगा।
वहीं काग्रेस के ब्लॉक प्रमुख के तौर पर जिम्मेदारी संभालने वाले जीवन ठाकुर ने जीत हासिल की है। बेशक लोगों के बीच उनकी पहचान और लोकप्रियता उतनी नहीं थी, मगर फिर भी उनका इतने बड़े मार्जन से जीतना दिखाता है कि लोगों ने सुमेंदर ठाकुर व गुलाब सिंह को खारिज किया है। सोमेंदर की हार में एक बड़ा फैक्टर राकेश जमवाल भी है। गुलाब सिंह के करीबी रहे राकेश खुद यह चुनाव लड़ना चाहते थे, मगर आखिरी वक्त में उन्हें पीछे हटना पड़ा था। उनकी नाराजगी भी सुमेंदर को भारी पड़ी।
राजनीति के जानकार इसे जोगिंदर नगर में मझारनू युग के अंत के तौर पर देख रहे हैं। गौरतलब है कि मझारूने ठाकुर गुलाब सिंह के गांव का नाम है। दिलचस्प बात यह है कि उनके भतीजे सुरेंदर ठाकुर कांग्रेस नेता हैं और एक बार उन्हें हरा चुके हैं। चर्चा है कि अब लोग इस परिवार के अलावा कोई और नेतृत्व चाहते हैं।
शिमला।।
हिमाचल प्रदेश के परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री व कांग्रेस के तेज-तर्रार नेता जी.एस. बाली ने धर्मशाला में क्रिकेट मैच तो लेकर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया है कि जिस वक्त पाकिस्तान समर्थित आतंकी भारत को निशाना बना रहे हैं और पाकिस्तान चुप्पी साधे बैठा है, वैसे में पाकिस्तान के साथ व्यवसायिक क्रिकेट मैच करवाना कहां तक सही है।
उन्होंने लिखा है कि सोमवार को वह शाहपुर गए थे, जहां पर उन्होंने पठानकोट हमले में शहीद हुए जवान संजीवन कुमार को श्रद्धांजलि दी थी। इसी दौरान उन्होंने देखा कि लोगों में इस मैच को लेकर बेहद गुस्सा था। उनकी फेसबुक पोस्ट में दो लिखा है, वह नीचे दिया जा रहा है-
जनहित के मुद्दों के अलावा मैं कभी इधर-उधर के मुद्दों को हाथ तक नहीं लगाता, मगर मुझे लगता है कि एक अलग मगर अहम विषय पर बा…
Posted by G.S. Bali on Monday, January 4, 2016
‘जनहित के मुद्दों के अलावा मैं कभी इधर-उधर के मुद्दों को हाथ तक नहीं लगाता, मगर मुझे लगता है कि एक अलग मगर अहम विषय पर बात करना जरूरी है। यह विषय भी कहीं न कहीं हम सबकी भावनाओं से जुड़ा हुआ है। आज मैं पठानकोट में शहीद हुए प्रदेश के जवान संजीवन कुमार को श्रद्धांजलि देने उनके गांव शाहपुर गया था। इस दौरान एक बात सुनी, जो हर किसी की जुबान पर छाई हुई थी। लोगों में इस बात को लेकर बहुत गुस्सा था कि एक तरफ तो पाकिस्तान की शह पाए आतंकवादी लगातार हमले कर रहे हैं, मगर दूसरी तरफ धर्मशाला में ही पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के लिए जमीन-आसमान एक किया जा रहा है।
![]() |
श्रद्धांजलि देेते जी.एस. बाली (साभार: अमर उजाला) |
मैं खेल को अन्य मसलों में अलग मानता हूं, मगर एक सवाल बेहद वाजिब है। वह यह कि जिस जगह पर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच चल रहा होगा, उसके नजदीक ही रहने वाले उन परिवारों पर क्या गुजरेगी, जिनके अपने पाक समर्थित आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हैं। कोई अपना गम और दिल में उठती टीस इस उम्मीद में भुला सकता है कि चलो, कुछ तो बेहतर होगा। मगर यह सद्भावना मैच नहीं, पूरी तरह से व्यावसायिक मैच है। वह भी उन हालात में, जब पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। कुछ मौकों पर तो वह खेल भावनाओं की दुहाई देता है, मगर अन्य मौकों पर इंसानियत को तार-तार कर देता है।
भारतीय जनता पार्टी और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या शहीदों के परिवारों और देशवासियों की भावनाओं को कुचलते हुए यह व्यावसायिक क्रिकेट मैच करवाना जरूरी है? यह सवाल हर किसी के जहन में कौंध रहा है।’