बरसात में ये तबाही कुदरत की नहीं, इंसान की फितरत की देन है

इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण नाले, खड्डें और नदियां पानी से लबालब भरी हैं और कुछ जगहों पर तो पानी किनारों से निकलकर आसपास के रिहायशी इलाकों में घुस गया है। पानी की इन प्राकृतिक धाराओं के किनारे बसे लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उनके लिए है जिनके घर या दफ्तर आदि खड्डों या नदियों के किनारे की खाली पड़ी जमीन पर बने हैं।

यह बिना प्लानिंग पानी की धाराओं के किनारे बस जाना या अन्य कई तरह के निर्माण करना खतरनाक हो सकता है। कुदरत का कोई भरोसा नहीं है। 2004 में सतलुज ने हिमाचल में तबाही मचाई थी और 2013 में उत्तराखंड में जानमाल का नुकसान ज्यादा हुआ था। बेशक कुछ मौकों पर बादल फटने या प्राकृतिक कारणों से पानी का रुख मुड़ने के कारण तबाही मचती है लेकिन अक्सर नुकसान नालों, खड्डों और नदियों के किनारे तक बस गए इलाकों में होता है।

पालमपुर की न्यूगल खड्ड ने फिर दिखाया रौद्र रूपसुबह से जारी है भारी बरसातबरसात के चलते नदी-नाले पूरे सबाब परपालमपुर की न्यूगल खड्ड ने फिर दिखाया रौद्र रूपसुबह 4 बजे से पूरे उफ़ान पर है न्यूगल खड्डबीते साल सौरभ वन विहार को लील गई थी ये खड्डकरोड़ों की लागत से बनाया गया गए वन विहार हो गया था तहस-नहस

The Himachal Newsroom ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶನಿವಾರ, ಆಗಸ್ಟ್ 17, 2019

ऐसे में बिना प्लैनिंग हिमाचल में जगह जगह नदी-नालों के किनारे बने घरों, मंदिरों, दफ्तरों, स्कूलों और अन्य इमारतों आदि के ऊपर हमेशा खतरा रहेगा। जरूरी है कि सरकार इस ओर ध्यान दे और किसी को भी पानी के करीब कोई स्थायी निर्माण न करने दें। वरना सरकारी यानी आपकी जेब से गए पैसे की बर्बादी तो ये है ही, किसी दिन बड़े हादसे को भी न्योता देगा।

इस संबंध में हम मंडी से संबंध रखने वाले आदर्श राठौर के फेसबुक पेज से उनके शब्दों को आगे लेख के रूप में प्रकाशित कर रहे हैं। पढ़ें: 

कोई बादल फटने को दोष दे रहा है तो कोई सरकार की लापरवाही को। मगर कोई ये मानने और बोलने को तैयार नहीं है कि पहाड़ी इलाकों में तबाही जलधाराओं में उफान के कारण नहीं बल्कि इंसान के लालच की सीमाएं पार होने के कारण मच रही है। यह कुदरत की नहीं, इंसानी फितरत की देन है। यह जलवायु परिवर्तन ही नहीं, भावना परिवर्तन की भी मार है।

बरसात में आपको कोई पुराना कच्चा मकान नदी या नाले में डूबता नहीं मिलेगा। सब नए मकान पानी में डूब रहे होंगे जो उन्होंने उस खाली जगह पर बनाए हैं जहां उनके पूर्वज या तो खेती करते थे या फिर यूं ही उन्होंने जमीन खाली छोड़ी हुई थी। कभी सोचा कि उन्होंने क्यों यहां मकान नहीं बनाया था? दरअसल हमारे पूर्वज इस बात को समझते थे कि पहाड़ी नदी-नालों के करीब बसना खतरनाक हो सकता है। इसलिए उन्हें दूर-दूर पहाड़ों की चोटियों पर जाकर बसना मंजूर था मगर जलधाराओं से उन्होंने दूरी बनाकर रखी। हम उनसे ज्यादा विकसित और शिक्षित हैं मगर खड्डों और नदी-नालों में घुसने को बेताब हैं।

हिमाचल के कांगड़ा जिले में भारी बारिश जलधाराएं उफान पर

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के कई इलाकों में भारी बारिश। बनेर खड्ड समेत कई नदियां, खड्डें और नाले उफान पर। चामुंडा माता मंदिर परिसर में घुसा पानी। देखें, सुबह कैसे थे हालात।

In Himachal ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶನಿವಾರ, ಆಗಸ್ಟ್ 17, 2019

पालमपुर में न्यूगल खड्ड लगातार दूसरे साल सौरभ वन विहार में विहार कर रही है। पिछले साल जब सौरभ वन विहार को नुकसान पहुंचा था, तब मैंने लिखा था कि खड्डों और नदियों के इलाके में किसी भी तरह का निर्माण बेवकूफी है। मगर एक मंत्री जी ने लाखों लगाकर फिर से वहीं सौरभ वन विहार बनाने का ऐलान किया था। उसके बाद बड़ी रकम खर्च भी हुई थी मगर इस साल फिर सब बह गया।

पूरे हिमाचल में जलधाराओं के बीच या एकदम किनारे पर कहीं घर बने हैं, कहीं दुकानें, कहीं सरकारी दफ्तर, कहीं कॉलोनियां तो कहीं फैक्ट्रियां। कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, चम्बा, शिमला; कौन सी जगह ऐसी है जहां किसी ने गांव के नाले का रुख न मोड़ा हो? कौन सा जिला ऐसा है जहां किसी खड्ड में कोई सरकारी इमारत न बनी हो? नदी किनारे का कौन सा शहर ऐसा है जहां कई मकानों के पिलर नदी की तलहटी से न उठे हों?

अगर खड्डें और नदी-नाले 15-20 साल में रास्ता नहीं बदल रहे तो इसका मतलब यह नहीं कि आप उनके इलाके में घुसपैठ कर दें। आज से 5 करोड़ साल पहले हिमालय पर्वत बना था। ये नदी-नाले तब से नहीं तो कम से कम कुछ लाख सालों से तो यहां बह ही रहे हैं। सोचिए, अब तक कितनी बार इन्होंने रास्ता बदला होगा। इसलिए सूख चुके नदी-नालों के नजदीक की भी कोई जगह सुरक्षित नहीं मानी जा सकती।

देखते ही देखते ब्यास में बह गया कुल्लू की नग्गर तहसील के पलचान का गवर्नमेंट हाई स्कूल।

In Himachal ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶನಿವಾರ, ಆಗಸ್ಟ್ 17, 2019

बहरहाल, शुक्र मनाइए कि आप मैदान नहीं पहाड़ में रहते हैं जहां बारिश का पानी ठहरता नहीं। यह नालों और खड्डों के सहारे लगातार निचले इलाके की ओर बहते-बहते नदियों तक पहुंच जाता है। कुदरत ने खुद पानी के लिए ऐसे रास्ते बनाए हैं कि यह अचानक आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता। लेकिन आप ‘आ बैल मुझे मार’ की तर्ज पर पानी के इन रास्तों को ही रोक देंगे तो फिर नुकसान के लिए भी आप खुद ही जिम्मेदार होंगे। याद रखें कि नदी-नाले पानी के बहने के लिए हैं, इंसान के रहने के लिए नहीं।”

(अगर आप भी हिमाचल प्रदेश से जुड़े विषयों पर कोई लेख भेजना चाहते हैं तो हमें inhimachal.in @ gmail.com पर भेजें)

SHARE