18.1 C
Shimla
Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 2

सीएम सुक्खू अब समोसे पर एफ़आईआर कर हिमाचल प्रदेश मीडिया को डराना चाह रहे हैं: जयराम ठाकुर

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार मीडिया की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने समोसे की जांच रिपोर्ट लीक होने के मामले में मीडिया को निशाने पर लेने की योजना बनाई है जो कि सीधे तौर पर मीडिया की आजादी पर प्रहार है।

जयराम ठाकुर ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि सरकार दिशाहीन हो गई है और तानाशाही रवैया अपनाते हुए पुलिस विभाग ने सिर्फ इसलिए बखेड़ा खड़ा कर दिया कि मुख्यमंत्री को समोसा नहीं मिल पाया।

दरअसल, शिमला पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ़ चोरी, धोखाधड़ी, शरारत और सीआईडी डिपार्टमेंट से सूचनाएं और दस्तावेज चुराने की आपराधिक साजिश के मामले में एफआईआर की है। यह एफआईआर एसपी क्राइम (सीआईडी) की शिकायत पर दर्ज हुई है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार समोसे पर जांच करके समय और संसाधन बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि सेक्शन 353(2) के तहत और झूठी सूचना या अफवाह फैलाने संबंधित जो मामला बनाया है, वह वास्तव में मीडिया पर पाबंदियां लगाने की कोशिश है।

उन्होंने कहा, ‘यह सीधे मीडिया की आजादी पर हमला है। एफ़आईआऱ करके सरकार मीडिया को संदेश देना चाहती है कि उसकी नाकामी पर जो कोई लिखेगा, उसे बख़्शा नहीं जाएगा।’

जयराम ठाकुर ने कहा कि एफआईआर में लिखा है कि संवेदनशील मामले बार-बार मीडिया को लीक होते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि ऐसे कौन से मामले मीडिया को लीक हो गए हैं और उससे देश की संप्रभुत्ता और आंतरिक सुरक्षा को कितना खतरा पैदा हुआ है।

जयराम ठाकुर ने पूछा कि समोसों के मामले में कौन सी गोपनीयता थी जो भंग हो गई और इसमें ऐसा कौन सा जनहित है। बेहतर होगा कि मुख्यमंत्री तानाशाही रवैया छोड़ें और आम लोगों की समस्याएं सुलझाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है। पचास दिन में सोलह हत्याएं हुईं। चिट्टा और खनन माफिया बेखौफ है। लेकिन पुलिस अभी भी समोसे की जांच में उलझी हुई है।

समोसे में था ‘बैंडवैगन इफ़ेक्ट’ और साथ थी ‘रीसेंसी बायस’ की चटनी

चंबा के लड़के ने CBI अफसर बनकर ठगे लाखों रुपये, कैसे किया ब्लैकमेल, जानें

चंबा।। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के चंबा से एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जिसने ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे स्कैम से ब्लैकमेल करके करीब पांच लाख रुपये की अवैध उगाही कर ली।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उसकी उम्र सिर्फ 19 साल है और वह आठवीं तक ही पढ़ा है। मजदूरी का काम करने वाले इस शख्स ने यह काम खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए किया।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस शख्स को लोगों से ठगी करने और उनके अश्लील वीडियो बनाकर वैसों की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसे वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया। उसे उठाने पर सामने एक लड़की दिखाई दी। पांच से छह सेकंड बाद कॉल कट गई।

अगले दिन उसे एक और वॉट्सऐप ऑडियो कॉल आई जिसमें सामने से बात कर रहे शख्स ने खुद को सीबीआई का स्पेशल ऑफिसर गौरव मल्होत्रा बताया। उसने बताया कि लड़की ने खुदकुशी कर ली है और उसने एक अश्लील वीडियो के साथ ऐंबुलेंस के कुछ फोटो भेजे।

ठग ने दावा किया कि लड़की के रिश्तेदार समझौता करने के लिए तैयार हैं। फिर उसने चार लाख 84 हजार 500 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाए। शिकायत के आधार पर कई टीमें बनाई गईं। कॉल डीटेल और बैंक के खातों की जांच करने के बाद उसे चंबा में पकड़ा गया। यह शख्स एकदम अंदरूनी इलाके में मौजूद था, जहां जाने के लिए एक घंटा पैदल चलना पड़ा।

डीसीपी ने बताया कि ठग का नाम अमित है और वह मजदूरी करता है। उसने जल्दी पैसे कमाने के लिए लोगों को ठगना शुरू कर दिया था।

सज़ा मिलने के बाद ज़हूर ज़ैदी ने कहा- क्लोज़अप चाहिए आपको

शिमला।। कोटखाई के गुड़िया मामले में संदिग्ध के दौर पर हिरासत में लिए गए नेपाल के युवक सूरज की पुलिस हिरासत में हत्या मामले में सीबीआई अदालत ने आईजी रहे जहूर जैदी के नेतृत्व मे बनी एसआईटी के सदस्यों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

अमर उजाला ने रिपोर्ट किया है कि पूर्व आईजी जहूर जैदी के चेहरे पर शिकन तक नहीं दिखी और कहा कि मेरा अच्छा सा क्लोज अप लेना। हालांकि, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जैदी कह रहे हैं- क्लोज़अप चाहिए आपको?

अमर उजाला लिखता है-  “सीबीआई अदालत ने कोटखाई धाने के लॉकअप में बेगुनाह युवक सूरज की पीट-पीटकर हत्या करने के दोषी पूर्व आईजी जहूर हैदर जैदी को उम्रकैद की सजा सुनाई लेकिन उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी। वह अदालत परिसर में मुस्कुराते हुए नजर आया, जबकि परिजन सजा सुनकर रो पड़े।”

आगे लिखा है- “जैदी से मिलने पहुंची महिला परिजन अदालत के कमरे के बाहर रोती दिखी।”

आईजी ज़हूर ज़ैदी की थ्योरी पर इस पत्रकार ने शुरू में ही उठाए दिए थे सवाल

‘स्टेटहुड, मारो ठुड’ नारे लगते रहे, परमार हिमाचल को पूर्ण राज्य बनवा लाए

  • आज हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर पढ़िए वरिष्ठ बीजेपी नेता मोहिंदर नाथ सोफत द्वारा हिमाचल निर्माता डॉक्टर यशवंत सिंह परमार की जयंती पर लिखा गया आलेख उनके फेसबुक पेज से साभार।

हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय डाँक्टर वाई एस परमार उन दिनों राजनीति मे थे जब राजनीति एक समाज सेवा का माध्यम था न की कोई पेशा। वह एक दूरदर्शी नेता थे। आज जो हिमाचल का स्वरूप है वास्तव मे उन्ही की देन है। इसी लिए उन्हे हिमाचल निर्माता के तौर पर जाना जाता है।

मुझे स्मरण है कि जब वह पूर्ण राज्य की लड़ाई लड़ रहे थे उस समय कर्मचारी अन्दोलन चल रहा था। कर्मचारियों को लगता था कि यदि हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल गया तो हिमाचल का अपना वेतन आयोग होगा इसलिए सारे हिमाचल मे यह नारा गूंज रहा था “स्टेट हूड मारो ठूड”। कर्मचारी अपने से आगे नहीं सोच पा रहे थे।

डॉक्टर परमार की नजर प्रदेश के भविष्य की ओर थी। डा साहिब अति स्वाभिमानी व्यक्ति थे। जब कांग्रेस मे संजय गांधी जी का दौर था और बडे बडे प्रदेशों के मुख्यमंत्री उनके आगे नतमस्तक हो रहे थे। यहां तक खबरें छपी कि एक बडे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तत्कालीन प्रधानमंत्री के सपुत्र और उस समय के यूथ कांग्रेस के बेताज बादशाह की चप्पल उठाने मे भी गुरेज नहीं किया था। परन्तु इस देव भूमि के मुख्यमंत्री और नेता ने अपने पद की गरिमा से कभी समझौता नहीं किया।

उन दिनों यह चर्चा आम थी कि संजय गांधी जी जिनके सत्ता का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा था वह अपने कसौली दौरे के दौरान किसी बात को लेकर डा परमार से नाराज हो गए थे। उनकी नाराजगी की परिणीति हिमाचल मे नेतृत्व परिवर्तन के साथ हुई । परमार जी को दिल्ली बुला का त्याग पत्र मांग लिया गया और श्री रामलाल ठाकुर जी को हिमाचल का मुख्यमंत्री बना दिया गया।

उस समय डा साहिब के पास शिमला मे अपना घर नही था और वह त्यागपत्र दे कर अपने पुशतैनी घर बागथन चले गए। संजय दौर मे मुख्यमंत्री के पद की गरिमा बचाते हुए भले ही उन्होंने अपना मुख्यमंत्री का पद खो दिया हो परन्तु मुख्यमंत्री के पद की गरिमा और हिमाचल का सम्मान बचाने मे सफलता हासिल की थी। वह ऐसे नेता थे कि न उनके पास शिमला मे अपना घर था और न ही अपनी गाड़ी थी हालांकि वह 18 वर्ष तक हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे थे।

मुझे याद है कि डा साहिब बागथन– सोलन बस मे पहली सीट पर बैठ कर आया जाया करते थे।उन दिनों फ्रंट सीट विधायक के लिए सुरक्षित होती थी। आज इस बात पर कोई नौजवान विश्वास करने को तैयार नहीं होगा। आज जब राजनीति सेवा का माध्यम न हो कर व्यपार का माध्यम बन चुका है।

ऐसे मे डा परमार की जीवनी पर आने वाले समय मे विश्वास करना कठिन होगा। उनका स्वभाव, व्यवहार, कार्यशैली और निर्णय सब हिमाचल की संस्कृति से पुरी तरह मेल खाते थे। मेरा ऐसी पुन्य आत्मा को शत-शत नमन।

(2020 को प्रकाशित लेख फिर से शेयर किया गया है)

डॉक्टर परमार न होते आप हिमाचल में नहीं, पंजाब में होते

कांगड़ा में जलधाराओं तक सड़कें बनाकर रेत-बजरी निकाल रहा माफिया

इन हिमाचल डेस्क।। प्रदेश भर में अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त नियमों के बावजूद कई हिस्सों में नियमों को ताक में रखकर खनन किा जा रहा है। कांगड़ा जिले के बैजनाथ, पालमपुर, सुलह और जयसिंहपुर समेत आसपास के इलाक़ों में इस अवैज्ञानिक खनन के कारण पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। द ट्रिब्यून की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि न्यूगल, मोल, आवा और बिनवा नदियों में करीब 100 किलोमीटर की पट्टी पर होने वाले अवैध खनन के कारण हालात ज्यादा गंभीर हैं। ये सभी खड्डें ब्यास नदी की सहायक जलधाराएं हैं।

रिपोर्ट बताती है कि खनन गतिविधियों के कारण सरकारी भूमि पर ग्रीन कवर भी कम हुआ है क्योंकि यहीं से रास्ते बनाकर नदी तक पहुंचा जा रहा है। खनन माफिया ने पेड़ों को काटकर जंगल की जमीन से होते हुए नदियों और खड्डों तक रास्ते बना दिए हैं जिससे हालात गंभीर हो गए हैं।

ट्रिब्यून की रिपोर्ट कहती है कि सरकार की खनन नीति के बावजूद बेधड़क रेत और बजरी निकाली जा रही है। माफिया ने ट्रैक्टर, टिप्पर और भारी भरकम मशीनें (अर्थमूवर) इस काम में लगाई हुई हैं जो दिन-रात चल रही हैं। जब कभी खनन विभाग या पुलिस विभाग छापे मारता है तो कुछ समय के लिए ये काम रोक दिया जाता है मगर बाद में फिर चालू कर दिया जाता है।

हाल के एक वाकये का जिक्र करते हुए बताया गया है कि थुरल में सरकारी कॉलेज के पास खड्ड तक जाने वाली अस्थायी सड़कों को प्रशासन ने नष्ट कर दिया था, मगर इन्हें फिर से बना दिया गया है। भारी हलचल के कारण नदी के किनारे भी प्रभावित हुए हैं। प्रशासन को नाकाम होता देख आसपास के गांवों के लोगों ने कमेटी बनाई है ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

ट्रिब्यून के अनुसार, पालमपुर के डीएफओ संजीव शर्मा ने कहा है कि अवैध माइनिंग पर नजर रखने के लिए टीमें तैनात की गई हैं। खासकर बैजनाथ, जयसिंहपुर और धीरा के लिए ऐसे इंतजाम किए गए हैं। उनका कहना है कि पिछले तीन महीनों में वन विभाग ने जलधारा तक जाने वाली ज्यादातर अवैध सड़कों को नष्ट कर दिया है। वहीं बैजनाथ के डीएसपी अनिल शर्मा ने कहा है कि पुलिस इस मसले पर गंभीर है और दर्जनों लोगों पर आईपीसी की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे भी नजर रखी जाएगी।

मुकेश अग्निहोत्री के हरोली में अवैध खनन से छलनी हो रही हैं पहाड़ियां

डेस्क।। हिमालय की शिवालिक हिल्स में है ऊना का हरोली विधानसभा क्षेत्र, जहां के विधायक मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं। यहां पर अवैध खनन के वीडियो न सिर्फ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, बल्कि द ट्रिब्यून ने इस बाबत एक रिपोर्ट छापी है, जिसमें कहा गया है कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में शिवालिक की पहाड़ियां अवैध खनन से तबाह की जा रही हैं।

सूत्रों के हवाले से अखबार लिखता है कि एक मामले में तो निजी जमीन पर पूरी पहाड़ी को ही समतल किया जा रहा है और भारी मशीनरी इस्तेमाल की जा रही है, जबकि सरकार ने जमीन के मालिक को ऐसा करने की इजाजत नहीं दी है। सरकार ने जेसीबी या पोकलेन मशीन के लिए दो साल तक ढाई लाख रुपये की फीस फिक्स की है लेकिन कई सारी पोकलेन मशीनें सरकार को फीस दिए बिना और भारी मशीनें इस्तेमाल की इजाजत लिए बिना ही इस्तेमाल की जा रही हैं।

सूत्रों के ही हवाले ये यह भी लिखा गया है कि सरकार ने हरोली में सिर्फ छह मीटर तक ही पहाड़ियों की कटिंग करने की इजाजत दी है लेकिन खनन से जुड़े लोगों ने इस सीमा से कहीं ज्यादा खनन कर दिया है। इसके अलावा, इन्वायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट के तहत लगाई गई शर्तों का भी उल्लंघन किया जा रहा है। अखबार यह भी लिखता है कि शिवालिक हिल्स में अवैध माइनिंग में शामिल शख्स पर तो पहले से ही ईडी का मामला चला हुआ है।

इस बारे में उद्योग विभाग के निदेशक यूनुस, जो कि खनन विभाग के भी प्रभारी हैं, कहते हैं कि उन्हें इस मामले की जानकारी है और उन्होंने जांच का आदेश दिया है। ट्रिब्यून के मुताबिक, उन्होंने कहा कि जांच मे माइनिंग से जुड़ी गतिविधियों के सभी पहलुओं का आकलन किया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

सरकार की इजाजत के बिना या नियमों को ताक पर रखकर की जाने वाली खनन गतिविधि अवैध खनन कहलाती है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वहीं, जिला खनन अधिकारी नीरज कांत के हवाले से अखबार लिखता है कि प्रदेश सरकार ने इस मामले में खनन की इजाजत तो दी है मगर भारी मशीनों के इस्तेमाल की इजाजत नहीं है। वह कहते हैं, “मेरे दफ्तर ने भारी मशीनों के इस्तेमाल की इजाजत से जुड़ा मामला प्रदेश मुख्यालय को भेजा है मगर वहां से इजाजत नहीं आई है।”

हरोली विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं मुकेश अग्निहोत्री। मुकेश अग्निहोत्री पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे और इस बार उपमुख्यमंत्री हैं। विपक्ष के नेता रहते हुए अक्सर वह विधानसभा के अंदर और बाहर कई मुद्दों पर आक्रामक रहते थे, जिनमें से एक है- खनन।

वह आए दिन कहते थे- प्रदेश मे माफिया दनदना रहा है। उनकी चिंता थी कि बीजेपी सरकार खनन माफिया और बाकी माफिया पर लगाम नहीं कस पा रही है। उनका ये भी कहना था कि भारी मशीनों और पोकलेन्स की मदद से नदियों के अंदर खनन किया जा रहा है। लेकिन अब वह सत्ता में हैं और उपमुख्यमंत्री जैसे बड़े पद पर हैं। मगर उनके ही विधानसभा क्षेत्र में खनन बेलगाम हो चुका है। हाल ही में उन्होंने खुले मंच से अधिकारियों से कहा था कि खनन, चिट्टा और पेड़ कटान पर लगाम लगाएं।

कृषि मंत्री के विरोध के बीच पारित हुआ लैंड सीलिंग ऐक्ट में संशोधन, 30 एकड़ ज़मीन ट्रांसफर कर पाएंगी संस्थाएं

धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में लैंड सीलिंग ऐक्ट में संशोधन का विधेयक पारित हो गया है। यह संशोधन धार्मिक संस्था राधा स्वामी सत्संग ब्यास की वजह से किया गया है, जो भोटा में अपने अस्पताल को जीएसटी से राहत दिलाने के लिए अपनी ही एक दूसरी संस्था को ट्रांसफर करना चाह रही थी। संस्था का कहना था कि अगर ऐसा नहीं हो पाया तो उसे हमीरपुर के भोटा में अपना अस्पताल बंद करना पड़ेगा।

अब सरकार ने सेक्शन पांच में जो संशोधन किया है, उसके मुताबिक कोई भी कल्याणकारी, धार्मिक या आध्यात्मिक संस्था एक बार 30 एकड़ तक जमीन समान उद्देश्यों वाली संस्था को ट्रांसफर कर सकेगी। इसके लिए सरकार को इजाजत देनी होगी।  अगर बाद में इस जमीन का किसी भी और उद्देश्य के लिए इस्तेमाल हुआ तो जमीन या उस पर बना ढांचा सरकार अपने नियंत्रण में ले लेगी।

यह विधेयक ध्वनि मत से पारित हो गया। हालांकि, बीजेपी के विधायकों का कहना था कि इस मामले में जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह संवेदनशील धारा 118 के प्रावधानों को कमजोर कर सकता है और कई ऐसे रास्ते खुुल सकते हैं जिससे हिमाचल की जमीनों का दुरुपयोग हो सकता है।  बीजेपी विधायकों ने इसे विचार के लिए सिलेक्ट कमेटी को भेजने का प्रस्ताव रखा मगर सरकार ने इसे खारिज कर दिया।

कांग्रेस के विधायकों ने इसे पारित किया, जबकि बीजेपी विधायकों ने चुप्पी साधे रखी यानी मतदान में हिस्सा नहीं लिया। बाद में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी को भी इसका समर्थन करना चाहिए था।

ऐसा नहीं है कि सत्ता पक्ष के सभी विधायक इस विधेयक के पक्ष में थे। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए डर जताया कि इस संशोधन से कोई ऐसा द्वार न खुल जाए, जिससे हिमाचल की जमीनों पर संकट आ जाए।  वहीं, इस बिल को पेश करने वाले राजस्व मंत्री जगत नेगी ने कहा कि राधा स्वामी ही नहीं, बल्कि और कल्याणकारी, धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाएं भी 30 एकड़ तक जमीन एक बार ट्रांसफर कर पाएगी।

हिमाचल में सरकार की इजाजत के बिना कर्मचारियों को गिरफ्तार नहीं कर पाएगी पुलिस

धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हिमाचल प्रदेश पुलिस (संशोधन) विधेयक 2024 पारित हो गया है। इसके साथ ही किसी भी सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार करने से पहले सरकार की इजाजत लेना जरूरी बना दिया गया है।

इस कानून की धारा 65 में बदलाव करते हुए कहा गया है कि कोई भी पुलिस अधिकारी किसी सरकारी कर्मचारी को बतौर जन सेवक की जा रही ड्यूटी के दौरान किए गए किसी कार्य के लिए सरकार से इजाजत लिए बगैर गिरफ्तार नहीं करेगा।

इस विधेयक को बुधवार को सदन में पेश किया गया था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल सरकार का इरादा भारतीय न्याय संहिता के अधिकार क्षेत्र में दखल का नहीं है। उन्होंने कहा कि विजिलेंस ब्यूरो और पुलिस पहले की ही तरह घूसखोरी जैसे मामलों में कार्रवाई करती रहेगी।

इससे पहले बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा और त्रिलोक जम्वाल ने इस संशोधन को लेकर चिंताएं जताते हुए कहा था कि सरकार इसका दुरुपयोग कर सकती है। उन्होंने कहा कि ये उन लोगों को बचाने की कोशिश है, जो घूस लेते हैं। जम्वाल ने कहा कि ये भारतीय न्याय संहिता की धारा 35 में दखल का मामला है और सरकार को इस विधेयक को तुरंत वापस लेना चाहिए।

इसपर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपक्ष बिना वजह ही इस विधेयक को लेकर आशंकाएं जता रहा है। उनका कहना था कि यह विधेयक इसलिए लाया गया ताकि मौजूदा सिस्टम में जो खामियां हैं, उन्हें दूर किया जा सके।

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की नई बिल्डिंग प्राइवेट कॉलेज को देने पर उठे सवाल

मंडी।। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के लिए सुंदरनगर में बनी एक नई इमारत को एक निजी कॉलेज को देने के लिए सुक्खू सरकार आलोचनाओं के घेरे में आ गई है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत बनी इस इमारत को सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज को दे दिया गया है। कई स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि किस आधार पर यह फैसला लिया गया।

दो दिसंबर को हायर एजुकेशन के निदेशालय ने इस बाबत आदेश जारी किया था। हायर एजुकेशन के डायरेक्टर अमरजीत शर्मा ने कहा कि सरकार के स्तर पर यह फैसला हुआ है।  उनका कहना है कि इससे क्षेत्र के लोगों और छात्रों को ही फायदा होगा, क्योंकि कई साल से इमारत खाली पड़ी थी।

हालांकि, कई नागरिक संगठन इसका विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी शुरुआती चरण में है, कांग्रेस सरकार ने आते ही उसका दायरा सीमित कर दिया और अब इमारत को प्राइवेट संस्थान को दे दिया। जबकि जरूरत है कि इस यूनिवर्सिटी को और मजबूत किया जाए।

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ललित कुमार अवस्थी ने भी इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार को इस संबंध में रिक्वेस्ट करेंगे कि इस फैसले की समीक्षा करें।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। इससे पहले यूनिवर्सिटी का दायरा पांच जिलों से घटाकर तीन जिलों तक कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस फैसले की समीक्षा करनी चाहिए और यूनिवर्सिटी को मजबूत करना चाहिए।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का कहना है कि जनता की ओर से मांग की जा रही थी कि इस बिल्डिंग को एमएलएसएम कॉलेज को दे दिया जाए, जो कि इलाके का पुराना और प्रमुख संस्थान है, ऐसे में जनहित में सरकार ने यह फैसला लिया है।

सीरिया में विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क को घेरा, अब क्या करेंगे ईरान के दोस्त और इसराइल के ‘दुश्मन’ बशर अल असद

सीरिया।। कई सालों से गृहयुुद्ध की मार झेल रहे सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की सत्ता संकट में है। विद्रोही गुट पिछले कुछ दिनों से अचानक असद की सेना पर हावी पड़े हैं। कई अहम शहरों पर कब्जा करने के बाद उन्होंने वे दमिश्क के पास पहुंच गए हैं।

एक ही हफ़्ते के अंदर हालात इतने बदल गए कि सीरिया के सहयोगी देश ईरान और रूस तक को अपने कदम पीछे खींचने पड़े हैं। अल जजीरा पर प्रकाशित ताजा अपडेट्स बताते हैं कि दरा शहर पर भी विद्रोहियों का कब्जा हो गया है।

विद्रोहियों की कमांडर हसन अब्दुल ग़नी ने कहा है कि होम्स शहर के पास सेना के कैंपों पर उनके लड़ाकों ने कब्जा कर लिया है। वहीं, इराक और सीरिया के सीमाई इलाक़े पर अल काइम शहर के मेयर ने कहा है कि यहां से 2000 सीरियाई सैनिकों ने इराक में भागकर शरण ली है।

सीरियाई सरकार ने ऐसी खबरों को गलत बताया है कि राष्ट्रपति बशर अल असद दमिश्क छोड़कर कहीं और चले गए हैं।

बीबीसी के अनुसार, सीरिया की मदद कर रहे ईरान के रेवल्यूशनरी गार्ड और रूस के नेवल दस्ते भी पीछे हट गए हैं। साथ ही यूएन ने अपने अतिरिक्त स्टाफ़ को कहीं और भेजना शुरू कर दिया है। जमीन पर जरूरी स्टाफ ही मौजूद रहेगा।

इस बीच ब्रिटेन ने चेताया है कि अगर सीरिया और रूस ने विद्रोही लड़ाकों के खिलाफ जंग में केमिकल वेपन इस्तेमाल किए तो ये सीमाओं का उल्लंघन होगा और फिर उनके खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे।

इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन ने उम्मीद जताई है कि सीरिया में शांति हो। उनके साथ ईरान और रूस ने भी कहा है कि ये संघर्ष तुरंत रुकना चाहिए।

इस जंग में अगर बशर अल असद की सेना की हार होती है तो यह रूस और ईरान के लिए बड़ा झटका होगा। वहीं इसराइल के लिए यह एक तरह से राहत देने वाली बात हो सकती है, क्योंकि ईरान के साथ असद की करीबियों के कारण सीरिया भी उसके लिए तनाव का एक कारण था।

सुबह तक स्पष्ट होगा कि सीरिया की राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों का कब्जा होगा या नहीं।